तमिलनाडु की ‘कन्याकुमारी लौंग’ को मिला जीआई टैग

तमिलनाडु में कन्याकुमारी जिले की पहाड़ियों में उगाए जाने वाले अनोखे लौंग के मसाले को ‘कन्याकुमारी लौंग (Kanyakumari clove)’ के रूप में भौगोलिक संकेत (जीआई) से सम्मानित किया गया है। भारत में लौंग का कुल उत्पादन 1,100 मीट्रिक टन है और इसमें से 1,000 मीट्रिक टन हर साल तमिलनाडु में पैदा होता है जबकि 750 मीट्रिक टन लौंग का उत्पादन अकेले कन्याकुमारी जिले में होता है। इसके अलावा, पारंपरिक डाई-पेंटेड आलंकारिक और पैटर्न वाले कपड़े को करुप्पुर कलमकारी (Karuppur kalamkari) पेंटिंग कहा जाता है और तमिलनाडु से कल्लाकुरिची (Kallakurichi) की लकड़ी की नक्काशी को भी जीआई टैग प्राप्त हुआ है।
अदानी समूह ने जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का प्रबंधन संभाला

गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अदानी समूह ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India – AAI) से जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की जिम्मेदारी संभाली है। हवाई अड्डे को भारत सरकार द्वारा 50 वर्षों की अवधि के लिए समूह को पट्टे पर दिया गया है। पिछले दो महीनों से अदाणी समूह के अधिकारी हवाईअड्डे पर परिचालन की निगरानी कर रहे हैं। हवाईअड्डा निदेशक जे एस बल्हारा (J S Balhara) ने अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में मुख्य हवाईअड्डा अधिकारी अदाणी जयपुर इंटरनेशनल लिमिटेड विष्णु झा (Vishnu Jha) को हवाईअड्डे की सांकेतिक चाबी सौंपी।
जयपुर हवाई अड्डे के बारे में:
जयपुर हवाई अड्डा दैनिक निर्धारित उड़ान संचालन में भारत का 11 वां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। सांगानेर (Sanganer) के दक्षिणी उपनगर में स्थित, हवाई अड्डे को 29 दिसंबर 2005 को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा दिया गया था। सिविल एप्रन में 14 विमान बैठ सकते हैं और नया टर्मिनल भवन एक बार में 1,000 यात्रियों को संभाल सकता है।
अब्दुलहामिद कुरैशी बने राजस्थान के नये मुख्य न्यायाधीश
राज्यपाल कलराज मिश्र राजभवन में राजस्थान हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश अकील अब्दुलहामिद कुरैशी को शपथ दिलाएंगे।. वहीं निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत माहांती नई जिम्मेदारी संभालने त्रिपुरा रवाना हो गए। इस बीच राजस्थान हाईकोर्ट में 5 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति हो गई और न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा का पटना हाईकोर्ट तबादला हो गया। लंबे समय से न्यायाधीशों की कमी से जूझ रहे राजस्थान हाईकोर्ट को नई नियुक्तियों से राहत मिली है। केन्द्रीय विधि व न्याय मंत्रालय ने राजस्थान हाईकोर्ट में 5 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी। नए न्यायाधीशों की शपथ इसी सप्ताह हो सकती है।
डेविड, जोशुआ और गुइडो ने जीता अर्थशास्त्र का नोबेल
अमरीका के तीन अर्थशास्त्रियों डेविड कार्ड, जोशुआ डी. एंग्रिस्ट और गुइडो इम्बेंस को इस साल का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। अनापेक्षित या प्राकृतिक प्रयोगों से निष्कर्ष निकालने पर काम करने के लिए उनका चयन किया गया। तीनों ने अर्थशास्त्र में अनुभवजन्य कार्य को पूरी तरह बदल दिया है। डेविड कैलिफोर्निया विवि, जोशुआ मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और गुइडो स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से जुड़े हुए हैं।
राजस्थान ने चार वर्ष बाद जीता रजत
राजस्थान ने हैदराबाद (तेलंगाना) में संपन्न हुई 37वीं सब जूनियर बालक राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीत चार साल का सूखा खत्म किया। प्रतियोगिता का खिताब में मेज़बान तेलंगाना ने जीता, जबकि उत्तर प्रदेश व आंध्र प्रदेश संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।
राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ के मानद सचिव यश प्रताप सिंह ने बताया कि फाइनल में तेलंगाना ने राजस्थान को संघर्षपूर्ण मुक़ाबले में 29-26 (17-14) से हराया। वर्तमान कोच प्रियदीप सिंह की कोचिंग में टीम राजस्थान ने 2017 में भी हिसार (हरियाणा) में राष्ट्रीय टूर्नामेंट में कांस्य जीता था। राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष हरीश धनदेव ने टीम की जीत पर खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों व स्पोर्ट स्टॉफ के साथ-साथ राज्य हैंडबॉल संघ के पदाधिकारियों को भी बधाई दी तथा टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।
संदीप और हीथर नाइट को प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड
नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने और इंग्लैंड की महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट ने आइसीसी के सितंबर के प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता है। लामिछाने ने एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले अमरीका के बल्लेबाज जसकरण मल्होत्रा को पीछे छोड़ा। वहीं, हीथर नाइट ने हमवतन चार्ली डीन और दक्षिण अफ्रीका की लिजेलली को पछाड़ा।
80 अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले पहले फुटबॉलर बने मेसी
अर्जेंटीना ने विश्व कप क्वालीफायर मैच में उरुग्वे को 3-0 से मात दी। कप्तान लियोनल मेसी ने 38वें मिनट में गोल दागा। यह उनके करियर का 80वां गोल था और वह सर्वाधिक गोल करने वाले दक्षिण अमरीकी खिलाड़ी बन गए।
स्पूतनिक लाइट के निर्यात को मंजूरी
केंद्र ने भारत में निर्मित रूस की सिंगल डोज कोविड वैक्सीन स्पूतनिक लाइट के निर्यात की मंजूरी दे दी है। इसे भारत में अभी आपात इस्तेमाल की मंजूरी नहीं मिली है। भारतीय दवा कंपनी हेटेरोबायोफार्मा को स्पूतनिक लाइट की 40 लाख डोज निर्यात करने की अनुमति मिली है। रूस के राजदूत ने इसे रूस में निर्यात की अनुमति देने का आग्रह किया था।
177 वैगन वाली लंबी मालगाड़ी शुरू
दक्षिणमध्य रेलवे में पहली बार लंबी दूरी की दो बड़ी मालगाड़ियां ‘त्रिशूल’ और ‘गरुड़’ शुरू हुई हैं। ‘त्रिशूल’ में 177 वैगन लगाए हैं। यह विजयवाड़ा के कोंडापल्ली से पूर्वी तट रेलवे के खुर्दा मंडल रवाना हुई। वहीं ‘गरुड़ को रायचूर से सिकंदराबाद डिवीजन के मनुगुरु रवाना किया गया।