पतंजलि योगपीठ अब शिक्षा के क्षेत्र में भी उतरी


पतंजलि योगपीठ अब शिक्षा के क्षेत्र में भी उतर गई है। इसके लिए सीबीएसई और राज्य बोर्ड की तर्ज पर भारतीय शिक्षा बोर्ड (बीएसबी) की स्थापना कर बच्चों को माध्यमिक शिक्षा तक वेद, संस्कार, संस्कृत, नैतिक मूल्यों और रोजगार के साथ आधुनिक शिक्षा दी जाएगी। मंगलवार को एक निजी कार्यक्रम में उदयपुर पहुंचे पतंजलि योगपीठ के अध्यक्ष आचार्य बालकृष्ण ने भास्कर को बताया कि महर्षि संदीपनी राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान (एमएसआरवीपी) की गवर्निंग काउंसिल ने पिछले बुधवार को आधिकारिक रूप से पतंजलि का चुनाव किया था। अभी औपचारिक आदेश जारी नहीं हुआ लेकिन बोर्ड को सरकार की देखरेख में काम करने की मंजूरी मिल गई है। बोर्ड अगले साल से काम करना शुरू कर देगा और मुख्यालय हरिद्वार में रहेगा। जल्द प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करेंगे।

ले. जनरल राजीव चौधरी बने बीआरओ के महानिदेशक

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के नए महानिदेशक बनाए गए हैं। वे दिसंबर 1983 में कॉर्प ऑफ इंजीनियर्स में कमीशंड किए गए थे। चौधरी बीआरओ के 27वें महानिदेशक होंगे। उनके पास देश की सीमा पर सुरक्षा के लिए सड़कों के बेहतर ढांचे को बनाए रखने की बड़ी चुनौती होगी।

अल्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल 160 रु./ली. मिलेगा

इंडियन ऑयल ने लग्जरी कार और बाइक के लिए एक्सपी 100 ऑक्टेन पेट्रोल लॉन्च किया है। यह अभी जयपुर, दिल्ली, नोएडा, चंडीगढ़, गुरुग्राम, अहमदाबाद समेत 15 शहरों में बिकेगा। दिल्ली-नोएडा में इसकी कीमत 160 रु. प्रति लीटर है। ऐसा पेट्रोल अभी अमेरिका, जर्मनी छह देशों में ही बिकता है। यह इंजन के लिए ज्यादा अच्छा माना जाता है।

झिारखंड : सरकारी नौकरी ‘के लिए तंबाकू सेवन नहीं करने का शपथ पत्र जरूरी रांची

झारखंड में अब बिना लाइसेंस के पान-सिगरेट, तंबाकू पदार्थ नहीं बिकेंगे। जिन दुकानों में तंबाकू पदार्थ बिकेंगे, वहां बिस्कुट, चाय या अन्य खाद्य उत्पाद नहीं बेचने होंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि झारखंड में सरकारी नौकरी के लिए तंबाकू सेवन न करने का शपथ पत्र देना होगा। यह 1 अप्रैल 2021 से प्रभावी होगा। मंगलवार को मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की अध्यक्षता में स्टेट टोबैको कंट्रोल को-ऑर्डिनेशन कमेटी ने ने बैठक कर इसे सख्ती से लागू करने ने का आदेश दिया है। 5 जिले रांची, धनबाद, बोकारो, खूटी, सरायकेला। खरसावां में संपूर्ण और हजारीबागच पूर्वी सिंहभूम के शहरी क्षेत्र को धूम्रपान मुक्त घोषित किया गया।

केन्द्र सरकार ने ‘मिशन कोविड सुरक्षा’ प्रोग्राम शुरू किया

केन्द्र सरकार ने कोविड-19 वैक्सीनेशन को आसान बनाने के लिए ‘मिशन कोविड सुरक्षा’ प्रोग्राम शुरू किया है। जैव प्रौद्योगिकी विभाग के तहत वैक्सीन की लाइसेंसिंग की प्रक्रिया को सुनिश्चित किया जाएगा साथ ही वैक्सीन के विकास में भी सहयोग किया जाएगा।

