अभिनेता धर्मेंद्र को न्यू जर्सी लाइफ टाइम अवार्ड से नवाजा

न्यू जर्सी की सीनेट और आमसभा ने संयुक्त विधायी प्रस्ताव पारित कर अभिनेता धर्मेंद्र को न्यू जर्सी राज्य की ओर से लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया है। धर्मेंद्र ने 600 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। यह सम्मान पाने वाले वे पहले भारतीय अभिनेता हैं।
राजस्थान: 1.65 करोड़ लोगों को लगेगा टीका

राजस्थान के 1.65 करोड़ लोगों को सबसे पहले कोरोना का टीका लगेगा। इसके लिए 5 श्रेणियां बनाई गई हैं, इसमें 1.58 करोड़ लोग 50 वर्ष से अधिक आयु के शामिल हैं। 3.5 लाख डाक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और पैरा मेडिकल से जड़े हैं। करीब 1.5 लाख पुलिसकर्मी, आरएसी, होम गार्स और आर्स फोर्सेज से जुड़े होंगे। करीब 2 लाख कर्मचारी अरबन और ग्रामीण निकायों से जुड़े होंगे। को-मोरबिड बच्चों के सर्वे व संख्या पता करने के लिए भी राज्य ने केंद्र को पत्र लिखा है। शहरी-ग्रामीण निकायों के कर्मचारियों की सटीक गणना और कैटेगरी के लिए केंद्र को पत्र लिखा गया है। इन दोनों पत्र में इन कैटेगरी का कैसे सर्वे करना है और किन लक्षण वालों को शामिल किया जाना है।
मेसी के 644 क्लब गोल पूरे, पेले का रिकॉर्ड तोड़ा

अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी किसी एक क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर बन गए हैं। मेसी 644 गोल पूरे कर सबसे ज्यादा गोल करने वाले ब्राजील के पेले से आगे निकल गए। पेले ने 643 गोल दागे थे।
महीने में 50 लाख रुपए से अधिक का कारोबार है तो 1% जीएसटी अब नकद भरें

यदि आपका महीने में 50 लाख रुपए से अधिक का कारोबार है, तो अब 1% जीएसटी नकद भरना होगा। वित्त मंत्रालय ने यह कदम जाली बिल (इन्वॉयस) के जरिए कर चोरी रोकने के लिए उठाया है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने जीएसटी नियमों में नियम 86-बी पेश किया है। यह नियम इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) का अधिकतम 99 प्रतिशत तक ही इस्तेमाल जीएसटी देनदारी निपटाने की अनुमति देता है।
नई कृषि तकनीक तभी सार्थक होगी, जब उसका उपयोग खेतों में होगा : कृषि मंत्री

कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कृषि विश्वविद्यालयों में हो रहे अनुसंधान और नई तकनीक के व्यापक प्रसार पर जोर देते हुए कहा कि नई कृषि तकनीक की सार्थकता तभी पूरी होगी, जब उसका उपयोग किसान के खेत में होगा और काश्तकार की आय बढ़ेगी। कटारियां दुर्गापुरा स्थित राजस्थान कृषि अनुसंधान केंद्र में 4.46 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित कृषि प्रौद्योगिकी ज्ञान केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कटारिया ने कृषि विश्वविद्यालयों के नोडल अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश गढ़वाल की पुस्तक ‘फल-सब्जी परिरक्षण एवं उत्पाद’ का विमोचन किया।
जयपुर के ईशान ने बी-टेक मैकेनिकल में किया टॉप

दिल्ली टेक्नोलॉजिक यूनिवर्सिटी जयपुर के ईशान शर्मा को बी-टेक मैकेनिकल में टॉप करने पर गोल्डः मेडल देगी। यूनिवर्सिटी के सातवें दीक्षांत समारोह में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ईशान को यह पदक वर्चुअली प्रदान करेंगे। गौरतलब है कि ईशान ने 2020 में यूनिवर्सिटी में पहला स्थान प्राप्त किया है। ईशान के पिता रवि शर्मा बांसवाड़ा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश हैं।
बालश्रम रोकने और रेसक्यूड बच्चों के बनाने को माय एफएम की मुहिम-मिशन बचपन

