जैसलमेर में देश की सबसे आधुनिक सरकारी स्कूल

रोशनी और हवा के लिए डिजाइन्ड कमरे
कमरों का डिजाइन ऐसा है कि दिन के समय में रोशनी के लिए बिजली की जरूरत नहीं होगी। पर्याप्त रोशनदान बने हैं। हवादार झरोखों से पंखे लगाने की भी आवश्यकता नहीं है। झरोखों से रेत अंदर नहीं आएगी।
वॉटर हार्वेस्टिंग का नायाब नमूना बरसाती पानी की 100% बचत
मारत की इंजीनियरिंग ऐसी है कि बरसाती पानी की 100% बचत होगी। स्कूल के आंगन में ही वॉटर हार्वेस्टिंग की सुविधा दी गई है। रूफ टॉप और अंडरग्राउंड स्ट्रक्चर के अलावा वॉटर कलेक्शन रिजर्वायर बनाए गए हैं।
जितनी बिजली खर्च होगी…उससे ज्यादा यहां लगे सोलर पैनल से बनेगी
अभी बन चुकी इमारत में छत पर 48 सोलर पैनल लगे हैं। डिजाइनर्स की मानें तो स्कूल जितनी बिजली खर्च करेगा, उतनी उत्पादन भी करेगा ।
अवॉर्ड विनिंग डिजाइन
जैसलमेर स्थित इस स्कूल के अनूठे आर्किटेक्चर को सस्टेनेबल डिजाइन के कारण एडी100 एक्सीलेंस अवॉर्ड 2018-19 में मिल चुका है।
गर्मी में ठंडी इमारत
इमारत को बनाने में पारंपरिक निर्माण सामग्री और स्थानीय चीजों का इस्तेमाल किया गया है। इससे भीषण गर्मी में भी ठंडक रहेगी
इमारत अंडाकार इसलिए है?
डायना ने भारतीय संस्कृति के कई सूचकों को करीब से जाना और तय किया कि इसकी बनावट अंडाकार होगी, जो इंफिनिटी का अहसास कराएगी। अंडाकार इसलिए, क्योंकि गांव की महिलाएं अक्सर एक-दूसरे का हाथ बंटाते हुए इसी आकार में बैठती हैं। यही आकार अंडाशय का भी होता है, जहां एक नई जिंदगी का जन्म होता है। अंडाकार संरचनाएं समाज पर शिक्षा के पलिंग इफेक्ट को दिखाती हैं। महिला सशक्तीकरण की कलात्मक अभिव्यक्ति है यह अनूठा डिजाइन।

टेनिस में 14 साल के खिलाड़ी का गिनीज रिकॉर्ड

महाराष्ट्र में लातूर जिले के 14 वर्षीय पी हरिकृष्णा ने टेबल टेनिस में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 1 अक्टूबर को टेबल टेनिस पैडल का इस्तेमाल कर एक घंटे में सबसे अधिक 9512 ‘अल्टरनेट हिट’ किए। उन्होंने 1000 हिट्स का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया।

चेतन शर्मा सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन बने

पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा को सेलेक्शन कमेटी का नया चेयरमैन बनाया गया है। कमेंटी में शर्मा, अभय कुरुविला और देवाशीष मोहंती को जगह मिली। पांच सदस्यीय कमेटी में सुनील जोशी और हरविंदर सिंह पहले से शामिल हैं। जोशी की जगह शर्मा चेयरमैन बने हैं। कमेटी का पहला काम इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 के लिए टीम चुनना है।

एक्सीडेंटल डेथ पर रू.6.50 लाख और घायल को 50 हजार कवर का प्रावधान

राजस्थान यूनिवर्सिटी ने छात्र दुर्घटना बीमा योजना को लेकर यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के साथ एमओयू किया। इस योजना के तहत वर्तमान शैक्षणिक सत्र के किसी भी छात्र को दुर्घटना या आपदा में घायल होने की स्थिति में इलाज के लिए 50 हजार रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं यदि दुर्घटना में किसी छात्र की मौत हो जाती है तो परिजनों को 6.50 लाख रुपए प्रदान करने का प्रावधान है। पहले इसमें 6 लाख का प्रावधान था, इस बार 50 हजार राशि बढ़ाई गई है। इस बीमा योजना में यूनिवर्सिटी के चारों संघटक कॉलेजों, 37 विभागों में पढ़ने वाले करीब 28 हजार छात्र कवर होंगे। यूनिवर्सिटी ने यह एमओयू करने में 4 महीने की देरी कर दी।

