You are currently viewing 12 October 2021 Current Affair

11 अक्टूबर : अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस (जिसे बालिका का दिन और अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिन भी कहा जाता है) 2012 से प्रतिवर्ष 11 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस अंतर्राष्ट्रीय दिवस को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा, पोषण, बाल विवाह, कानूनी और चिकित्सा अधिकारों के आसपास लड़कियों के सामने आने वाले मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए घोषित किया गया था। 2021 अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का विषय “डिजिटल पीढ़ी”. हमारी पीढ़ी” है।
दिन का इतिहास:
1995 में बीजिंग देशों में महिलाओं पर विश्व सम्मेलन में सर्वसम्मति से बीजिंग घोषणा और कार्रवाई के लिए मंच को अपनाया गया – न केवल महिलाओं बल्कि लड़कियों के अधिकारों को आगे बढ़ाने के लिए अब तक का सबसे प्रगतिशील खाका है । बीजिंग घोषणापत्र विशेष रूप से लड़कियों के अधिकारों का आह्वान करने वाला पहला है। 19 दिसंबर, 2011 को, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में घोषित करने, लड़कियों के अधिकारों और दुनिया भर में लड़कियों के सामने आने वाली अनूठी चुनौतियों को पहचानने के लिए संकल्प 66/170 को अपनाया।

आर्थिक विज्ञान में नोबेल पुरस्कार 2021 की घोषणा

रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने “श्रम अर्थशास्त्र में उनके अनुभवजन्य योगदान के लिए” डेविड कार्ड (David Card) (कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले, यूएसए) को आधे के साथ आर्थिक विज्ञान में सेवरिग्स रिक्सबैंक पुरस्कार (Sveriges Riksbank Prize) देने का फैसला किया है। अन्य आधा संयुक्त रूप से जोशुआ एंग्रिस्ट (Joshua Angrist) (मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कैम्ब्रिज, यूएसए) और गुइडो इम्बेन्स (Guido Imbens) (स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए) को “कारण संबंधों के विश्लेषण में उनके पद्धतिगत योगदान के लिए” देने का फैसला किया है।
इस वर्ष के पुरस्कार विजेताओं – डेविड कार्ड, जोशुआ एंग्रिस्ट और गुइडो इम्बेन्स – ने हमें श्रम बाजार के बारे में नई अंतर्दृष्टि प्रदान की है और दिखाया है कि प्राकृतिक प्रयोगों से कारण और प्रभाव के बारे में क्या निष्कर्ष निकाला जा सकता है। उनका दृष्टिकोण अन्य क्षेत्रों में फैल गया है और अनुभवजन्य अनुसंधान में क्रांतिकारी बदलाव आया है।

भिवाड़ी की 115 कंपनियां सौर ऊर्जा से रोज बना रही 4.43 लाख यूनिट बिजली

प्रदेश में बिजली संकट से एक ओर जहां तंत्र पूरी तरह से चरमरा गया है। वहीं भिवाड़ी की महज 115 कंपनियां हर दिन 4,43,737 यूनिट बिजली प्रतिदिन सौर्य ऊर्जा से बना रही हैं। यह भिवाड़ी में प्रतिदिन कुल बिजली खपत की करीब 6 फीसदी है। इस बिजली से हर दिन 66 बड़े गांव तक रोशन हो सकते हैं। भिवाड़ी में हर दिन करीब 75 से 80 हजार तक बिजली खपत होती है। यह प्रदेश में सर्वाधिक है। लेकिन इस बीच भिवाड़ी के 115 उधमियों ने समस्या को देखते हुए अपने यहां बड़े सोलर प्लांट लगवा लिए जो बड़ी मात्रा में बिजली उत्पादन कर रहे हैं। वहीं कंपनियों को भी लाभ हो रहा है। एक सोलर हर दिन प्रति किलोवाट के हिसाब से चार यूनिट तक बना सकता है। यह गर्मियों में 10 तो सर्दियों में आठ घंटे तक काम करता है। विशेषज्ञों की मानें तो एक यूनिट बिजली बनाने में करीब 400 ग्राम कोयला खर्च होता है। इस लिहाज से 443737 यूनिट बिजली बनने पर करीब 177 टन कोयले की बचत हो रही है।

उन्हैल की बालिकाओं ने नासा में भी फहराया झालावाड़ का परचम, उल्कापिंडों की खोज करने पर हुईं पुरस्कृत

