आइटीबीपी कर्मियों को ऑनलाइन शराब

भारततिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) ने अपने वर्तमान और पूर्व कर्मियों को शराब उपलब्ध कराने के लिए अपनी तरह की पहली ऑनलाइन शराब आपूर्ति प्रणाली शुरू की है। आइटीबीपी भारत-चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालती है। बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आइटीबीपी कर्मी काफी समय से मांग कर रहे थे कि उनके निवास स्थान के नजदीक अच्छी गुणवत्ता की शराब उपलब्ध कराई जाए।

झारखंड के सीएम हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में स्पीच देंगे

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन 20 फरवरी में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के सालाना सम्मेलन में स्पीच देंगे। सीएम कार्यालय के मुताबिक सोरेन आदिवासी अधिकार, सतत विकास, कल्याणकारी नीतियों पर अपनी बात ऑनलाइन रखेंगे। ये इंडिया कॉन्फ्रेंस उत्तरी अमेरिका में छात्रों द्वारा आयोजित सबसे बड़ा सम्मेलन है।

राजस्थान में किसान की तीन बेटियों ने एक साथ तीन अलग-अलग विषयों में हासिल की पीएचडी की डिग्री

कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो मुश्किलें आपका रास्ता नहीं रोक सकतीं। राजस्थान के झुंझुनूं जिले की तीन बहनों ने इस कथन को सच कर दिखाया है। किसान की तीन बेटियों सरिता तिलोतिया, किरण तिलोतिया और अनिता तिलोतिया ने एक साथ, एक ही दिन पीएचडी की डिग्री हासिल की। सरिता 41 साल की हैं। वहीं, किरण 37 और अनिता 35 साल की हैं। इन तीनों को जगदीश प्रसाद झाबरमल टिबरेवाला विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि मिली है। खास बात है कि तीनों बहनों ने अलग-अलग विषयों में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की है। सरिता ने भूगोल, किरण ने रसायन शास्त्र और अनिकता ने एजुकेशन में पीएचडी की डिग्री हासिल की है। यह देश में दूसरा वाकया है, जब एक साथ तीन बहनें डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित की गई हैं। इससे पहले, मध्य प्रदेश की तीनों बहनों अर्चना मिश्रा, अंजना और अंशू ने एक साथ पीएचडी की डिग्री हासिल करके लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया था। सरिता ने कहा, ‘हमारी पढ़ाई में सबसे ज्यादा योगदान हमारे पिता मंगलचंद तिलोतिया का है

दिल्ली में बिना ड्राइवर मेट्रो चली

पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन पर देश की पहली ड्राइवर लेस मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। 37 किमी की मेजेंटा लाइन जनकपुरी पश्चिम से बॉटनिकल गार्डन तक है। कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा।

‘हॉकर’ संस्कृति के महत्तव को यूनेस्को की मान्यता के मायने

यूनेस्को की ओर से हाल ही मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में जो 32 विरासत शामिल की गई हैं, उनमें सिंगापुर का खास आकर्षण मानी जाने वाली स्ट्रीट बाजार संस्कृति का विशेष महत्व है। गौरतलब है कि इस सची में भारत के योग से लेकर जमैका के रेगै संगीत, फिनलैंड की वाष्प स्नान (सॉना) संस्कृति और तुर्की की लुप्त होती सीटी वाली भाषा भी हैं।
सिंगापुर सरकार की विरासत वेबसाइट के अनुसार, हर 10 में से 9 सिंगापुरवासियों का मानना है कि स्ट्रीट हॉकर संस्कृति उनकी राष्ट्रीय पहचान है। इसकी शुरुआत 1800 में हुई, जब सिंगापुर ब्रिटिश साम्राज्य का महत्त्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र बन चुका था।

लद्दाख को मिलेगा मौसम विज्ञान केंद्र

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के मौसम विज्ञान केंद्र का उद्घाटन होगा। केंद्र को राजधानी लेह में स्थापित किया जाएगा। यह केंद्र मौसम के पूर्वानुमान, प्रतिकूल घटनाओं के मामले में चेतावनी जारी करेगा। इसके साथ ही मौसम संबंधी जरूरी कार्यों को अंजाम देगा। केंद्र का उद्घाटन 29 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन करेंगे।

