You are currently viewing 14 October 2021 Current Affair

जर्मनी ने दुनिया की पहली सेल्फ-ड्राइविंग ट्रेन लॉन्च की

जर्मन रेल ऑपरेटर, ड्यूश बहन (Deutsche Bahn) और औद्योगिक समूह, सीमेंस (Siemens) ने दुनिया की पहली स्वचालित और चालक रहित ट्रेन शुरू की। सेल्फ-ड्राइविंग ट्रेन को हैम्बर्ग (Hamburg) शहर में लॉन्च किया गया था। इस परियोजना को ‘सीमेंस और ड्यूश बहन (Siemens and Deutsche Bahn)’ द्वारा विकसित किया जा रहा है। इसे “विश्व-प्रथम (world-first)” करार दिया जा रहा है। यह परियोजना हैम्बर्ग की तीव्र शहरी रेल प्रणाली के 60 मिलियन यूरो के आधुनिकीकरण का हिस्सा है। ये स्वचालित ट्रेनें एक किलोमीटर का नया ट्रैक बिछाए बिना विश्वसनीय सेवा प्रदान करेंगी।

टी-20 वर्ल्ड कप : मेंटर धोनी कोई फीस नहीं लेंगे

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के बतौर मेंटर कोई पैसा नहीं लेंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसकी पुष्टि की है। टी20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू हो रहा है।

अमित खरे प्रधानमंत्री के नए सलाहकार नियुक्त

पूर्व सूचना एवं प्रसारण तथा उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है। वह 30 सितंबर को उच्च शिक्षा सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। 1985 बैच के झारखंड कैडर के अधिकारी खरे का कार्यकाल दो साल का होगा। खरे ने ही चारा घोटाले का पर्दाफाश किया था।

कोवैक्सीन अब 2 साल से बड़े बच्चों को भी लगेगी

केंद्र की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने 2 से 18 साल तक बच्चों के लिए वैक्सीन मंजूर कर दी है। कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने बच्चों पर ट्रायल के नतीजे केंद्र को सौंपे थे। एक्सपर्ट कमेटी ने विश्लेषण के बाद पाया कि बच्चों को कोवैक्सीन से गंभीर खतरा नहीं है। इसलिए, कंपनी बच्चों के लिए वैक्सीन की ब्रांडिंग कर सकती है। यह वही वैक्सीन है, जो अभी वयस्कों को लग रही है। बच्चों को वैक्सीन कब से लगनी शुरू होगी, इस बारे में कंपनी या सरकार ने अभी कोई तारीख तय नहीं की है। लेकिन, कंपनी मानकर चल रही है कि दिवाली से पहले बच्चों को टीके लगने शुरू हो जाएंगे। कोवैक्सीन बच्चों के लिए मंजूर की गई देश की दूसरी वैक्सीन है। जायडस कैडिला की वैक्सीन डायकोव-डी को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।

एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर्स ने बनाया गजराज फॉर्मेशन, ये पहाड़ों के पीछे के दुश्मन की हर चार नाकाम कर देते हैं

भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर बेड़े ने लेह (लद्दाख) की एयर स्ट्रिप पर रोटरी विंग एयरक्राफ्ट का गजराज फॉर्मेशन बनाया। इसमें एमआई-26 और चेतक को छोड़कर सभी हेलीकॉप्टर्स शामिल हुए। जानिए किस हेलीकॉप्टर की क्या खासियत है।
(1) सीएएच-47 एफ चिनूक : कुल 15, अमेरिका से खरीदे। डिजिटल कॉकपिट मैनेजमेंट से लैस, 10 टन तक सैन्य वाहन ढोने में सक्षम। पहाड़ी क्षेत्रों और बचाव अभियान में विशेष इसकी भूमिका।
(2) एमआई 17 वी-5 : कुल 80, रूस से खरीदे। बचाव अभियान में कारगर। नाइट विजन यंत्र मौजूद। मिसाइल, रॉकेट से लैस। देश में प्रधानमंत्री की आवाजाही में इस्तेमाल होता है।
(3) एएच-64 अपाचे : कुल 22, अमेरिका से खरीदे। चीन सीमा के लिए सर्वश्रेष्ठ, हवा में मार करने वाली, एंटीटैंक मिसाइल से लैस। रात और हर मौसम में उड़ सकता है ये हेलीकॉप्टर।
(4) चीता/लामा : देश में बने। आर्मी-एयरफोर्स के ऊंचाई वाले ऑपरेशन के लिए उपयोगी। ट्रेनिंग, ट्रांसपोर्ट और घायलों को ले जाने में इस्तेमाल। 4 मिनट में एक किमी की ऊंचाई छू लेते हैं।