बालश्रम को रोकने के लिए 94.3 माय एफएम ने मिशन बचपन की शुरुआत की है। इस मिशन के तहत बाल श्रम के खिलाफ लोगों को न सिर्फ जागरूक किया जाएगा. बल्कि चाइल्ड लेबर से रेसक्यूड बच्चों के लिए शेल्टर होम भी बनाया जाएगा। कई बार बाल श्रम से पीड़ित बच्चे एक बार रेसक्यूड होने के बाद आश्रय न मिलने की वजह से वापस इस चंगुल में फंस जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि इन बच्चों के लिए एक सुविधायुक्त शेल्टर होम का निर्माण किया जाए, जहां बच्चों को कुछ नया सीखने को मिल सके। इसके लिए आरजे जिया द्वारा फंड्स भी जुटाए जा रहे हैं, जिसे नया सवेरा सोसायटी को डोनेट किया जाएगा।
जेडीए को मिला राजस्थान कन्वर्जन अवार्ड

जेडीए को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर ऊर्जा विभाग ने राजस्थान एनर्जी कन्वर्जन अवार्ड प्रदान किया है। जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए द्वारा भारत सरकार के उपक्रम ई.ई.एस.एल. के माध्यम से बिल्डिंग एनर्जी एफिसिएंन्सी प्रोग्राम के तहत प्राधिकरण भवन में विभिन्न विद्युत उपकरण यथा ए.सी, पंखे, लाईट व पम्प सहित विद्युत उपकरणों को एनर्जी एफिसिएन्ट उपकरणों में बदलने एवं जेडीए भवनों में 400 किलोवॉट क्षमता का सोलर संयंत्र लगाने से जेडीए को करीब 80 लाख रूपए की वार्षिक बचत हो रही है, इसलिए जेडीए को यह अवार्ड प्रदान किया गया है।
प्रदेश के 5 हजार जनजाति कृषकों को सोलर पंप लगाने के लिए मिलेगा 11.85 करोड़ का अनुदान

प्रदेश में जनजाति कृषकों को नलकूप व कुओं पर सोलर पंप लगाने के लिए कुसुम योजना में 11.85 करोड़ का अनुदान दिया जाएगा। इस योजना से पांच हजार किसानों को बिजली बिल देने से राहत मिलेगी। कुसुम योजना के कम्पोनेंट बी में सोलर एनर्जी पंप सिस्टम लगाने के लिए 45 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी। यह सब्सिडी हॉर्टिकल्चर विभाग की ओर से दी जाएगी। वहीं कुसुम योजना के कम्पोनेंट सी में हर किसान को 17 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा। सी में कुओं व ट्यूबवेल पर लगे कनेक्शन को बिजली के ग्रिड सबस्टेशन से जोड़ा जाएगा।
दुनिया के सबसे बड़े रेडियो टेलिस्कोप का निर्माण

चीन में दुनिया के सबसे बड़े टेलिस्कोप का निर्माण किया गया है। इसे फास्ट या Five-hundred-meter Aperture Spherical Telescope (FAST) नाम दिया गया है। यह टेलिस्कोप चीन के गुइझोउ के पिंगटांग में स्थित है। इसका व्यास 1600 फुट है।
यूनेस्को विरासत सूची में शामिल स्ट्रीट फूड

सिंगापुर के स्ट्रीट फूड को यूनेस्को विरासत सूची में शामिल किया गया है। इसे अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में स्थान मिला है। यहां के स्ट्रीट फूड में मूल रूप से चीनी, मलाया और भारतीय व्यंजनों को परोसा जाता है।