विश्व पृथ्वी दिवस : 22 अप्रैल

विश्वभर में 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस (World Earth Day 2021) मनाया जाता है। हर साल विश्व पृथ्वी दिवस पर कई प्रकार के कार्यक्रम धूम-धाम के साथ मनाया गया। इस खास मौके पर पर्यावरण और पौधारोपण के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है। पृथ्वी दिवस के मौके पर खास छोटे बच्चों को स्कूलों में बेहतर भविष्य के लिए पर्यावरण के बारे में समझाया जाता है। विश्व पृथ्वी दिवस का विषय पर हर साल एक नई थीम रखी जाती है। आज आपको बताने जा रहे है कि पृथ्वी दिवस क्यों मनाया जाता है।
इंटरनेशनल गर्ल्स इन आईसीटी डे: 22 अप्रैल

इंटरनेशनल गर्ल्स इन आईसीटी डे वार्षिक रूप से अप्रैल में चौथे गुरुवार को मनाया जाता है। इस वर्ष इंटरनेशनल गर्ल्स इन आईसीटी डे 22 अप्रैल 2021 को मनाया जा रहा है। इंटरनेशनल गर्ल्स इन आईसीटी डे का उद्देश्य प्रौद्योगिकी में लड़कियों और महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने के लिए एक वैश्विक आंदोलन को प्रेरित करना है। आज, युवा महिलाओं और लड़कियों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित में अवसरों के लिए समान पहुंच के लक्ष्य के लिए पुन: प्रयास करते हैं।
सीरम ने जारी किए कोविशील्ड के रेट

एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन खुलने से पहले केंद्र सरकार के निर्देश के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने अपनी कोविशील्ड वैक्सीन के रेट जारी कर दिए। कंपनी राज्य सरकारों को 400 रुपए और निजी अस्पतालों को 600 रुपए प्रति डोज की दर पर वैक्सीन देगी। कंपनी की इस घोषणा के बाद से ही वैक्सीन के दाम पर बवाल मच गया। दरअसल, सीरम अब तक केंद्र सरकार को 150 रुपए प्रति डोज की दर पर वैक्सीन दे रही और समझौते के मुताबिक जुलाई तक इसी रेट पर देती रहेगी। राज्य सरकारों के लिए ज्यादा दाम रखने पर विपक्षी दल केंद्र सरकार पर हमलावर हो गए हैं। यही नहीं, निजी अस्पतालों के लिए नए रेट जारी होने से अब प्राइवेट में टीका लगवाने वाले 45 पार के लोगों व फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी ज्यादा दाम चुकाने होंगे। अब तक इन सभी को प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपए प्रति डोज पर वैक्सीन लग रही थी। इसमें 150 रुपए वैक्सीन की कीमत और 100 रुपए लॉजिस्टिक चार्ज था। कंपनी के नए रेट हू-ब-हू लागू हुए तो लॉजिस्टिक चार्ज के साथ एक डोज 700 रु. की पड़ेगी। 45 पार के जो लोग निजी में पहली डोज 250 रु. में लगवा चुके हैं उनकी दूसरी डोज भी अब बढ़ी हुई कीमत पर लगेगी। केंद्र की ओर से सरकारी अस्पतालों व केंद्रों में 45+ के लोगों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन मुफ्त लगेगी।
डॉ. अजय डाटा प्रदेश में एसोचैम को रिप्रजेंट करेंगे

प्रदेश में एसोचैम स्टेट डवलपमेंट काउंसिल की शुरूआत होने जा रही है। डॉ. अजय डाटा को फाउंडर चेयरमैन के रूप में अपॉइन्ट किया गया। एसोचैम भारत के वाणिज्य संघों की प्रतिनिधि संस्था है। एसोचैम वाणिज्य एवं व्यापार के हितों की रक्षा के लिए लिमिटेड के लिए काम करता है। वे डाटा इंजीनियर्स ग्लोबल फाउंडर व एमडी भी हैं।
शहर के 300 पार्कों में टूरिज्म एंड वाइल्डलाइफ सोसायटी का बटरफ्लाई कंजर्वेशन कैंपेन शुरू

अर्थ डे 2020 और 2021 दोनों ही ऐसे वक्त पर आए हैं, जब दुनिया ने कोरोना के कहर को सबसे ज्यादा झेला है। लॉकडाउन की वजह से दुनियाभर के लोग घरों में कैद हैं। इसका सीधा फायदा पृथ्वी को मिला है। इंसानों के अलावा इस धरती पर मौजूद हर जीव को कोलाहल कम होने से राहत मिल रही है। इस ‘अर्थ डे’ पर जयपुर के नेचर संरक्षणकर्ताओं ने कैंपेन ‘बटरफ्लाई कंजर्वेशन’ स्टार्ट किया है। हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है कि रंग-बिरंगी तितलियां उनके गार्डन में मंडराएं, लेकिन ये आएं कैसे? ये क्या खाती हैं? इनके जीवन से संबंधित कई सवाल आम लोगों के मन में होते हैं, लेकिन उन्हें यह जानकारी मिल नहीं पाती है। इन सवालों के जवाब देने और अवेयरनेस के लिए टूरिज्म एंड वाइल्डलाइफ सोसायटी ऑफ इंडिया ने यह नेशनल बटरफ्लाई कंजर्वेशन कैंपेन शुरू किया है।
कलाकार फरीद साबरी का निधन

