जयपुर के लेफ्टि. कर्नल वीरेंद्र सिंह को सेना मेडल

देश की सुरक्षा में खतरा बने आतंकियों के सफाए के लिए जयपुर के खातीपुरा निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल वीरेंद्र सिंह को सेना मेडल (गैलेंट्री) से नवाजा गया है। वीरेंद्र सिंह मूलतः कोटपूतली के रघुनाथपुरा गांव के हैं। साल 2006 में आर्मी जॉइन करने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल फिलहाल आर्मी एविएशन में हैं। अप्रैल 2020 में एलओसी पर कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश करने वाले 5 आतंकवादियों के खिलाफ जॉइंट ऑपरेशन में भी इनकी भूमिका रही थी।
रोज कितना पानी खर्च किया… अब मोबाइल पर आएगा मैसेज

अब हर रोज जितना पानी घरों में खर्च किया जाएगा उसकी जानकारी तत्काल उपभोक्ता के मोबाइल पर मैसेज के जरिए उसी दिन भेज दी जाएगी। इसके लिए शहर में पीएचईडी की ओर से एडवांस मीटर रीडिंग सिस्टम डवलप किया जाएगा। लाइनों के बीच में एलीगेटर लगाए जाएंगे, जो एक एलीगेटर 500 कनेक्शनों की ऑटोमैटिक रीडिंग लेगा। अभी पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर जवाहर नगर सबडिवीजन में लगाए जाएंगे। यहां पर 6000 पानी कनेक्शन पर 12 एलिगेटर लगाए जाएंगे। साथ ही इन कनेक्शन से पुराने मीटर हटाकर नए मीटर भी लगाए जाएंगे। अभी इस पायलेट प्रोजेक्ट की स्वीकृति के लिए पीएचईडी ने 5 करोड़ रुपए के प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेज दिया है। इस प्रोजेक्ट को देखते हुए इस क्षेत्र में छोटे-मोटे सुधार कार्य भी किए जा रहे है ताकि लाइनों में आगे लीकेज की समस्या नहीं रहे। सरकार से स्वीकृति मिलते ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा। यहां सफल होते ही पूरे शहर में भी यही व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनीष बेनीवाल ने बताया की एडवांस मीटर रीडिंग सिस्टम डवलप होते ही पानी मीटर की रीडिंग लेने घर-घर नहीं जाना पड़ेगा वहीं रोजाना उपभोग होने वाले पानी का भी उपभोक्ता के मोबाइल पर मेसेज चला जाएगा।
एनएचएम के ₹ 3970 करोड़ के बजट पर केंद्र ने कहा-दोबारा बनाकर लाओ

राजस्थान में नेशनल हैल्थ मिशन के तहत अगले 1 वर्ष के लिए करीब 4000 करोड़ रुपए का बजट केंद्र ने फिलहाल अटका दिया है। यह पिछले सालों की तुलना में करीब 25% ज्यादा है, लेकिन केंद्र ने राजस्थान से बजट प्लान को दोबारा बना बना कर पेश करने के निर्देश दिए हैं। प्रथम प्लान को वार्षिक पीआईपी की कमेटी ने पास नहीं किया। लिहाजा राजस्थान का पहला प्लान नामंजूर हो गया। इसकी वजह यह है कि आयुष्मान भारत राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत वार्षिक बजट में प्रदेश के 20% हिस्से के तहत करीब 450 करोड रुपए हैं, वह राज्य सरकार कब और कैसे देगी, इसका फाइनल प्रिंट प्लान में नहीं था। लिहाजा राजस्थान का एनएचएम फाइनल बजट प्लान अब दुबारा बनेगा। यदि दूसरी बार भी नहीं अटकता है तो करीब 3970 करोड रुपए इस साल राजस्थान को एनएचएम के तहत मिलेंगे।
गार्गी पुरस्कार आवेदन शुरू, आधार या जन आधार अनिवार्य

बालिका शिक्षा फाउंडेशन की ओर से गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से वर्ष 2020 में आयोजित सेकंडरी, प्रवेशिका, सीनियर सेकंडरी, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं आवेदन कर सकती है।
आवेदन शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी है। फाउंडेशन के उप सचिव तेजपाल मूंड का कहना है कि आवेदन के लिए आधार कार्ड या जन-आधार कार्ड नम्बर अनिवार्य है। आवेदन के साथ बैंक पास बुक की प्रति भी अपलोड करनी होगी। पुरस्कार की राशि बालिकाएं के बैंक खाते में सीधे ऑनलाइन जमा कराई जाएगी।
जोधपुर में प्रदेश का पहला एलसीएनजी स्टेशन शुरू

