- वह इलेक्ट्रॉनिक संरूपण, जो धातु तत्वों के लिए होती है – 2, 8, 8, 2
- सोडियम, कैल्शियम, आयरन तथा पोटैशियम में से सबसे अधिक क्रियाशील धातु है -पोटैशियम
- लीथियम एवं पारा, लीथियम एवं ऑस्मियम, एल्युमीनियम एवं ऑस्मियम और एल्युमीनियम एवं पारा धातु-युग्मों में क्रमशः सबसे हल्की धातु तथा सबसे भारी धातु है -लीथियम एवं ऑस्मियम
- सर्वाधिक कठोर तत्व है -हीरा
- सोना, लोहा, प्लेटिनम तथा टंगस्टन में से कठोरतम धातु है -प्लेटिनम
- कार्बोरंडम, टंगस्टन, कास्ट आयरन तथा नाइक्रोम में से वह पदार्थ जो बहुत कठोर और बहुत तन्य है -नाइक्रोम
- सबसे भारी प्राकृतिक तत्व है -यूरेनियम
- तांबा, यूरेनियम, एल्युमीनियम तथा चांदी में सबसे भारी धातु है -यूरेनियम
- मोती की रासायनिक संरचना है -कैल्शियम कार्बोनेट
- मोती के मुख्य अवयव हैं -एरागोनाइट और कांचियोलिन
- माणिक्य और नीलम रासायनिक रूप से जाने जाते हैं -एल्युमीनियम ऑक्साइड के रूप में
- कथन (A): सोडियम धातु का संचयन किरोसिन में होता है।
कारण (R) : धातु सोडियम वायु प्रभाव्य होने पर गल जाती है। – (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
- आज कल सड़क की रोशनी में पीले लैम्प बहुतायत में प्रयुक्त हो रहे हैं। इन लैम्पों में उपयोग करते हैं -सोडियम का
- सोडियम वाष्प लैम्प प्रायः सड़क प्रकाश के लिए प्रयुक्त होते हैं क्योंकि -इनका प्रकाश एकवर्णी है और पानी की बूंदों से गुजरने पर विभक्त नहीं होता।
- प्रतिदीप्ति नली में सर्वाधिक सामान्यतः प्रयोग होने वाली वस्तु है -पार वाष्प तथा ऑर्गन
- एल्युमीनियम, सोना, क्रोमियम तथा जस्ता में से स्वतंत्र अवस्था में पाई जाती है -सोना
- सोने को घोला जा सकता है -अम्लराज में
- शुद्ध सोना होता है -24 कैरेट का
- अति मुलायम खनिज, टाल्क (सोप स्टोन) मुख्यतः है -मैग्नीशियम सिलिकेट
- चूना पत्थर का रासायनिक नाम है -कैल्शियम कार्बोनेट
- ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ रासायनिक रूप से है -कैल्शियम सल्फेट
- प्लास्टर ऑफ पेरिस का सूत्र है -CaSO4. 1/2H2O
- डॉक्टर, कलाकार एवं मूर्तिकार कैल्शियम सल्फेट का उपयोग करते हैं जिसका लोकप्रिय नाम है -प्लास्टर ऑफ पेरिस
- मोनाजाइट अयस्क है -थोरियम का
- माइका है -ऊष्मा का चालक तथा विद्युत का कुचालक
- लोहा और इस्पात, खिलौने, ग्लास और कुम्हारी तथा वैद्युत में से वह उद्योग जिसमें अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है -वैद्युत
- पारा, पानी, ईथर तथा बेंजीन द्रवों में से ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक -पारा
- जल, पारा, बेंजीन तथा चमड़ा में से ऊष्मा का सर्वाधिक उत्तम चालक है -पारा
- सीसा, पारा, निकेल तथा टिन धातुओं में से सामान्य ताप पर द्रव है -पारा
- पारे का साधारणतया तापमापी यंत्रों में उपयोग किया जाता है क्योंकि इसकी विशेषता है -उच्च संचालन शक्ति
- आयरन, लेड, मैग्नीशियम तथा एल्युमीनियम में से जल के साथ बिल्कुल अभिक्रिया नहीं करता है -लेड
- तब कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है, जब भाप गुजरती है -तांबे के ऊपर से
- लोहा प्राप्त किया जाता है -हेमेटाइट से
- सुमेलित हैं-
सूची-I सूची-II
ऊष्मा तथा विद्युत का सर्वोत्तम संचालक चांदी
सबसे अधिक मात्रा में पायी जाने वाली धातु एल्युमीनियम
सबसे अधिक लचीली तथा पीटकर बढ़ाए
जाने योग्य धातु स्वर्ण
ऊष्मा का न्यूनतम संचालक सीसा
- हीरा, चांदी, ग्रेफाइट तथा लकड़ी में से विद्युत चालकता सर्वाधिक है -चांदी की
- सही कथन है -कैल्शियम कार्बोनेट दंत-पेस्ट का एक अवयव होता है।
- सुमेलित हैं-
सूची-I सूची-II
भंजन पेट्रोलियम
प्रगलन ताम्र
हाइड्रोजनीकरण खाद्य वसा
वल्कनीकरण रबर
- एल्युमीनियम बनाने के लिए प्रयोग होता है -बॉक्साइट का
- लोहा, तांबा, एल्युमीनियम तथा चांदी में से वह धातु जिसे प्राप्त करने हेतु बॉक्साइट अयस्क है -एल्युमीनियम
- सुमेलित हैं-
सूची-1 सूची-2
हीरा कार्बन
संगमरमर कैल्शियम
बालू सिलिकन
माणिक्य एल्युमीनियम
- एल्युमीनियम, सोडियम, मैग्नीशियम तथा मैंगनीज में से जल से हल्का होता है -सोडियम
- इस्पात, पारा तथा सोना का उनके घनत्व के अवरोही क्रमानुसार, सही अनुक्रम है -सोना > पारा > इस्पात