शहर के कलाकारों और कलाप्रेमियों ने फरीद साबरी निधन के बाद सोशल मीडिया के जरिए अपना शोक व्यक्त किया है। ग्रेमी अवॉर्ड विनर पं. विश्वमोहन भट्ट, ईला अरुण, उस्ताद अहमद हुसैन, मोहम्मद हुसैन, उस्ताद वासिफुद्दीन डागर, रवीन्द्र उपाध्याय, सरताज नारायण माथुर, अनंत व्यास, ईश्वर दत्त माथुर, अरशद हुसैन सहित कई लोगों ने फरीद साबरी को याद किया। नेट थियेट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि हाल ही की बात है कि लॉकडाउन में नेट-थियेट पर आयोजित कार्यक्रम में फरीद साबरी ने अपने भाई अमीन साबरी के साथ कव्वाली का ऐसा रंग जमाया कि दर्शक वाह-वाह कर उठे। भाई फरीद ऐसे फनकार थे कि वे अपनी गायकी से लोगों को अपना बना लेते थे। फरीद भाई की गायकी का बॉलीवुड भी मुरीद था।
जयपुर के दो स्टार्टअप फोर्ब्स की अंडर-30 एशिया लिस्ट में

इलाहाबाद, पंजाब, हरियाणा, मद्रास, मुंबई व राजस्थान के 25 हाई कोर्ट्स में 57.51 लाख केस पेंडिंग हैं। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने ऑर्डर जारी किया कि नई भर्तियां होनी चाहिए। लेकिन जो कोर्ट में जाकर हक के लिए नहीं लड़ सकते, उनकी मदद जयपुर का स्टार्ट-अप कर रहा है। मकसद है जल्द और कम पैसे में न्याय देना। वहीं कोरोना दौर में कुछ लोग स्वादिष्ट व साफ खाना चाहते हैं लेकिन किचन में जाकर पूरी प्रक्रिया से कुकिंग करने का दिल नहीं है तो आप 5 मिनट रेसिपी किट ऑर्डर कर सकते हैं। इन दो नायाब सोच को फोर्ब्स की अंडर-30 एशिया लिस्ट में जगह दी गई है। खास बात यह कि इस लिस्ट में शामिल 2 आंत्रप्रेन्योर शुभम शर्मा और शुभम माहेश्वरी जयपुर से हैं। फोर्ब्स की इस लिस्ट में 10 कैटेगरी में 300 आंत्रप्रेन्योर्स को एशिया से चुना गया है।
जोधपुर में खुलेगा देश का पहला श्वास बैंक

आपने ब्लड व प्लाजमा डोनेट करने के लिए बैंक सुनी होगी, लेकिन आपने कभी श्वास बैंक का नाम सुना है! जी हां। जोधपुर में देश का पहला ऐसा बैंक बन रहा है जहां लोगों को श्वास रूपी ऑक्सीजन उपलब्ध होगी। कोविड संक्रमण से देश के विभिन्न शहरों में ऑक्सीजन की कमी के चलते बढ़ रहे मौत के आंकड़ों से चिंतित जोधपुर के समाजसेवी निर्मल गहलोत ने इसकी पहल की है। अब शहरभर के कई भामाशाह इसमें आगे आ गए हैं। पहले चरण में करीब 500 ऑक्सीजन जनरेटर इस बैंक में लगाए जाएंगे। गहलोत ने शहर में एक अस्थायी श्वास बैंक स्थापित करने की इच्छा से 25 ऑक्सीजन जनरेटर मशीन खरीद कर शहर की जनता को समर्पित करने का निर्णय लिया, साथ ही उन्होंने भामाशाहों से भी ऑक्सीजन जनरेटर उपलब्ध करवाने की अपील की है।
अमेरिकी क्लाइमेट चेंज समिट में चीन भी

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ पहली बैठक में अमरीकी नेतृत्व वाले जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह सम्मेलन वर्चुअल हो रहा है। समिट में भारत सहित कई देशों से नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
प्रसिद्ध बांग्ला कवि शंख घोष का निधन

प्रसिद्ध बांग्ला कवि शंख घोष (89) का अपने आवास पर निधन हो गया। वे 14 अप्रेल को कोरोना पॉजिटिव आए थे। घोष को 2011 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। 2016 में प्रतिष्ठित ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया गया। पुस्तक ‘बाबरेर प्रार्थना के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार भी मिला। पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, प. बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त किया है।