एलपीजी से सस्ती और पर्यावरण के साथ घर के लिए सुरक्षित पीएनजी को शहर के घरघर तक पहुंचाने के लिए सिंगापुर की कंपनी एजी एंड पी प्रथम ने जोधपुर में राजस्थान का पहला एलसीएनजी स्टेशन गुरुवार को शुरू किया। कंपनी अगले पांच साल में करीब ढाई लाख कनेक्शन मुहैया करवाएगी। इसके लिए सर्वे कर लिया गया है तो शहर से सटे बोरानाडा, सांगरिया, बासनी व शास्त्रीनगर इलाके में पाइप लाइन पहुंचा दी गई है। इधर, सीएनजी के लिए भी शहर में छह पम्प खोल दिए गए हैं।
मो. वकील ने कोविड अवेयरनेस पर उदित नारायण संग गाया गाना

जयपुर के गजल गायक सारेगामा मेघा फाइनल के विजेता मो. वकील ने बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के साथ कोविड अवेयरनेस पर गाना गाया है, जिसे अजय पांडे ने लिखा है और संगीत ऋषिकेश सोनी ने दिया है। इसमें नितिन, मंदाकनी, अतहर ने भी आवाज दी है। वकील ने अलका याग्निक के साथ भी पार्श्वगायन किया है।
स्टूडेंट की सफलता ही पुस्तक के लेखक की सफलता : शर्मा

पुस्तकों से मुझे विशेष प्रेम है। मेरी सबसे पसंदीदा पुस्तक सेवन ‘हैबिट्स ऑफ हाइली कॉन्ट्रिब्यूटर्स’ है। अमेरिकी लेखक रोबिन शर्मा, डेविड जिसशोर्टस और भारत के शिव खेड़ा जैसे मोटिवेशनल ऑथर ने भी बहुत प्रभावित किया है। मेरा मानना है कि स्टूडेंट की सफलता ही किसी पुस्तक के लेखक की सफलता है। यह कहना है जयपुर के संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा का, जो आरयू के असिस्टेंट प्रोफेसर व आईआईटीयन डॉ. प्रदीप कुमार की बुक को लॉन्च कर रहे थे। कुमार की युवाओं के कॅरियर को लेकर लिखित बुक ‘यस, यू आर द विनर’ की लॉन्चिंग पर डॉ. समित के अलावा विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. महेशचंद शर्मा, मेवाड़ यूनिवर्सिटी से डॉ. अशोक गाडिया और राज. यूनिवर्सिटी के कैमिस्ट्री डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. आशा जैन मौजूद रहे।
बर्डिंग फेयर फरवरी में, इस बार ऑनलाइन होगा

जयपुर में हर वर्ष आयोजित होने वाला इंडियन बर्डिंग फेयर इस बार फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में ऑनलाइन आयोजित होगा। 23 वर्षों से यह मानसागर की पाल पर आयोजित हो रहा था। यहां हजारों स्टूडेंट्स और बर्ड लवर दुनियाभर के पक्षियों को निहारते हैं। इस बार कोरोना की समस्या के चलते इसे ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है, जिसकी थीम तितलियों को डेडिकेट है। यह इस बार 24वां सीजन होगा जिसमें वॉलिंटियर राहुल शर्मा और सागवाड़ा के एक्सपर्ट मुकेश पंवार सेवाएं दे रहे हैं और दोनों ने ही तितलियों की प्रजातियों और उनके बारे में स्टडी की है। 53 प्रजाति की तितलियों की प्रजाति पर बात की जाएगी। फेयर में वेबीनार, क्विज और पेंटिंग जैसे आयोजन किए जाएंगे। जिसमें प्रदेश भर के बच्चे और बर्ड लवर हिस्सा लेंगे।
जज जस्टिस पीवी संजय कुमार को हाईकोर्ट का चीफ नियुक्त किया गया

पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के जज जस्टिस पीवी संजय कुमार को मणिपुर हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। यह प्रस्ताव सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम द्वारा स्वीकार किया जाता है। जस्टिस कुमार आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट में 2000 से 2003 तक सरकारी अभियोजक रह चुके हैं।
वेन प्रशांत डोरा का निधन

वेन प्रशांत डोरा जिनका हाल ही में निधन हो गया वे भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व गोलकीपर थे। उन्होंने 1999 में थाईलैंड के खिलाफ भारत की तरफ से पहला मैच खेला था। इसके अलावा उन्होंने सैफ कप में भारत के लिए गोलकीपिंग की। उन्हें 1997-98 और 1999 में संतोष ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया था। क्लब फुटबॉल में वे कलकत्ता पोर्ट ट्रस्ट, मोहम्मडन स्पोर्टिंग, मोहन बागान और ईस्ट बंगाल की तरफ से भी खेले।