बोन कैंसर को मात देने वाली 28 वर्षीय डॉक्टर हेली आर्सनेउ जल्ड ही पहली स्पेसएक्स अंतरिक्ष यात्रा पर जाने वाली

कोई बीमारी इंसान को लंबी उड़ान भरने से नहीं रोक सकती। बोन कैंसर को मात देने वाली 29 वर्षीय डॉक्टर हेली आर्सनेउ जल्द पहली निजी स्पेसएक्स अतंरिक्ष यात्रा पर जाने वाली हैं। 10 साल की उम्र में हेली ने अमरीका के मेम्फिस शहर के सेंट जूड चिल्ड्रन्स रिसर्च हॉस्पिटल में घुटने को बदलने व बायीं जांघ में टाइटेनियम रॉड डलवाने के लिए सर्जरी करवाई थी। वह इसी अस्पताल में डॉक्टर हैं। अंतरिक्ष में कृत्रिम अंग के साथ पहुंचने वाली वह पहली इंसान होंगी।
सेंट जूड अस्पताल के लिए 200 मिलियन डॉलर फंड जुटाने के भाग रूप में फरवरी की शुरुआत में उद्यमी जेरेड इसाकमैन ने इस यात्रा की घोषणा की थी। आधी राशि इसाकमैन खुद दान करेंगे। चार में से एक सीट उन्होंने अस्पताल के नाम कर दी। अस्पताल ने इसके लिए हेली का चयन किया। मिशन में हेली चिकित्सा अधिकारी का काम संभालेगी।

पुडुचेरी सीएम का इस्तीफा

सीएम वी. नारायण सामी ने विधानसभा में बहुमत साबित करने से पहले उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन को इस्तीफा सौप दिया।

सरकारी कॉलेजों को जोड़ते हुए राजीव गांधी ई-कंटेंट बैंक तैयार

प्रदेश के 300 से ज्यादा सरकारी कॉलेजों को जोड़ते हुए राजीव गांधी ई-कंटेंट बैंक तैयार किया है। इस बैंक में 4 हजार से ज्यादा शिक्षकों द्वारा तैयार वीडियो लेक्चर ई-कंटेंट मौजूद है। इस ई-कंटेंट बैंक में सवा दो लाख वीडियो, 2 लाख से ज्यादा पीडीएफ फाइल मौजुद है।

‘सीएसआर शाइनिंग स्टार अवार्ड’

वेदांता लिमिटेड को वेदांता ग्रुप की प्रमुख कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व परियोजना नंदघर के लिए बाल विकास श्रेणी के तहत् ‘सीएसआर शाइनिंग स्टार अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशयारी ने मुम्बई के राजभवन में आयोजित एक समारोह में दिया।

एड्रियाटिक पर्ल बॉक्सिंग में भारत को 6 गोल्ड समेत कुल 12 मेडल

30वीं एड्रियाटिक पर्ल बॉक्सिंग टूर्नामेंट आयोजन मोंटेनेग्रो के बुडवा में राजस्थान की अरुंधति चौधरी ने गोल्ड जीता खेलो इंडिया में अरुंधति ने तीन बार गोल्ड जीता। मणिपुर की बेबीरोजीसाना चानू स्वर्ण पदक जीता। चानू ने 51 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। अरुंधति ने 69 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण जीता। अरुंधति का सम्बन्ध राजस्थान के कोटा जिले से है।
भारत की महिला मुक्केबाजों ने पदक तालिका में कुल 10 पदकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। इससे पहले सनमाचा चानू ने 75 किलोग्राम विंका ने 60 किलोग्राम। अल्फिया पठान 18 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड जीता। इसके अलावा महिला कैटेगरी में लकी राणा ने सिल्वर मेडल जीता। महिला कैटेगरी में भारत को 5 गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल मिले। पुरुष कैटेगरी के 2 मेडल मिलाकर भारत को 12 मेडल मिले।

राज्य में अब वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से टाउनशिप-अपार्टमेंट बनेंगे

राज्य में अब वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से टाउनशिप-अपार्टमेंट बनेंगे। इसमें केवल 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को ही रहने की अनुमति होगी। इस तरह की टाउनशिप-अपार्टमेंट के लिए नए प्रावधान का खाका नगर नियोजन विभाग ने संयुक्त राष्ट्र पॉपुलेशन फंड (UNFPA) की सिफारिश के आधार पर किया गया है।
टाउनशिप योजना की विशेषता-
(1) टाउनशिप किसी आवासीय स्कीम के 500 मीटर के दायरे में होगी।
(2) पास में अस्पताल होना आवश्यक।
(3) बिल्डर को कई सुविधा शुल्क में 100 फीसदी छूट देना प्रस्तावित किया है।

भरतपुर के पश्चिम में स्थिन वन्यजीव अभयारण्य से राम मंदिर निर्माण के लिए पत्थर भेजा जायेगा

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में काम आने वाले भरतपुर के पिंक स्टोन (गुलाबी पत्थर) खनन क्षेत्र को बंशी पहाड़पुर वन एवं बन्धवारैठा वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र से बाहर निकालने के लिए राज्य सरकार की ओर से हाल ही भेजे गए प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने हरी झण्डी दे दी है।
अभयारण्य क्षेत्र से लगभग 28 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को बाहर निकाला जाएगा। इसकी एवज में दूसरी ओर 198 वर्ग किलोमीटर नया क्षेत्र शामिल किया जाएगा। हालांकि प्रक्रिया में समय लगेगा लेकिन उसके बाद राज्य का खान विभाग पिंक स्टोन खनन क्षेत्र में खानों का आवंटन करेगा।

डॉ. ध्यान सिंह गोठवाल

राजीव गांधी स्टडी सर्कल के पुनर्गठन के बाद केन्द्रीय कार्यकारिणी ने डॉ. ध्यान सिंह गोठवाल को राज्य सह समन्वयक के रुप में नियुक्त किया गया है।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के दूसरे संस्करण का आयोजन बेंगलुरु में होगा। पहले संस्करण का आयोजन गत वर्ष फरवरी माह में भुवनेश्वर में किया गया। 3180 एथलीटो ने हिस्सा लिया था।

भारत में बनी स्वदेशी रडार ‘उत्तम’

यह भारत में बनी स्वदेशी रडार है। एयरफोर्स के बेडे में शामिल होने वाले 123 एलसीए तेजस लडाकू विमानों में से 51 फिसदी विमानों में देसी रडार लगेगा। ‘उत्तम’ रडार इजराइल के रडार की जगह लेगा।

START DAILY QUIZ

Leave a Reply