विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस: 23 अप्रैल

विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस (World Book and Copyright Day) (जिसे ‘अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक दिवस’ और ‘विश्व पुस्तक दिवस’ भी कहा जाता है), संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा पाठन, प्रकाशन और कॉपीराइट को बढ़ावा देने के लिए 23 अप्रैल को आयोजित किया जाने वाला एक वार्षिक कार्यक्रम है। इस आयोजन के लिए 23 अप्रैल को चुना गया है क्योंकि यह कई प्रमुख लेखकों के जन्म और मृत्यु का प्रतीक है। मिसाल के तौर पर, विलियम शेक्सपियर, मिगुएल डी सर्वांटेस, और जोसेप प्ला का 23 अप्रैल को निधन हो गया था और मैनुएल मेजिआ वैलेजो और मौरिस ड्रून का 23 अप्रैल को जन्म हुआ था।
इस आयोजन के एक भाग के रूप में यूनेस्को हर साल 23 अप्रैल से प्रभावी 1 वर्ष के लिए वर्ल्ड बुक कैपिटल का चुनाव करते हैं। 2021 के लिए त्बिलिसी, जॉर्जिया को वर्ल्ड बुक कैपिटल बनाया गया है।
विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस
मूल रूप से 23 अप्रैल 1995 को, इसे पेरिस में आयोजित यूनेस्को जनरल कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषित किया गया था, और उसके बाद, हर साल 23 अप्रैल को विश्व पुस्तक दिवस या विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस या अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक दिवस के रूप में घोषित किया गया है।
कोटा की अरुंधति चौधरी ने विश्व बॉक्सिंग में स्वर्ण जीत रचा इतिहास

पोलैंड में हुई यूथ विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कोटा की अरुंधति चौधरी 69 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर चैंपियन बनीं। अरुंधति ने पोलैंड की बॉक्सर को 5-0 से हराया। अरुंधति के 25 अप्रैल को कोटा पहुंचने की उम्मीद है। जिला मुक्केबाजी संघ के महासचिव देवी सिंह भाटी व कोच अशोक गौतम ने बताया कि चैंपियनशिप में कोटा की निशा गुर्जर ने भी 64 किलो भार वर्ग में हिस्सा लिया था लेकिन वह प्री क्वार्टर फाइनल में पराजित हो गईं। इस प्रतियोगिता में भारत की 7 महिला मुक्केबाज फाइनल में पहुंची और सभी ने गोल्ड मेडल जीता।
मशहूर संगीतकार श्रवण राठौड़ का कोरोना से निधन

‘आशिकी’ का यादगार संगीत देने वाली मशहूर संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण के श्रवण राठौड़ का निधन हो गया। दो दिन पहले उनके कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी। नदीम-श्रवण की जोड़ी ने ‘साजन’, ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘सड़क’, ‘सैनिक’, ‘दिलवाले’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘फूल और कांटे’, ‘परदेस’, ‘राज’ और ‘कयामत’ जैसी फिल्मों में संगीत दिया। वे मूलतः सिरोही के रहने वाले थे।
अब 14 नई श्रेणियों के दिव्यांगजन भी कर सकेंगे रोडवेज में निशुल्क यात्रा

सीएम अशोक गहलोत ने 14 नई श्रेणियों के दिव्यागजन को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के साधारण, द्रुतगामी एवं रात्रि सेवा के वाहनों में निशुल्क यात्रा की सुविधा के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। गहलोत की इस मंजूरी के बाद केन्द्रीय दिव्यांगजन व्यक्ति अधिकार अधिनियम-2016 में शामिल तेजाब हमला पीड़ित, स्वलीनता, प्रमस्तिष्क घात, क्रोनिक न्यूरोलोजिकल कंडीशन, बौनापन, हीमोफीलिया अधिरक्तचाप, बहु निशक्तता (अंधता एवं बहरापन), पार्किन्सन रोगी, सिकल सेल डिजीज़, स्पेसिफिक लर्निंग डिसेबिलिटी, वाक एवं भाषा निशक्तता, मांसपेशीय दुर्विकास, मल्टीपल स्कलरोसीस तथा थैलेसीमिया से पीड़ित 14 श्रेणियों के व्यक्तियों को राजस्थान रोडवेज की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा मिल सकेगी।
राज्य सरकार इस पर करीब 1 करोड़ 61 लाख रुपए वार्षिक वित्तीय भार वहन करेगी। उल्लेखनीय है कि अभी तक यूडीआईडी कार्ड धारक अंधता, श्रवण बाधित, बौद्धिक अक्षमता, कुष्ठ रोग मुक्त, चलन निशक्त, अल्प दृष्टि तथा मानसिक रोगी श्रेणियों के व्यक्तियों को निशुल्क यात्रा की सुविधा का लाभ मिल रहा है। इस पर राज्य सरकार पहले से ही करीब 28 करोड़ रुपए का सालाना वित्तीय भार वहन कर रही है।
जोधपुर जिले की उप तहसील आऊ को तहसील में क्रमोन्नत करने की मंजूरी, बजट में हुई थी घोषणा
सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर जिले की आऊ उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत किये जाने की मंजूरी दी है। इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही तहसील कार्यालय से संबंधित राजस्व कार्यों के निष्पादन में आसानी होगी। नवीन तहसील आऊ में 3 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 11 पटवार मण्डल एवं 59 राजस्व ग्राम शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021-22 के राज्य बजट में आऊ उप तहसील को तहसील कार्यालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी।
पुरुषोत्तम बने नए डीपीआर निदेशक

राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अफसर पुरुषोत्तम शर्मा को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का नया निदेशक बनाया गया है। इससे पहले वह यूडीएच में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात थे। उनके स्थान पर आरएएस राजपाल सिंह यादव को संयुक्त सचिव यूडीएच लगाया गया है।
“लूना 25” 2023-24 में होगा लांच

रूस ने चंद्रमा के ध्रुवों पर पानी खोजने के लिए 45 साल बाद पांच चंद्र मिशन की घोषणा की है। 45 साल पहले 1976 में रूस ने लूना 24 अभियान चंद्रमा पर भेजा था। लूना 25 को 2023-24 में लांच किया जाएगा।
भारतीय नौसेना को दिया गया ध्रुव MK-III हैलिकॉप्टर

भारतीय नौसेना के एयर स्कावडून को भारत में निर्मित ध्रुव MK-III हैलिकॉप्टर्स की पहली इकाई सौंपी गई है। ये एडवांस्ड लाइट हैलिकॉप्टर्स मल्टी रोल और मल्टी मिशन इनेबल्ड हैं। इनका उपयोग कॉम्बेट के साथ ही तटीय निगरानी के लिए भी होगा।
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग और ब्राजील की संस्था के साथ हुए समझौते को मंजूरी प्रदान की

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग और ब्राजील की एडमिनिस्ट्रेटिव काउंसिल ऑफ इकोनॉमिक डिफेंस से हुए समझौते को मंजूरी प्रदान की है। इससे व्यापार निगरानी में मदद मिलेगी। आयोग इससे पहले अमेरिका, यूरोपीय संघ, आस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिक्स देशों के साथ ऐसे समझौते कर चुका है।
नासा ने मंगल पर बनाई सांस लेने योग्य ऑक्सीजन

नासा के परसिवरेंस रोवर ने 63 दिन बाद अपने प्रमुख उद्देश्यों में से एक में सफलता हासिल कर ली है। रोवर ने मॉक्सी नाम के उपकरण से मंगल के वायुमंडल से कार्बन डाइऑक्साइड लेकर शुद्ध सांस लेने योग्य 5 ग्राम ऑक्सीजन का निर्माण किया है। यह ऑक्सीजन एक अंतरिक्ष यात्री के 10 मिनट के सांस लेने के बराबर है। नासा के मुताबिक, दुनिया में यह पहली बार हुआ है, जब धरती के बाद किसी और ग्रह पर सांस लेने योग्य ऑक्सीजन बनाई गई है। इसे लेकर नासा ने कहा कि प्रारंभिक उत्पादन मामूली था। लेकिन यह प्रयोग दिखाता है कि प्राकृतिक संसाधनों के इस्तेमाल से दूसरे ग्रह के वातावरण का इस्तेमाल मनुष्यों द्वारा सीधे सांस लेने के लिए किया जा सकता है। नासा के अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी मिशन निदेशालय की निदेशक ट्रडी कोस ने बताया कि नासा का उद्देश्य 2033 तक मंगल पर मानव पहुंचाने का है। वह इससे संबंधित आने वाली तमाम चुनौतियों से निपटने के लिए तैयारी कर रहा है। इसमें से एक चुनौती मंगल पर ऑक्सीजन का निर्माण करना होगा क्योंकि वहां इतनी ज्यादा तादात में ऑक्सीजन ले जाना संभव नहीं होगा। ऐसे में जरूरी है कि मंगल पर ही ऑक्सीजन बनाई जाए।
ऑस्ट्रेलिया ने चीन की ‘बेल्ट एंड रोड’ परियोजना को रद्द किया

ऑस्ट्रेलिया ने राष्ट्रीय हितों को देखते हुए चीन के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘बेल्ड एंड रोड’ को रद्द कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिशन की सरकार ने एक आदेश में विक्टोरिया राज्य की सरकार और नेशनल डेवलपमेंट एंड रिफॉर्म कमीशन ऑफ चाइना के बीच हुए बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के संबंध में किए करार को खत्म कर दिया। यह समझौता 8 अक्टूबर 2018 को हुआ था। इसे लेकर चीनी दूतावास ने कहा- यह दिखाता है कि चीन-ऑस्ट्रेलिया संबंधों को बेहतर बनाने में ऑस्ट्रेलियाई सरकार ईमानदारी नहीं दिखा रही है। उनका यह कदम द्विपक्षीय संबंधों को और नुकसान पहुंचाएगा और यह सिर्फ खुद को नुकसान पहुंचाकर खत्म होगा। दूसरी ओर, चीन के एक जहाज पर रेडियोएक्टिव पदार्थ मिलने के बाद श्रीलंका ने उसे लौटा दिया है। इसे लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता दिखाई दे रहा है।
मौलाना वहीदुद्दीन खान का निधन

पद्मविभूषण से सम्मानित इस्लामी विद्वान व लेखक मौलाना वहीदुद्दीन खान (96) का निधन हो गया। कोरोना संक्रमित खान अस्पताल में भर्ती थे। खान ने कुरान का अंग्रेजी में अनुवाद किया था। वह दुनिया के 500 प्रभावी मुस्लिमों में से एक थे। उन्हें कई अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया था।