लुईस हैमिल्टन ने मर्सिडीज टीम के लिए जीता बहरीन ग्रां प्री खिताब

इस बार का फॉर्मूला वन बहरीन ग्रांप्री खिताब मर्सिडीज ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने अपने नाम कर लिया है। रेड बुल ड्राइवर्स मैक्स वेरस्टैपेन दूसरे और अलेक्जेंडर एल्बोन तीसरे स्थान पर रहे।

वरुणास्त्र एक हैवी टारपीडो का विकास नौसेना विज्ञान और तकनीकी प्रयोगशाला द्वारा किया

वरुणास्त्र एक हैवी टॉरपीडो है जिसका विकास नौसेना विज्ञान और तकनीकी प्रयोगशाला द्वारा किया गया है। यह टॉरपीडो गहरी व उथली परिस्थितियों में पनडुब्बियों को निशाना बनाने की क्षमता रखता है। यह सभी सभी सॉल्ट वाटर जहाजों से दागा जा सकता है।

राजस्थान उत्पादन निगम ने थर्मल की सुपर क्रिटिकल से बिजली का व्यावसायिक उत्पादन शुरू किया

राजस्थान उत्पादन निगम ने थर्मल की सुपर क्रिटिकल 660 मेगावाट की 7 नंबर इकाई से बिजली का व्यावसायिक उत्पादन शुरू किया है। ऐसे में थर्मल परियोजना में 2160 मेगावाट बिजली उत्पादन करने की क्षमता हो गई है। यही कारण है कि सूरतगढ़ सुपर थर्मल पावर संयंत्र को राजस्थान का आधुनिक तीर्थ स्थल के उपनाम से भी जाना जाता है। परियोजना से पूर्व में 250-250 मेगावाट की 6 इकाइयों से 1500 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा था। ऐसे में प्रदेश के बिजली उत्पादन के क्षेत्र में 660 मेगावाट बिजली की वृद्धि हो गई है। इससे प्रदेश को बिजली के क्षेत्र में न केवल करोड़ों रुपए का लाभ मिलेगा, बल्कि आमजन को भी राहत मिलेगी।

मेन्स चैम्पियंस लीग में पहली महिला रेफरी

फ्रांस की स्टेफनी फ्रेपार्ट चैंपियंस लीग में युवेंटस और डायनेमो कीव के मुकाबले की रेफरी होंगी। यूरोपियन फुटबॉल की गवर्निंग बॉडी यूएफा ने इसकी पुष्टि की है। 36 साल की फ्रेपार्ट चैंपियंस लीग के इतिहास में पहली महिला रेफरी होंगी। वे फ्रांस की टॉप लीग लीग-1 में रेफरी बनने का रिकॉर्ड पहले ही बना चुकी हैं। वे 2019 यूएफा सुपर कप के लिवरपूल और चेल्सी के फाइनल मुकाबले में रेफरी थीं। वे अक्टूबर में यूरोपा लीग में डेब्यू कर चुकी हैं। ऐसा पहली बार हुआ, जब यूरोप के सबसे प्रतिष्ठित क्लब टूर्नामेंट में कोई महिला रेफरी थी। पहली बार 13 साल की उम्र में रेफरी बनी थीं।

ऑस्ट्रेलियाः रेगिस्तान में नया टेलीस्कोप लगाकर 30 लाख गैलेक्सी की मैपिंग की

ऑस्ट्रेलिया की नेशनल साइंस एजेंसी सीएसआईआरओ ने कहा है कि उसने एक नए एडवांस टेलीस्कोप आस्कप की मदद से ब्रह्मांड का नया एटलस तैयार किया है। इस टेलीस्कोप को रेगिस्तान में लगाया गया था। इससे 30 लाख गैलेक्सी की मैपिंग की गई, जो कि पिछले सर्वे से दोगुनी है। इस मैपिंग में 300 घंटे लगे। जबकि पहले कई साल लग जाते थे।

START DAILY QUIZ

Leave a Reply