झालावाड़ जिले के छोटे से गांव राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल उन्हैल की 9 छात्राओं ने पिछले साल अमेरिकी मंडे पॉजिटिव अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अंतरराष्ट्रीय एस्टेरॉइड सर्च कैंपेन में 9 उल्कापिंडों की खोज की। इसके बाद इन्हें नासा ने पुरस्कृत किया है। अब यह जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी सम्मानित होंगी।
संभवतया जिले में यह पहला मामला है जब इतने छोटे से गांव की बालिकाओं ने नासा में भी अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। नासा की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बाल वैज्ञानिकों के लिए यह प्रतियोगिता हुई थी। इसमें देशभर में खोजे गए उल्कापिंडों में से मात्र दो उल्कापिंड की ही गहन विश्लेषण के बाद मापदंड पूरा हो गया। इसमें झालावाड़ की टीम भी शामिल है। इसमें एक उल्कापिंड टीम अक्षिता, उषा कुमारी और कुसुमलता कुमारी ने खोजा। इसे नासा के माइनर प्लेनेट सेंटर के डेटाबेस में दर्ज कर लिया गया है। यह यहां की बड़ी उपलब्धि है। अगले कुछ सालों में इसका कक्ष खोजा जाएगा, फिर इसे नासा अपना नाम देगी। यहां पर व्याख्याता दिव्येन्दु सेन के निर्देशन में बालिकाओं ने यह कारनामा किया है। इसमें कविता, कोमल, सुगंधा, असफिया, हर्षिता, शिमला, कुसुमलता, अक्षिता और उषा उल्कापिंड की खोज में शामिल रहीं।

सालासर में शरद पूर्णिमा का मेला इस बार भी रद्द

सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम में कोरोना गाइडलाइन के चलते आसोज में शरद पूर्णिमा पर भरने वाला मेला इस बार भी नहीं भरेगा। हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने बताया कि बालाजी मंदिर परिसर में पूर्णिमा के लक्खी मेले को लेकर कलेक्टर सांवरमल वर्मा व एसपी नारायण टोगस की अध्यक्षता में बैठक में यह निर्णय लिया।

राजस्थान सब जूनियर व कैडेट जूडो 22 से 24 तक

राजस्थान स्टेट सब जूनियर व कैडेट जूडो प्रतियोगिता 22 से 24 अक्टूबर तक हनुमानगढ़ में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में 24 जिलों से 350 के करीब जूडोका हिस्सा लेंगे। 2007 से 2009 तक जन्मे खिलाड़ी सब जूनियर व 2004 से 2006 के बीच जन्मे खिलाड़ी कैडेट वर्ग में हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में समस्त टीमें कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करते हुए भाग लेंगी। यह जानकारी सचिव महिपाल ग्रेवाल ने दी। प्रतियोगिता के आधार पर पंजाब में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन किया जाएगा।

पाक परमाणु बम देने वाले वैज्ञानिक डॉ कदीर का निधन

पाकिस्तान में परमाणु कार्यक्रम के जनक डॉ. अब्दुल कदीर खान का निधन हो गया। वे 85 साल के थे। सांस की बीमारी के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका जन्म (1936) मध्य प्रदेश के भोपाल में हुआ था। बंटवारे के समय उनका परिवार पाक चला गया था। उन पर इराक समेत कई देशों को न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी बेचने का आरोप था।

शूटिंग: जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत ने जीते 17 गोल्ड 43 मेडल

भारत ने जूनियर वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में 17 गोल्ड सहित 43 मेडल जीते। इसी के साथ भारत ने चैंपियनशिप का समापन पहले नंबर पर रखकर किया। अमेरिका 7 गोल्ड सहित 21 मेडल के साथ दूसरे नंबर पर रहा। चैंपियनशिप के अंतिम दिन भारत के महिला-पुरुष खिलाड़ियों ने 25 मी. स्टैंडर्ड पिस्टल और 50 मी. पिस्टल इवेंट में पोडियम फिनिश किया। पुरुष 25 मी. स्टैंडर्ड पिस्टल में विजयवीर सिद्धू ने गोल्ड, उदयवीर सिद्धू ने सिल्वर और हर्ष गुप्ता ने ब्रॉन्ज जीता। 50 मी. पिस्टल में अर्जुन सिंह चीमा पहले, शौर्य सरीन दूसरे और अजिंक्य चवन तीसरे नंबर पर रहे। इसी तरह महिला 25 मी. स्टैंडर्ड पिस्टल में रिदम पहले, निवेदिता दूसरे और नाम्या तीसरे नंबर पर रहीं। 50 मी. पिस्टल इवेंट में शिखा ने गोल्ड, ईशा ने सिल्वर और नवदीप ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

देवनानी गवर्नर रिलीफ फंड संग्रहण व सलाहकार समिति के सदस्य मनोनीत

राज्यपाल कलराज मिश्र ने पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी को गवर्नर रिलीफ फंड के लिए फंड संग्रहण एवं सलाहकार समिति में सदस्य मनोनीत किया है। समिति में 25 सदस्य शामिल किए गए हैं, जिनमें देवनानी के साथ-साथ मंत्री, सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हैं।

ONE LINER QUESTION ANSWER

राजस्थान की कला एवं संस्कृति

राजस्थान का सामान्य ज्ञान

Latest Govt Job

राजस्थान का भूगोल

SUBJECT QUIZ

Current Affairs

Leave a Reply