• भौतिक परिवर्तन का उदाहरण है -पानी में चीनी का घुलना
  • जल का वाष्प में परिवर्तन कहलाता है -भौतिक परिवर्तन
  • रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण है -सब्जियों को पकाने पर उनका मुलायम हो जाना
  • रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण है -दुग्ध आस्कंदन
  • कथन (A): उच्चतर तापमानों पर रासायनिक अभिक्रिया तीव्रतर हो जाती है।

कारण (R): उच्चतर तापमानों पर आणविक गति और द्रुत हो जाती है। – (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।

  • जल अपघटन में ऊर्जा उत्पन्न होती है -ऊष्मा के रूप में
  • पाश्चुराइजेशन एक प्रक्रिया है जिसमें -दूध को पहले बहुत देर तक गर्म किया जाता है और एक निश्चित समय में अचानक ठंडा कर लिया जाता है।
  • पास्तुरीकरण संबंधित है -दुग्ध के निर्जीकरण से
  • सही कथन है -किसी जलीय विलयन का क्वथनांक शुद्ध जल के क्वथनांक से अधिक होता है।
  • अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक -बढ़ जाता है
  • ऊंचाई की जगहों पर पानी 100 सेंटीग्रेड के नीचे के तापमान पर उबलता है -क्योंकि वायुमंडलीय दबाव कम हो जाता है, अतः उबलने का बिंदु नीचे आ जाता है।
  • निम्न कथनों पर विचार कीजिए
  • कथन (A) : नमक और बर्फ के मिश्रण से 0° से. से नीचे का तापमान प्राप्त होता है।

कारण (R) : नमक बर्फ के हिमांक को बढ़ा देता है। – (A) सही है, परंतु (R) गलत है।

  • वह कोलाइडी तंत्र जो कोहरे में अभिव्यक्त होता है -गैस में द्रव जून, 2018
  • 1. परासरण के प्रक्रम में विलायक, सांद्र घोल से तनु घोल की ओर जाता है।
  • 2. प्रतिलोम परासरण में तनु घोल पर बाह्य दाब लगाया जाता है। उपरोक्त कथनों में से सही हैं – न ही 1 और न ही 2
  • क्रोमेटोग्राफी की तकनीक का प्रयोग होता है -एक मिश्रण से पदार्थों को अलग करने में
  • ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं -ऊर्ध्वपातन
  • सुमेलित हैं-

उपचयनांक                              तत्व

2                                          Cao का Ca उपचयनांक

3                                          NaAIH, का AI उपचयनांक

4                                          MnO, में Mnका उपचयनांक

6                                           H, SO, का S उपचयनांक


Leave a Reply