START-Daily Quiz
महान कवि डॉ. हरिवंशराय बच्चन के नाम पर पोलैंड के व्रोकला शहर में एक चौराहे का नाम रखा जाएगा

अमिताभ बच्चन के पिता और महान कवि डॉ. हरिवंशराय बच्चन के नाम पर पोलैंड के व्रोकला शहर में एक चौराहे का नाम रखा जाएगा। अमिताभ बच्चन के पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन हिंदी साहित्य के उत्तर छायावाद काल के प्रमुख कवियों में से एक हैं। उन्हें हालावाद का प्रवर्तक माना जाता है। डॉ. हरिवंश राय बच्चन ने मधुशाला के ज़रिए साहित्य में अपना नाम अमर कर दिया है। उनका साहित्य मध्यम वर्ग की वेदना पर संवेदनाभरी टिप्पणी माना जाता है।
Rajasthan Police Constable Free Full Mock Test
‘प्रधानमंत्री स्वनिधि’ योजना के क्रियान्वयन में यूपी देश का पहला राज्य बना

लॉकडाउन से प्रभावित पटरी व्यवसायियों (स्ट्रीट वेंडर्स) की मदद के लिए शुरू की गई ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि’ योजना के क्रियान्वयन में यूपी जहां देश का पहला राज्य बन गया है, वहीं लखनऊ, वाराणसी, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर व गाजियाबाद नगर निगम भी देश के टॉप टेन निकायों में शामिल हो गए हैं। प्रदेश में अब तक इस योजना के अंतर्गत 7 लाख से अधिक वेंडरों ने अपना पंजीकरण कराया है। प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना पूरी तरह सूचना प्रौद्योगिकी पर आधारित है।
एमी कोनी बैरेट अमेरिका सुप्रीम कोर्ट की नई जज बनी

चुनाव के एक सप्ताह पहले अमेरिकी सीनेट में सुप्रीम कोर्ट के नए जज के लिए वोटिंग हुई। इस वोटिंग में राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा नामित एमी कोनी बैरेट ने जीत दर्ज की। अब वह अमेरिकी सुपीम कोर्ट की नई जज बन गई है। अमेरिकी सीनेट ने वोटिंग बाद उनकी जीत की पुष्टि करते हुए घोषणा कर दी है। सीनेट के अनुसार एमी कोनी के पक्ष में 52 और विरोध में 48 वोट पड़े। एमी कोनी बैरट अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की 115वीं एसोसिएट जस्टिस होंगी। कोनी बैरट शिकागो में स्थित 7वें यूएस सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स की एक न्यायाधीश हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में तीन प्रमुख परियोजनाओं की शुरूआत की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अक्टूबर को गुजरात में तीन प्रमुख परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुरूआत की। वह गुजरात के किसानों के लिए ‘किसान सूर्योदय योजना’ शुरू करेंगे। इसके अलावा पीएम अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर के साथ पीडियाट्रिक हार्ट हॉस्पिटल और टेली-कार्डियोलॉजी के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन का उद्घाटन करेंगे। वह इस अवसर पर गिरनार में एक रोपवे परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे। ‘किसान सूर्योदय योजना’ – सिंचाई के लिए दिन में बिजली आपूर्ति के लिए, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के नेतृत्व में गुजरात सरकार ने हाल ही में किसान सूर्योदय योजना’ की घोषणा की थी। इस योजना के तहत, किसान सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक बिजली पा सकेंगे। राज्य सरकार ने 2023 तक इस योजना के तहत पारेषण अवसंरचना स्थापित करने के लिए 3500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। इस योजना में 2020-21 में दाहोद, पाटन, महिसागर, पंचमहल, छोटा उदेपुर, खेड़ा, तापी, वलसाड, आनंद और गिर-सोमनाथ को शामिल किया गया है। शेष जिलों को 2022-23 तक चरणबद्ध तरीके से कवर किया जाएगा।
भारत को अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) के संचालक मंडल की अध्यक्षता मिली

भारत को 35 साल के अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) के संचालक मंडल की अध्यक्षता मिली है। इस पद के लिए श्रम सचिव अपूर्व चंद्र को चुना गया है। श्रम मंत्रालय ने 23 अक्टूबर 2020 को एक बयान में कहा कि 35 साल बाद भारत को आईएलओ के संचालक मंडल की अध्यक्षता मिली है। वह इस पद पर अक्टूबर 2020 से जून 2021 तक रहेंगे। यह पद अंतर्राष्ट्रीय स्तर का है। गवर्निंग बॉडी, आईएलओ का शीर्ष कार्यकारी निकाय है जो नीतियों, कार्यक्रमों, एजेंडे, बजट का निर्धारण करता है और महानिदेशक का चुनाव का कार्य भी करता है। वर्तमान समय में आईएलओ के 187 सदस्य हैं।
24 अक्टूबर : संयुक्त राष्ट्र दिवस

