You are currently viewing 03 September 2021 Current Affair

विश्व नारियल दिवस: 02 सितंबर

2009 से हर साल 02 सितंबर को विश्व नारियल दिवस मनाया जाता है। यह इस उष्णकटिबंधीय फल को बढ़ावा देने और इसके स्वास्थ्य लाभों के बारे में जागरूकता लाने के लिए मनाया जाता है। विश्व नारियल दिवस 2021 का विषय ‘कोविड-19 महामारी और उससे परे एक सुरक्षित समावेशी लचीला और टिकाऊ नारियल समुदाय का निर्माण’ है। डब्ल्यूसीडी एशियाई प्रशांत नारियल समुदाय के गठन का भी स्मरण करता है, जिसका उद्देश्य नारियल उद्योग की सभी गतिविधियों को बढ़ावा देना, समन्वय और सामंजस्य स्थापित करना है।

क्यूबा क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता देने वाला दूसरा देश बना

अल सल्वाडोर के बाद क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता देने वाला दूसरा देश क्यूबा बन गया है। क्यूबा का केन्द्रीय बैंक इसके लिए नियम निर्धारित करेगा। अल सल्वाडोर अपने विदेशी नागरिकों को क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से देश में पैसा भेजने के लिए मान्यता प्रदान कर चुका है।

भारतीय सेना ZAPAD 2021 अभ्यास में हिस्सा लेगी

भारतीय सेना की टुकड़ी दो सप्ताह के बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास ‘ZAPAD 2021’ में भाग लेगी। यह अभ्यास 3 सितंबर से रूस के निज़नी में शुरू होगा। आतंकवाद विरोधी सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह अभ्यास किया जाएगा। ZAPAD 2021 का आयोजन 13 दिनों तक किया जायेगा। यह 3 सितंबर से 16 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। इस अभ्यास में एक दर्जन से अधिक देश हिस्सा लेंगे। चीन और पाकिस्तान के भी पर्यवेक्षक के रूप में अभ्यास में शामिल होने की उम्मीद है।
1 सितंबर, 2020 को KAZIND-21 नामक एक अलग अभ्यास भी शुरू हुआ। यह भारत और कजाकिस्तान की सेनाओं के बीच 13 दिवसीय सैन्य अभ्यास है। इसकी शुरुआत नोड आइशा बीबी, कजाकिस्तान में हुई। इस वर्ष दोनों सेनाओं के बीच इस वार्षिक द्विपक्षीय अभ्यास के पांचवें संस्करण को आयोजित किया गया। इस अभ्यास में भारतीय सेना की बिहार रेजीमेंट के 90 जवान भाग ले रहे हैं।

असम सरकार का बड़ा फैसला, राजीव गांधी राष्ट्रीय पार्क का नाम होगा ओरंग राष्ट्रीय उद्यान

राज्य सरकार का दावा है कि नाम बदलने के लिए कई संगठनों द्वारा राज्य सरकार से संपर्क करने के बाद यह निर्णय लिया गया है। हिमंत बिस्वा सरकार ने यह फैसला टी ट्राइब्स कम्युनिटी की तरफ से उठाई गई मांग के 48 घंटे के भीतर लिया है। ओरंग राष्ट्रीय उद्यान देश का एक राष्ट्रीय उद्यान है, जो असम के दरांग और सोनितपुर जिलों में ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी तट पर स्थित है। इसमें 79.28 वर्ग किमी क्षेत्र शामिल है। इसे साल 1985 में एक अभयारण्य के रूप में स्थापित किया गया था और 13 अप्रैल 1999 को एक राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था।

बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन

बिग बॉस 13 के विजेता अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है। वह हम्प्टी शर्मा के दुल्हनिया (Humpty Sharma Ke Dulhania) जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। अभिनेता की आखिरी स्क्रीन आउटिंग एकता कपूर का लोकप्रिय शो ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3’ था जिसमें उन्होंने अगस्त्य (Agastya) की भूमिका निभाई थी। उन्हें “बालिका वधू” और “दिल से दिल तक” जैसे दैनिक धारावाहिकों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। वह झलक दिखला जा 6″, “फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी” और “बिग बॉस 13” जैसे रियलिटी शो में अपने अभिनय के लिए भी लोकप्रिय हैं।

अवनी राजस्थान में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की ब्रांड एम्बेसेडर

टोक्यो पैरालिंपिक में शूटिंंग में स्वर्ण जीतने वाली जयपुर की अवनी लेखरा को राज्य सरकार के महिला बाल विकास विभाग ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का ब्रांड एम्बेसेडर मनोनीत किया है। मंत्री ममता भूपेश ने कहा- मेहनत और लगन से अवनी ने ऐतिहासिक विजय हासिल की है।

