मांड गायिका/गायक

1 अल्लाह जिलाह बाई (1902 – 1992) → बीकानरे → मांड गायिका → गीत → “कैसरिया बालम आवो नी पधारो म्हारे देश’

  • 1982 → पदमश्री
  • 2012 → राजस्थान रत्न
  • महाराजा गंगा सिंह के दरबार में गायिकी (10 वर्ष की आयु से)
  • 1983 → संगीत नाटक अकादमी अवार्ड

SUBJECT QUIZ

2 जगजीत सिंह → गंगानगर → गजल गायक

  • 2003 में पदम भूषण
  • 2012 → राजस्थान रत्न
  • 2014 → दो डाक टिकट जारी (मनमोहन सिंह द्वारा)

3 करणाराम भील :- जैसलमेर → नड़ वादक

  • पूर्व में एक कुख्यात डाकू था।
  • मुछे → 6 फुट 8 इंच लम्बी
  • यह पाकिस्तान में धाड़े मारा करता था।
  • प्रण :- कभी भी किसी स्त्री को हाथ नहीं लगायेगा चाहे वह सोने से मढ़ी हुई हो।
  • डकेती त्यागने पर राजस्थान सरकार ने 30 बीघा जमीन दी थी। परन्तु कुछ समय बाद ही पाकिस्तानीयों ने इसकी हत्या कर दी।

4 गबरी बाई :- डुंगरपुर
कृष्ण भक्त = वागड़ प्रदेश की मीरा
ग्रन्थ = कीर्तन माला

  • 1818 → यमुनाजी में जीवित समाधि ली।
  • मंदिर = डुंगरपुर = निर्माण महारावल शिव सिंह
    गवरी देवी :- पाली → मांड मल्लिका
    बन्नो बेगम :- जयपुर → मांड गायिका
    मांगी बाई :- उदयपुर → मांड गायिका
    श्रीमति जमीला बानो :- जोधपुर → मांड गायिका

ONE LINER QUESTION ANSWER

Important
कमल साकर खां → जैसलमेर → कामायचा का जादुगर
पेपे खां → जैसलमेर → सुरनाई का जादुगर
जहुर खां मेवाती → अलवर → भपंग का जादुगर
सद्दीक खां → बाड़मेर → खड़ताल का जादुगर
राकिशन सोलंकी → पुष्कर → नगाड़े का जादुगर
चांद मोहम्मद खां → शहनाई वादक → राजस्थान का बिस्मिल्ला
महमूद धोलपुरी → हारमोनियम का जादुगर
रूकमा → बाड़मेर → कागी गायिका
यह मांगणियार जाति की पहली महिला गायिका

Online Examination Form


Leave a Reply