93वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में फिल्म ‘नोमैडलैंड’ को बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड

93वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में फिल्म ‘नोमैडलैंड’ को बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड दिया गया। इस फिल्म में फ्रांसिस मैकडॉमैंड मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की डायरेक्टर क्लोइ झाओ को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है। ऑस्कर के 93 साल के इतिहास में इस कैटेगरी का पुरस्कार जीतने वाली वह दूसरी महिला बन गई हैं।

अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि दिवस : 25 अप्रैल

25 अप्रैल को विश्व स्तर पर International Delegate’s Day यानि अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि दिवस मनाया जाता है। यह दिवस संयुक्त राष्ट्र में सदस्य राष्ट्रों के प्रतिनिधियों की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि दिवस सैन फ्रांसिस्को सम्मेलन के पहले दिन की वर्षगांठ को चिह्नित करता है जिसे अंतर्राष्ट्रीय संगठन पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के रूप में भी जाना जाता है।
अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि दिवस का इतिहास:
सैन फ्रांसिस्को में 25 अप्रैल 1945 को पहली बार 50 देशों के प्रतिनिधि इकठ्ठा हुए थे। यह सम्मेलन द्वितीय विश्व युद्ध की तबाही के बाद आयोजित किया गया था। जिसका उद्देश्य प्रतिनिधियों द्वारा एक संगठन स्थापित करना था, जो विश्व में शांति बहाल करे और युद्ध के बाद के विश्व व्यवस्था पर नियम निर्धारित करे। संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने 2 अप्रैल 2019 को, दुनिया भर में 25 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि दिवस के रूप में मनाए जाने के लिए घोषित किया था।

घोड़े की एंटीबॉडी से बनी कोरोना की दवा को ट्रायल की मंजूरी

कोरोना की लड़ाई में देश एक कदम और आगे बढ़ा है। डीसीजीआई ने एक खास दवा के क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी दी है। यह घोड़े की एंटीबॉडी इंजेक्ट करने से कोरोना मरीज को बचाने में कारगर साबित हो सकती है। ‘विनकोव-19’ नाम से बनने वाली कोरोना की यह दवा सेल्युलर और आणविक जीव विज्ञान, हैदराबाद यूनिवर्सिटी के सहयोग से जहर की दवा बनाने वाली विन्स बायोटैक बना रही है। रिसर्च पर आधारित इस दवा को क्लीनिकल ट्रायल के बाद इमरजेंसी मंजूरी मिलने की संभावना है। डीसीजीआई से यह अनुमति घोड़ों पर परीक्षण सफल रहने के बाद मिली है।

मप्र के प्रख्यात कथाकार, साहित्यकार, नाट्य लेखक मंजूर एहतेशाम का कोरोना से इंतकाल

कथाकार। साहित्यकार। नाट्य लेखक। पद्यश्री। मंजूर एहतेशाम नहीं रहे। उन्होंने फानी दुनिया को अलविदा कहा। ये एक इत्तेफाक है, ‘रमजान’ पर उन्होंने एक कहानी लिखी थी। उसका शीर्षक था, ‘रमजान की मौत’। और खुद ही पवित्र रमजान मुबारक की एक दास्तां बन गए अक्सर कहते थे- बड़े शौक से सुन रहा था जमाना हम ही सो गए दास्तां कहते-कहते।

आइसर वैज्ञानिकों ने बनाया सस्ता ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की किल्लत से लगातार मरीजों की मौत हो रही है। ऐसे में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एण्ड रिसर्च (आइसर) की एक रिसर्च राहत भरी खबर लेकर आई है। आइसर के दो विभागों के चार फैकल्टी मेंबर्स ने मिलकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तैयार किया है। उन्होंने इसे ‘ऑक्सीकॉन’ नाम दिया है।

सालासर धाम में नहीं भरेगा लक्खी मेला

सिद्धपीठ सालासर धाम में इस बार लक्खी मेला नहीं भरेगा। हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने बताया कि जन सुरक्षा पखवाड़ा के तहत प्रदेश के धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। इसी कारण सालासर धाम में भी हनुमान जयंती पर मंगलवार को लक्खी मेला नहीं भरेगा।

सोनू सूद ने बनाया ‘कोविड फोर्स’ ग्रुप

सोनू सूद और उनकी टीम ने किसी भी जरूरत के लिए जुड़ने और लोगों की मदद करने के लिए टेलीग्राम एप पर कोविड फोर्स ग्रुप बनाया है। इसमें ऑक्सीजन और आइसीयू बेड्स सहित कई जरूरतों को पूरा करने के लिए संबंध में उन्होंने ट्वीट कर जानकारी भी दी।

फोर्ब्स इंडिया की अरबपति सूची शामिल हुए संजय अग्रवाल

भारतीय बैंकिंग क्षेत्र के नए धनकुबेर एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी व सीईओ संजय अग्रवाल को फोर्ब्स इंडिया ने भारतीय अरबपतियों की सूची में शामिल किया है। मैगजीन में संजय की कवर स्टोरी में उनकी बैंकिंग यात्रा को दर्शाया गया है कि कैसे उन्होंने एनबीएफसी के तौर पर 1990 में राजस्थान के प्रमुख जिलों में अपनी शुरुआत कर सरकार के वित्तीय समावेशन मिशन को बढ़ावा दिया। साथ ही फोर्ब्स इंडिया में 50 वर्षीय पहली पीढ़ी के इस उद्यमी के पैसे जुटाने से लेकर आरबीआइ से बैंकिंग लाइसेंस लेने तक की यात्रा का जिक्र किया है। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की लोन बुक 33 हजार करोड़ रुपए (4.4 बिलियन डॉलर) को पार कर चुकी है। बैंक में संजय का 28.8 फीसदी स्टेक है, जिससे उनकी नेटवर्थ 1.3 बिलियन डॉलर हो गई है।

दीपिका और अतानु ने लगाया स्वर्ण पर निशाना

भारत की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी और उनके पति अतानु दास ने रिकर्व तीरंदाजी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
इस तरह से भारत ने विश्व कप में कुल तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीत लिया है। यह भारत का विश्व कप में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

ONE LINER QUESTION ANSWER

SUBJECT QUIZ

Leave a Reply