पंजाब सरकार ने ‘Innovation Mission Punjab’ (IMPunjab) लांच किया

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने 1 सितंबर, 2021 को ‘Innovation Mission Punjab’ (IMPunjab) की शुरुआत की। IMPunjab एक सार्वजनिक-निजी भागीदारी मिशन है जो वैश्विक निवेशकों और विशेषज्ञों को स्टार्ट-अप को उत्प्रेरित करने के लिए लाएगा। यह मिशन पंजाब की विकास क्षमता को बढ़ावा देगा और रोजगार पैदा करने और निवेश आमंत्रित करने के माध्यम से एक संपन्न अर्थव्यवस्था का निर्माण करेगा।
यह निवेश, परामर्श और बाजार पहुंच को आकर्षित करने के लिए एम्बेसडर और भागीदारों का एक वैश्विक पूल भी जुटाएगा। यह पंजाबी डायस्पोरा की ताकत का लाभ उठाएगा और उन्हें महिलाओं के बीच उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्रित कार्यक्रम चलाने के अलावा पंजाब की नई विकास कहानी में भाग लेने की अनुमति देगा। यह मिशन इन्क्यूबेटरों, शिक्षाविदों, निवेशकों, स्टार्टअप्स, प्रगतिशील किसानों, सरकार, खिलाड़ियों, मीडिया, उद्योग और कॉरपोरेट जैसे सभी हितधारकों को एकजुट करके विकास को मजबूत करने की दिशा में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा। यह एक अनूठी ‘सार्वजनिक-निजी भागीदारी परियोजना’ है जिसे निजी क्षेत्र और एक मजबूत सरकारी समर्थन द्वारा चैंपियन बनाया जाएगा।

पूर्व राज्यसभा सांसद और पत्रकार चंदन मित्रा का निधन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने दुख जताया है। चंदन मित्रा बीजेपी के कोटे से राज्यसभा पहुंचे थे, लेकिन साल 2018 में उन्होंने बीजेपी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं। चंदन मित्रा पायोनीर (Pioneer) के एडिटर इन चीफ और मैनेजिंग डायरेक्टर थे। चंदन मित्रा दो बार राज्यसभा सांसद रहे थे। पहली बार वे अगस्त 2003 से अगस्त 2009 तक राज्यसभा सांसद रहे। फिर भारतीय जनता पार्टी ने 2010 में उन्हें मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद बनाया था।

रेमन मैगसेसे पुरस्कार 2021 की घोषणा

रेमन मैगसेसे पुरस्कार 2021 पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की गई है, विजेताओं को औपचारिक रूप से मनीला के रेमन मैगसेसे केंद्र में 28 नवंबर के कार्यक्रम के दौरान मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार पाने वालों में बांग्लादेश की डॉ फिरदौसी कादरी और पाकिस्तान के मुहम्मद अमजद साकिब, साथ ही फिलीपीन मत्स्य पालन और सामुदायिक पर्यावरणविद् रॉबर्टो बैलोन, अमेरिकी नागरिक स्टीवन मुन्सी, जो मानवीय कार्यों के लिए काम करते हैं और शरणार्थियों की मदद करते हैं और खोजी पत्रकारिता के लिए इंडोनेशियाई वॉचडॉक हैं। रेमन मैगसेसे पुरस्कार एशिया का सर्वोच्च सम्मान है और व्यापक रूप से इस क्षेत्र के नोबेल पुरस्कार के समकक्ष माना जाता है। यह तीसरे फिलीपीन राष्ट्रपति की स्मृति और नेतृत्व के उदाहरण का जश्न मनाता है, जिसके नाम पर पुरस्कार का नाम दिया गया है, और हर साल एशिया में व्यक्तियों या संगठनों को दिया जाता है जो उसी निस्वार्थ सेवा को प्रकट करते हैं जिसने दिवंगत और प्रिय फिलिपिनो नेता के जीवन पर शासन किया था।

गूगल-एपल के एप स्टोर का एकाधिकार खत्म करने के लिए पहली बार कानून

अपने एप स्टोर से होने वाली खरीदारी पर कमीशन के रूप में 30% तक मोटी रकम वसूलने वाली ग्लोबल टेक कंपनियों गूगल व एपल पर दक्षिण कोरिया में पहली बार कानूनी लगाम कसने जा रही है। दुनिया में पहली बार दक्षिण कोरिया की संसद ने इससे संबंधित विधेयक पारित किया है। राष्ट्रपति मून जे-इन के दस्तखत के बाद यह बिल कानून बन जाएगा। मालूम हो, गूगल ने कहा था कि उसके सभी एप खुद के बिलिंग सिस्टम का उपयोग करेंगे और सभी इन-एप खरीदारी पर 30% कमीशन लिया जाएगा। दूसरी तिमाही में दुनिया के 75% एप डाउनलोड गूगल के प्ले स्टोर से हुए।

ONE LINER QUESTION ANSWER

राजस्थान की कला एवं संस्कृति

राजस्थान का सामान्य ज्ञान

Latest Govt Job

राजस्थान का भूगोल

SUBJECT QUIZ

Current Affairs

Leave a Reply