• पर्यटन एक ऐसा उद्योग है जिसके निधुम उद्योग (प्रदूषण रहित) कहते है।
  • पयर्टन उद्योग देश का दूसरा ऐसा बड़ा विदेशी मुद्रा अर्जित करने वाला उद्योग है। (दूर संचार-पहला)
  • भारत में आने वाले विदेशी पर्यटकों में से हर तीसरा पर्यटक राजस्थान में आता है।
  • वर्ष 2015 में राजस्थान में –
    कुल पर्यटक – 266.62 लाख
    देशी पर्यटक – 251.88 लाख
    विदेशी पर्यटक – 14.७5 लाख
  • राजस्थान में सर्वाधिक पर्यटक
    1 फ्रांस (13.08%)
    2 यूनाईटेड किंग्डम (8.47%)
    3 संयुक्त राज्य अमेरिका (7.86%)
    4 जर्मनी (7.19%)
    5 इटली (5.36%)
  • राजस्थान में सर्वाधिक विदेशी पर्यटक-नवम्बर व सबसे कम जून में आते हैं।
  • राजस्थान में सर्वाधिक विदेशी पर्यटक
    1 जयपुर
    2 उदयपुर
  • सर्वाधिक देशी पर्यटक -सितम्बर माह में व सबसे कम जनवरी माह में आते हैं।
  • राजस्थान में सर्वाधिक देशी पर्यटक-
    1 अजमेर
    2 माउण्ट आबू
  • वर्तमान में राजस्थान में कल 4 पर्यटन संभाग है-
    1 जोधपुर
    2 उदयपुर
    3 कोटा
    4 अजमेर
  • राजस्थान में कुल 10 पर्यटन सर्किट तथा 4 प्रस्तावित पयर्टन सर्किट है।

पर्यटन सर्किट
1 मरू त्रिकोण (डेजर्ट ट्रायंगल)

शेखावाटीसर्किट –

भरतपुर सर्किट

अलवर सर्किट

5 ढूँढ़ाड़ सर्किट –

6 हाड़ौती सर्किट-

7 मेरवाड़ा सर्किट-

8 मेवाड़ सर्किट-

9 रणथम्भौर सर्किट-

10 जालौर सर्किट

प्रस्तावित सर्किट
1 स्वर्णिम त्रिकोण

2 तीर्थ सर्किट

3 बौद्ध या बौद्धा सर्किट
बैराठ – झालावाड़
4 मेवाड़ वांगड़ धार्मिक सर्किट

  • इसमें उदयपुर – बांसवाड़ा – डूंगरपुर के धार्मिक स्थलों को जोड़ा जा रहा है।
  • राजस्थान सरकार द्वारा पर्यटन के विकास में उठाये कदम –
    1 पर्यटन निदेशालय
  • स्थापना – 1955 में, जयपुर
    2 पर्यटन विभाग
  • स्थापना – 1956, जयपुर
    3 राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड
    स्थापना – 1 अप्रैल, 1979
    वर्तमान अध्यक्ष – रणदीप धनकड़
    उद्देश्य – पर्यटकों को भोजन, आवास आदि उपलब्ध करवाया जाता है।
    पर्यटन को उद्योग का दर्जा
  • मोहम्मद युनूस खान समिति की सिफारिश पर सन् 1989 में पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया।
    नोट : पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने वाला राजस्थान भारत का पहला राज्य है।
    पेइंग गेस्ट (P.G.) योजना
  • शुरूआत – 1७ सितम्बर, 1991
  • पयर्टकों को घर से दूर-घर जैसी सुविधाएँ उपलब्ध करवाना तथा हमारी संस्कृति से परिचित करवाकर संस्कृति का आदान-प्रदान करने हेतु ये योजना 27 सितम्बर 1991 से प्रारंभ की।
  • हैरिटेज होटल परियोजना – 1991
  • पर्यटकों को प्राचीनतम सांस्कृतिक धरोहरों से पर्यटकों को परिचित कराने के लिए यह योजना सन् 1991 से प्रारंभ हुई।
  • इस योजना में सन् 1950 से पहले के किलों व हवेलियों को सम्मिलित किया जा रहा है।
  • हेरिटेज होटल योजना के अन्तर्गत राज्य का पहला एवं सबसे बड़ा हेरिटेज होटल अजीत भवन है।
  • पयर्टन पुलिस 1 पर्यटन सहायता बल – 1 अगस्त, २०००
  • पर्यटकों की सुरक्षा हेतु राज्य सरकार द्वारा यह योजना जंतर मंतर तथा आमेर से प्रारंभ की थी।
    नोटः पर्यटन पुलिस गठित करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य
  • पर्यटन नीति – २७ सितम्बर, २०००
  • पर्यटन नीति बनाने वाला राजस्थान भारत का पहला राज्य है।
  • विश्व पर्यटन दिवस – २७ सितम्बर
  • विश्व विरासत दिवस – 18 अप्रैल
  • राजस्थान की नई पर्यटन नीति – सन् २००७
  • भारत पर्यटन नीति – २३ अक्टूबर, २००२
  • पर्यटन को जन उद्योग का दर्जा – सन् २००4-05
  • पर्यटन विभाग का आदर्श वाक्य
    अतुल्य राजस्थान
    भारत – अतिथि देवो भवः
  • पर्यटकों के लिए चलाई जा रही शाही रेल गाड़ियाँ-
    1 पैलेस ऑन व्हील – सन् 1982 आर.टी.डी.सी. व भारतीय रेलवे की सहायता से।
    2 विलेज ऑन व्हीलस – सन् 2004
    3 हेरिटेज ऑन व्हील्स – सितम्बर, 2006
    4 राजस्थान रॉयल ऑन व्हील्स – 11 जनवरी, 2009

ONE LINER QUESTION ANSWER

राजस्थान की कला एवं संस्कृति

राजस्थान का भूगोल

SUBJECT QUIZ

Current Affairs

NOTES


Leave a Reply