इंश्योरेंस कंपनी के साथ हुए समझौते पर आरयू के रजिस्ट्रार कजोड़ मल दूडिया ने हस्ताक्षर किए। यूनिवर्सिटी ने कंपनी के प्रतिनिधि को चैक सौंप दिया। गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी के पीआरओ डॉ. भूपेंद्र सिंह शेखावत द्वारा एक्सीडेंट्स पर की गई स्टडी रिपोर्ट के आधार पर 2005 में यह योजना शुरू हुई थी। जिसके तहत अब तक करीब 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि, छात्रों, परिजनों को दी जा चुकी है।

आरएसएलडीसी ने कए 3 बड़े एमओयू, लड़कियों के लिए शुरू होंगे नए कोर्सेज

राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की ओर से तीन बड़े एमओयू किए गए। सभी एमओयू युवाओं एवं महिलाओं को रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर प्रदान करने में सहायक सिद्ध होंगे। सबसे पहले महिलाओं एवं बालिकाओं पर केंद्रित कौशल विकास कार्यक्रम प्रारंभ करने के लिए आरएसएलडीसी ने महिला अधिकारिता विभाग के साथ एमओयू किया। दूसरा एमओयू वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान निसबड एवं आरएसएलडीसी के बीच किया गया। तीसरा एमओयू ईएमआई एवं आरएसएलडीसी के केंद्र की संकल्प परियोजना के तहत हुआ। ये एमओयू उद्यमिता विकास कार्यक्रम हेतु किया गया। एमओयू होने के मौके पर आरएसएलडीसी के अधिकारी मौजूद थे।

लद्दाख की त्सो कार झील रामसर सूची में शामिल

लद्दाख की त्सो कार झील को अंतरराष्ट्रीय रामसर सूची में शामिल किया गया है। इसके साथ ही देश में रामसर क्षेत्रों की संख्या 42 हो गई है। रामसर सूची में अंतरराष्ट्रीय महत्वकेऐसेजलक्षेत्रों को शामिल किया जाता है, जिनका संरक्षण उस पर आश्रित पक्षियों और अन्यजीवों के लिए अनिवार्य समझा जाता है।

अशोकनगर तेल एवं गैस रिजर्व

अशोकनगर तेल एवं गैस रिजर्व पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में स्थित पहला रिजर्व है, जिसकी शुरुआत 20 दिसम्बर को की गई। इसे साल 2018 में खोजा गया था। ओएनजीसी के इस रिजर्व से निकलने वाले तेल को हल्दिया स्थित रिफाइनरी में भेजा जाएगा। यह ऑयल फील्ड महानदी-बंगाल-अंडमान बेसिन के अंतर्गत आता है।

विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस

विश्व अल्पसंख्यक दिवस या अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस 18 दिसम्बर को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा इस दिवस की शुरुआत 1992 से की गई थी। इस दिवस को अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों की रक्षा, राष्ट्र निर्माण में योगदान और उनकी भाषा, जाति, धर्म, संस्कृति, परम्परा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मनाया जाता है।

एसोचैम एंटरप्राइजेज ऑफ सेंचुरी अवॉर्ड से सम्मानित रतन टाटा

एसोचैम की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को एसोचैम एंटरप्राइजेज ऑफ सेंचुरी अवॉर्ड दिया गया है। भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल या एसोचैम की स्थापना 1920 में हुई थी।

गलवान वैली में शहीद जवानों की याद में बनेगा गार्डन, 1000 पौधे लगाए

गलवान वैली में चीनी सैनिकों के साथ हुई खूनी झड़प में शहीद हुए 20 जवानों की याद में इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) 1000 पौधे लगा रही है। इन्हें गलवान वैली में झड़प वाले स्पॉट से कुछ ही किलोमीटर दूर लगाया गया है। इस जगह पर एक बगीचा तैयार किया जा रहा है जिसे ‘गलवान के बलवान’ नाम दिया गया है। जल्द ही उत्तरी लद्दाख के दूसरे इलाकों में भी पौधे लगाए जाएंगे। आईटीबीपी के एक अधिकारी के मुताबिक, इस इलाके में एक भी पेड़ नहीं है।

START DAILY QUIZ

Leave a Reply