कुमार पाल गौतम को जेसीटीएसएल का चार्ज

जेसीटीएसएल की एमडी डॉ. प्रतिभा सिंह के चुनाव ड्यूटी पर जाने के बाद अब एमडी का चार्ज आईएएस कुमार पाल गौतम को दिया गया है। गौतम के पास एमडी का चार्ज 30 अक्टूबर तक रहेगा। इस दौरान फाइलों का काम गौतम के माध्यम से ही निपटाया जाएगा। गौतम के सामने अब 21 व 22 अक्टूबर को जेसीटीएसएल कर्मचारियों की हड़ताल को समाप्त करना बड़ी चुनौती है।

केपी वर्मा जयपुर डिस्कॉम के टेक्निकल डायरेक्टर बने

ऊर्जा विभाग ने प्रदेश की सरकारी बिजली कंपनियों में डायरेक्टर की नियुक्ति की है। जयपुर डिस्कॉम में टेक्निकल डायरेक्टर केपी वर्मा को लगाया है। वर्मा पहले जोधपुर डिस्कॉम में डायरेक्टर रह चुके है तथा अजमेर डिस्कॉम के चीफ इंजीनियर है। वहीं राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम में रजनीश कुमार सोरेल को डायरेक्टर (प्रोजेक्ट) नियुक्त किया है। रिटायर्ड चीफ इंजीनियर नरेंद्र सुवालका को राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम में डायरेक्टर (ऑपरेशन), पीएस सक्सेना को राजस्थान ऊर्जा विकास निगम में डायरेक्टर (पावर ट्रेडिंग) और एनएस निर्वाण को राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम (आरआरईसी) में डायरेक्टर (टेक्निकल) लगाया है। सभी डायरेक्टर को एक साथ के लिए नियुक्ति दी गई है।

कुंभलगढ़ में 30 साल बाद दिखा लुप्तप्रायः काराकल

कुंभलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में लुप्त वन्यजीव काराकल तीन दशक के बाद नजर आया है। यह दूसरी जंगली बिल्ली है, जो चीतों के बाद विलुप्त होने के कगार पर है। मध्यम आकार की जंगली बिल्ली की उपस्थिति अभयारण्य से लगभग डेढ़ किमी दूर स्थित एक बीजापुर रिसोर्ट में देखी गई।

मोराबिटी 7वीं बार मैराथन डेस सैबल्स विजेता, 48 डिग्री तापमान में रेगिस्तान में 251 किमी की रेस

मोरक्को के रचिद एल मोराबिटी मैराथन डेस सैबल्स के 35वें संस्करण के विजेता बने। 251 किमी की 5 स्टेज की रेस को मोराबिटी ने 21 घंटे 17 मिनट और 32 सेकंड में पूरा किया। 39 साल के मोराबिटी सातवीं बार इस रेस के चैंपियन बने। उनके छोटे भाई मोहम्मद दूसरे और फ्रांस के मेरिले रोबर्ट तीसरे स्थान पर रहे। मैराथन डेस सैबल्स का आयोजन सहारा रेगिस्तान में होता है। यह धरती की सबसे मुश्किल फुट रेस है। रेस के दौरान दोपहर में तापमान 48 डिग्री तक पहुंच जाता है। महिला इवेंट में मोरक्को की ही एजिजा राजी विजेता बनीं।

रैंकिंगः शेफाली वर्मा से छिना दुनिया की नंबर-1 टी20 बल्लेबाज का ताज

भारतीय महिला टीम की ओपनर शेफाली वर्मा टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गई हैं। जारी रैंकिंग में शेफाली को एक स्थान का नुकसान हुआ। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी 754 अंक के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई हैं। मूनी ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में 34 और 61 रनों की पारी खेली थी। शेफाली ने सिर्फ 22 रन बनाए थे। वहीं, स्मृति 709 अंक के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। भारतीय गेंदबाज दीप्ति एक स्थान के फायदे का साथ 5वें पर आ गई हैं।
टी20 के टॉप-5 महिला खिलाड़ी
बल्लेबाजी
रैंक नाम देश अंक
1 बेथ मूनी ऑस्ट्रेलिया 754
2 शेफाली वर्मा भारत 726
3 स्मृति मंधाना भारत 709
4 मैग लैंनिंग ऑस्ट्रेलिया 698
5 सोफी डेविने ऑस्ट्रेलिया 692
गेंदबाजी
रैंक नाम देश अंक
1 एक्लेस्टोन इंग्लैंड 771
2 साराग्लेन इंग्लैंड 744
3 इस्माइल द. अफ्रीका 718
4 मेगनशट ऑस्ट्रेलिया 699
5 दीप्ति शर्मा भारत 685

ONE LINER QUESTION ANSWER

राजस्थान की कला एवं संस्कृति

राजस्थान का सामान्य ज्ञान

Latest Govt Job

राजस्थान का भूगोल

SUBJECT QUIZ

Current Affairs

Leave a Reply