सेंट्रल यूनिवर्सिटी दाखिले में कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट

केंद्र सरकार सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए एक कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट लागू करने जा रही है। इसके लिए 7 सदस्यीय समिति बनाई गई है, जो ‘योग्यता परीक्षण’ के तौर-तरीकों की सिफारिश करेगी। इस टेस्ट के सत्र 2021-22 से स्नातक कोसों में दाखिले के लिए लागू होने की उम्मीद है। यह साल में दो बार कराने का प्रस्ताव है। टेस्ट राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी कराएगी।

औरंगाबाद के सभी थानों में महिला बीट मार्शल

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में 37 महिला बीट मार्शल की नियुक्ति की गई है। इन्हें जिले के सभी 23 थानों में तैनात किया गया है। इन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियां दी जाएंगी। इनके आ जाने से ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं ज्यादा सहज तरीके से शिकायत कर सकेंगी। इन्हें इस तरह से ट्रेनिंग दी गई है कि ये रात में गश्त भी कर सकें।

राष्ट्रीय कवि माधव दरक का निधन

राजस्थानी गीतों के रचयिता, साहित्यकार माधव दरक (86) का निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे। दरक ने मशहूर राजस्थानी गीत ‘मायड़ थारो वो पूत कठे, एकलिंग दीवान कठे, वो महाराणा प्रताप कठे…’ और ‘ऐडो मारो राजस्थान…’ जैसी कविताओं की रचना की। अंतिम संस्कार पैतृक निवास राजसमंद के केलवाड़ा में हुआ।

9वीं स्वर्ण बॉन्ड सीरीज का रेट 5000 रु.ग्राम

सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की नौवीं सीरीज के लिए इश्यू प्राइस 5,000 रुपए प्रति ग्राम तय किया गया है। सीरीज के तहत 28 दिसंबर से 1 जनवरी 2021 तक निवेश हो सकेगा। ऑनलाइन निवेशकों को डिजिटल माध्यम से भुगतान करने पर बॉन्ड में प्रति ग्राम 50 रुपए की छूट मिलेगी।

सबसे स्वच्छ वार्ड को मिलेगा ₹30 लाख का एक्स्ट्रा बजट, हेरिटेज का कोई प्लान नहीं

ग्रेटर नगर निगम व हेरिटेज नगर निगम में शहरी सरकार बने डेढ़ माह से ज्यादा हो गया है, लेकिन सर्वेक्षण रैंकिंग सुधारने के लिए हेरिटेज नगर निगम ने कोई प्लान तैयार नहीं किया है। वहीं रैंकिंग सुधारने के लिए ग्रेटर निगम ने सबसे स्वच्छ वार्ड को विकास कार्यों के लिए तय राशि से अतिरिक्त 30 लाख रुपए का बजट देने की योजना बनाई है। ग्रेटर निगम में 150 वार्ड है। इन सभी वार्डों में सर्वेक्षण में रैंकिंग सुधारने के लिए वार्ड स्तर पर प्रतियोगिता शुरू की जाएगी। दूसरे नंबर पर आने वाले वार्ड को 20 लाख रुपए और तीसरे नंबर आने वाले वार्ड को 10 लाख रुपए का अतिरिक्त बजट दिया जाएगा। वार्डों की स्वच्छता जांचने के लिए मुख्यालय स्तर पर टीम बनेगी। इसमें प्रोजेक्ट शाखा, स्वास्थ्य शाखा के अलावा पार्षदों को शामिल किया जाएगा। उनकी रिपोर्ट के आधार पर सर्वश्रेष्ठ वार्ड का चुनाव होगा। निगम अधिकारियों की मानें तो पहले चरण में वार्ड और दूसरे चरण में व्यापार मंडलों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा। प्रतियोगिता की जनवरी में शुरुआत होगी। लोगों को स्वच्छता से जुड़े सवालों के जवाब देने होंगे।

