You are currently viewing सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा – 2021

राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा 2021 (Rajasthan Police SI Vacancy 2021) का आयोजन पहले 04 सितंबर 2021 को होना था। लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया है। आरपीएससी ने अब एसआई रिक्रूटमेंट एग्जाम की नयी डेट जारी की है। आरपीएससी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, अब यह भर्ती परीक्षा 13 सितंबर से लेकर 15 सितंबर 2021 तक आयोजित की जाएगी। RPSC ने जारी की नई परीक्षा तिथि, अब 3 चरणों में आयोजित होगी परीक्षा, 13 से 15 सितंबर तक 2 सत्रों में होगी परीक्षा, सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर 3 से 5 बजे के बीच होगी परीक्षा, पहले यह परीक्षा 4 सितंबर को होनी थी आयोजित, आयोग सचिव शुभम चौधरी ने दी जानकारी

RPSC has released the new examRajasthan Police SI Recruitment Exam 2021 (Rajasthan Police SI Vacancy 2021) was earlier to be held on 04 September 2021. But it has been postponed. RPSC has now released the new date for SI Recruitment Exam. As per the notice released by RPSC, now this recruitment exam will be conducted from 13th September to 15th September 2021. RPSC has released the new exam date, now the exam will be conducted in 3 phases, the exam will be held in 2 sessions from 13 to 15 September, the exam will be held between 10 am to 12 noon and 3 to 5 pm, first this exam will be held on 4 September was organized, commission secretary Shubham Chaudhary gave information

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा SI उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर के 859 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए आयु सीमा 20 से 25 वर्ष होगी, जबकि आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर होगी।
वैकेंसी डीटेल (Rajasthan Police SI Vacancy Details)
सब इंस्पेक्टर ए.पी. – 746 पद
सब इंस्पेक्टर आई.बी – 64 पद
सब इंस्पेक्टर एमबीसी – 11 पद
प्लाटून कमांडर – 38 पद
कुल पदों की संख्या – 859 पद
Rajasthan Police SI Bharti 2021 Educational qualification
RPSC Rajasthan Police Sub Inspector Bharti 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक या उसके समकक्ष डिग्री होना आवश्यक है इसके अलावा कैंडिडेट को राजस्थानी कल्चर का नॉलेज व हिंदी में देवनागरी लिपि के बारे में जानकारी होना आवश्यक है।
RPSC SI Recruitment 2021 Salary : पे मैट्रिक्स लेवल L-11, Grade Pay- 4200 ; राज्य सरकार के नियमानुसार परिवीक्षा काल में नियत वेतन देय होगा।
राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा (Police SI Exam Pattern)
राजस्थान पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर-1 जनरल हिंदी और पेपर-2 जनरल नॉलेज और जनरल साइंस का होगा। परीक्षा में मल्टिपल च्वॉइस क्वीश्चन ऑब्जेक्टिव टाइप पूछे जाएंगे। एक पेपर में 100 सवाल होंगे और प्रत्येक पेपर 200-200 अंकों का होगा, जिस पूरा करने के लिए 2-2 घंटे का समय दिया जाएगा। ध्यान रहे, परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में आयोजित की जाएगी।


Physical Efficiency Test (Male & Female)
Male

Height : 167.6 cms,
Chest: Should not be less than 86.3 cms
Expandable : 5 cms
Female

Height – 157.5 cms
Weight – 47 Kgs
Other Test
फिजिकल एलिजिबिलिटी
ऊंचाई – 168 सेमी (पुरुषों के लिए), 152 सेमी (महिलाओं के लिए)
वजन – 47.5 किलोग्राम (सिर्फ महिलाओं के लिए)
छाती – (सिर्फ पुरुषों के लिए) बिना फुलाए 81 सेमी और फुलाव के साथ 86 सेमी

100 Meters in 15 Seconds
800 Meters in 170 Seconds
High Jump: 1.20 Meters
Long Jump: 3.80 Meters
Shot put ( 7.26 Kgs): 5.60 Meters
EyeSight

Distance Vision:
Right eye 6/6.
Left eye 6/6.
Near vision:
Right eye 0/5.
Left eye 0/5.
Rajasthan Police SI Bharti 2021 Selection Process
अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
Written Test (RPSC)
Physical and Medical Test (PET & PMT)
Interview

ONE LINER QUESTION ANSWER

राजस्थान की कला एवं संस्कृति

राजस्थान का सामान्य ज्ञान

राजस्थान का भूगोल

SUBJECT QUIZ

Current Affairs

NOTES

Leave a Reply