हर साल 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। साल 1945 में सभी के लिए शांति, विकास और मानव अधिकारों का संरक्षण करने के लिए सामूहिक कार्रवाई का सहयोग करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की गई थी। इस वर्ष (2020 में) 75वां संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस मनाया गया। संयुक्त राष्ट्र संघ का गठन द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 24 अक्तूबर 1945 को विश्व के 50 देशों ने संयुक्त राष्ट्र अधिकार-पत्र पर हस्ताक्षर कर किया था। भारत शुरुआती दिनों से ही इसका सदस्य है। इसे संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 1971 में अंतरराष्ट्रीय स्तर मनाए जाने की घोषणा की गई थी और इस संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों में सार्वजनिक अवकाश के रूप में मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र आधिकारिक रूप से 24 अक्टूबर 1945 को अस्तित्व में आया, जब चीन, फ्रांस, सोवियत संघ, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और अधिकांश अन्य हस्ताक्षरकर्ताओं द्वारा चार्टर को मजूरी दी गई थी। “संयुक्त राष्ट्र” नाम संयुक्त राज्य के राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट द्वारा दिया गया था और पहली बार द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान संयुक्त राष्ट्र द्वारा 1 जनवरी 1942 की घोषणा में इस्तेमाल किया गया था।
सूडान संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन को इजरायल को मान्यता देने में शामिल होने वाला तीसरा देश बना

सूडान संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन को इजरायल को मान्यता देने में शामिल होने वाला तीसरा देश बन गया। संयुक्त राज्य अमेरिका ने हाल ही में इजरायल, यूएई और बहरीन के बीच समझौता किया है। समझौते के मुताबिक, बहरीन, यूएई और इजरायल को एक स्वतंत्र राज्य के रूप में मान्यता देने के लिए सहमत हुए। तीनों देशों के संयुक्त बयान के मुताबिक, सूडान और इजरायल के बीच संबंध सामान्य करने और टकराव ख़त्म करने को लेकर सहमती बनी है।
अमेरिका ने ताइवान को मिसाइल और तोपखाने समेत तीन हथियार प्रणालियों की बिक्री को मंजूरी दी

चीन के साथ जारी तनाव के बीच अमेरिका ने ताइवान को मिसाइल और तोपखाने समेत तीन हथियार प्रणालियों की बिक्री को मंजूरी दे दी है। जिसका कुल मूल्य 1.8 अरब अमेरिकी डालर हो सकता है। अमेरिकी विदेश विभाग ने एक अरब डॉलर लागत वाली 135 एसएलएएम-ईआर मिसाइल और संबंधित उपकरणों की बिक्री को मंजूरी दी है। इनके अलावा लॉकहीड मार्टिन कॉर्प द्वारा बनाए गए 40 करोड़ डॉलर के करीब की रकम वाले 11 ट्रक-आधारित रॉकेट लांचर भी ताइवान को बेचेगा।
सरकार ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों को चुनावी खर्च की सीमा में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की घोषणा की

सरकार ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों को चुनावी खर्च की सीमा में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। केंद्रीय कानून मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के बाद यह बढ़ोत्तरी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। इस घोषणा के तहत अब लोकसभा चुनावों में अधिकतम 77 लाख तक और विधानसभा चुनाव में अधिकतम 30.80 लाख रुपये तक खर्च की सीमा तय की गयी है। अभी तक खर्च की यह सीमा लोकसभा में अधिकतम 70 लाख रुपए तक और विधानसभा में 28 लाख रुपये तक की थी। इससे पहले चुनावी खर्च सीमा में यह बढ़ोत्तरी 2014 में की गई थी। चुनावी खर्च सीमा में की गई इस बढोत्तरी को अरुणाचल प्रदेश, गोवा, सिक्किम, पुंडुचेरी, अंडमान निकोबार, दादर नगर हवेली और दमन दीव, लक्षद्वीप, लद्दाख जैसे कुछ छोटे राज्यों व केंद्र शासित क्षेत्र में लागू नहीं किया गया है। यहाँ लोकसभा चुनाव में 59.40 लाख और विधानसभा चुनाव में 22 लाख रुपये तक की राशि तय की गयी है।
राजस्थान में सबसे ज्यादा प्रदूषित हवा भिवाड़ी की

राजस्थान में सबसे ज्यादा प्रदूषित हवा भिवाड़ी की है। 336 एक्यूआइ के साथ भिवाड़ी रेड जोन में शामिल हो गया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर राजधानी जयपुर है। राजधानी में पिछले दो दिन से वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 पार जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली के कई क्षेत्रों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 405 था जो उन्हें “गंभीर श्रेणी” क्षेत्रों के रूप में चिह्नित है। जयपुर के आदर्शनगर इलाके में प्रदूषण स्तर सर्वाधिक है। पूरा इलाका ओरेंज में जोन में शामिल है। यही पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से अधिक है। इसके अलावा पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र की बात करें तो यहां पर एक्यूआइ 183 है। प्रदेश के शहरों की हवा की स्थिति भिवाड़ी : 336, जयपुर : 206, जोधपुर : 194, कोटा :133, पाली : 92।
यदि वायु गुणवत्ता सूचकांक 0 और 50 के बीच है तो इसे अच्छे के रूप में चिह्नित किया गया है। यदि यह 51 से 100 के बीच है तो इसे संतोषजनक के रूप में चिह्नित किया गया है। यदि वायु गुणवत्ता सूचकांक 101 और 200 के बीच है, तो इसे मध्यम के रूप में चिह्नित किया गया है। यदि यह 201 और 300 के बीच है तो इसे ‘ख़राब के रूप में चिह्नित किया जाता है और यदि यह 301 और 400 के बीच ‘बहुत ख़राब के रूप में चिह्नित किया जाता है। 401 और 500 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को ‘गंभीर’ श्रेणी के रूप में चिह्नित किया गया है।