डॉ. डीपी शर्मा को “पीस मैसेंजर अवार्ड

पीनांग गांधी आश्रम मलेशिया की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के राष्ट्रीय एंबेसडर एवं आईएलओ के अंतरराष्ट्रीय सूचना तकनीकी परामर्शक डॉ. डीपी शर्मा को ‘पीस मैसेंजर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। डॉ. शर्मा को यह अवार्ड इंटरनेट के रेगुलेशन एवं गवर्नेस के साथ साइबर दुनिया में शांति के लिए किए गए विशिष्ट योगदान के लिए दिया गया है। यह पुरस्कार उन्हें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति पद्मश्री प्रोफेसर रविंद्र सिंह ने वर्चुअल माध्यम से प्रदान किया।

एसीएस डॉ. अग्रवाल आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्युशन टु नेशनल डवलपमेंट के लिए सम्मानित किए गए

राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल को आउटस्टेडिंग कंट्रीब्युशन टु नेशनल डवलपमेंट के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। डॉ. सुबोध अग्रवाल को यह पुरस्कार शनिवार को आईआईटी दिल्ली एलुमिनी एसोसिएशन की ओर से आयोजित एलुमिनी फेस्ट, 2020 समारोह में वर्चुअल रुप से दिया गया। डॉ. सुबोध अग्रवाल इस पुरस्कार से समूचे देश में भारतीय प्रशासनिक सेवा के सिविल सेवा संवर्ग में सम्मानित होने वाले अधिकारी है। आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. वी. रामगोपालराव ने बताया कि डॉ. अग्रवाल को यह पुरस्कार सिविल सेवा क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है। प्रो. वी. रामगोपालराव ने डॉ. सुबोध अग्रवाल की ओर से किए लॉकडाउन में श्रमिकों के लिए किए कार्यों को सराहा।

मानव विकास सूचकांक में फिसले

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) द्वारा जारी मानव विकास रिपोर्ट 2020 के अनुसार मानव विकास सूचकांकों में भारत 129वें स्थान से गिरकर 131वें स्थान पर पहुंच गया है। ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स दुनिया में लैंगिक आधार पर समानता व सम्मान के नजरिए से देशों की रैंकिंग प्रस्तुत करता है। ताजा रिपोर्ट में भारत का 153 देशों में 112वां स्थान है। एक भेदभाव आधारित दुनिया विकास का आदर्श नहीं बन सकती है

नागरिकों की सम्पन्नता के मामले में हमारी अर्थव्यवस्था 148वें स्थान पर

स्टेटिस्टिक टाइम्स में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के हवाले से बताया गया है कि वर्ष 2020 की स्थिति में सात सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं – अमेरिका (20.8 लाख डॉलर), चीन (15.22 लाख डॉलर), जापान (5.1 लाख डॉलर), जर्मनी (3.78 लाख डॉलर), ब्रिटेन (2.64 लाख डॉलर), भारत (2.59 लाख डॉलर) और फ्रांस (2.55 लाख डॉलर)। लेकिन प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद के आधार पर पता चलता है कि वास्तव में नागरिकों की सम्पन्नता के मामले में इन देशों के अलावा कई ऐसे देश हैं, जो इस सूची में नहीं दिखते लेकिन कहीं ज्यादा संपन्न हैं, जैसे मकाओ, लक्जमबर्ग, सिंगापुर, आयरलैंड, स्विट्जरलैंड आदि। इसका मतलब यह है कि भारत की 1.35 अरब जनसंख्या के कारण सकल घरेलू उत्पाद के मामले में भले ही देश छठी अर्थव्यवस्था दिखाई देता है, लेकिन हमारी प्रति व्यक्ति जीडीपी तो महज़ 1877 डॉलर प्रति व्यक्ति है। इस तरह नागरिक सम्पन्नता के मान से भारत की अर्थव्यवस्था 148वें स्थान पर आती है, छठे स्थान पर नहीं।

जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान भारत योजना लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान भारत योजना लॉन्च की। इस योजना के तहत जम्मूकश्मीर के सभी निवासियों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा।

START DAILY QUIZ

Leave a Reply