आरसीपी सिंह बने जदयू अध्यक्ष

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह को जद-यू का नया अध्यक्ष चुना गया है। नीतीश की अध्यक्षता में जद-यू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय किया गया। आरसीपी सिंह आइएएस कैडर के सेवानिवृत्त पदाधिकारी हैं। वे लंबे समय से जद-यू से जुड़े हुए हैं। आरसीपी सिंह अध्यक्ष बनने से पहले पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखते थे। अरुणाचल प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम पर सिंह ने कहा, हम दोस्तों के खिलाफ साजिश नहीं रचते हैं और न ही उनको धोखा देते हैं।

48 दिन का होगा हरिद्वार कुम्भ, शाही स्नान के लिए 4 तिथियां तय

कोरोना महामारी के दौर में वर्ष 2021 में होने वाला हरिद्वार का कुम्भ मेला पहला बड़ा धार्मिक आयोजन होगा। मकर संक्रांति (14 जनवरी) से कुम्भ मेले का श्रीगणेश होगा, जो 48 दिनों तक चलेगा। शाही स्नान के लिए चार तिथियां तय की गई हैं। वहीं, प्रमुख स्नान के लिए छह दिन निर्धारित किए गए हैं।
कीविड-19 के खतरे को देखते हुए मेले में प्रवेश से पहले एंटीजन टेस्ट पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा मेले में आने
वाले श्रद्धालुओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बिना रजिस्ट्रेशन के मेले में एंट्री नहीं मिलेगी।
शाही स्नान और प्रमुख स्नान
श्री गंगा सभा ने बताया कि उत्तराखंड सरकार के मुताबिक पहला शाही स्नान 11 मार्च (महाशिवरात्रि) व अंतिम शाही स्नान 27 अप्रैल (चैत्र पूर्णिमा) को होगा। शाही स्नान 12 अप्रैल (सोमवती अमावस्या) व 14 अप्रैल (मेष संक्रांति) को भी होगा। प्रमुख स्नान 14 जनवरी मकर संक्रांति, 11 फरवरी मौनी अमावस्या, 16 फरवरी बसंत पंचमी, 27 फरवरी माघ पूर्णिमा, 13 अप्रैल चैत्र प्रतिपदा व 21 अप्रैल राम नवमी को होंगे।

भारतीय नौसेना हिंद महासागर पर भविष्य में करेगी राज

रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम गार्डनरीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसइ) की ओर से तैयार किए जा रहे अत्याधुनिक स्वदेशी युद्धपोत पानी में भारतीय सामर्थ्य की कहानी बयां प्रोजेक्ट 17 ए के तहत निर्मित रडार की नजरों को धोखा देने में कामयाब रहने वाले तीन युद्धपोतों में से एक आइएनएस हिमगिरि का हाल ही में जलावतरण हुआ है। दो अन्य भी वर्ष 2025 तक तैयार हो जाएंगे।
पहला युद्धपोत 2023 तक
जीआरएसइ में निर्मित इस श्रेणी का पहला युद्धपोत आइएनएस हिमगिरि का जलावतरण भले ही हो गया हो लेकिन इसे कड़ी निगरानी प्रक्रिया के बाद वर्ष 2023 में नौसेना को मिलने की उम्मीद है। अन्य दो वर्ष 2024 और 2025 में सौंपे जाएंगे।

दिल्ली से वाराणसी तक चलेगी बुलेट ट्रेन

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन ने बुलेट ट्रेन के लिए कंसल्टेंट नियुक्त कर दिया है। इधर, वाराणसी से दिल्ली के बीच सर्वे का काम भी शुरू हो गया है। यह दिल्ली से लखनऊ के रास्ते काशी तक जाएगी। इसका कॉरिडोर आगरा एक्सप्रेसवे के समानांतर होगा। दिल्ली से वाराणसी के बीच 14 स्टेशन बनाए जाने का प्रस्ताव है। प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारी की मानें तो पहले सिर्फ 12 स्टेशन बनाए जाने थे, लेकिन कानपुर और न्यू भदोही को इसमें जोड़ा गया है।

START DAILY QUIZ

Leave a Reply