राजस्थान रॉयल्स टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड को हटा दिया

राजस्थान रॉयल्स टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड को हटा दिया। मैकडोनाल्ड को पिछले साल टीम का हेड कोच बनाया गया था। जिम्बास्वे के पूर्व क्रिकेटर ट्रेवर पेनी को टीम का लीड असिस्टेंट कोच नियुक्त किया गया।
ILBS से करार खत्म होने के SMS में किया गया पहला सफल लिवर ट्रांसप्लांट

अभी तक ILBS की टीम के सहयोग से SMS में लीवर ट्रांसप्लांट हो रहे थे। ILBS के सहयोग से 5 लीवर ट्रांसप्लांट हुए जिनमें से एक की मृत्यु हो चुकी है।
डॉ. आशा शर्मा की समीक्षा को शब्द निष्ठा सम्मान 2020 दिया

राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता में वरिष्ठ साहित्यकार और समीक्षक डॉ. आशा शर्मा की समीक्षा को आचार्य रत्न लाल विद्यानुम स्मृति अखिल भारतीय समीक्षा प्रतियोगिता में शब्द निष्ठा सम्मान 2020 दिया है। इसके तहत उन्हें प्रशक्ति पत्र और 5500 नकद राशि प्रदान की गई।
मिशन इंद्रधनुष 3.0 अभियान

मिशन इंद्रधनुष 3.0 के तहत प्रदेश में 5 साल से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को 22 फरवरी से निर्धारित सेंटरों पर टीका लगेगा। इस अभियान में 5 साल से कम उम्र के बच्चों को 11 जानलेवा बीमारीयों का टीका लगेगा। जानलेवा बीमारीयों में पोलियों, टीवी, हैपेटाइटस, गलघोटु, काली खांसी, टिटेनस, मेनिन्जाइटिस, खसरा, रूबेला, रोटावायरस आदि शामिल है। पहला चरण 22 फरवरी और दूसरा चरण 22 मार्च से 15 – 15 दिनों के लिए अभियान चलेगा।
जयपुर के रवि नैयर और राजेश तांबी सहित राज्य के 8 लोगों को रेलवे बोर्ड की जोनल कमेटी का सदस्य बनाया

केंद्र सरकार की ओर से जयपुर के दो लोगों सहित राज्य के 8 लोगों को रेलवे बोर्ड की जोनल रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटी में शामिल किया गया है। रेलवे बोर्ड के जॉइंट डायरेक्टर संजय मनोचा की ओर से इस संबंध में एक आदेश नॉर्दन रेलवे के जीएम को भेजे गए हैं। यह कमेटी उत्तर पश्चिम रेलवे जोन क्षेत्र से संबंधित आमजन की बात रेलवे तक पहुंचाने की कड़ी के रूप में काम करती है।
(1) रवि नैय्यर – जयपुर
(2) राजेश तांबी – जयपुर
(3) विजेन्द्र पात सिंह – अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर)
(4) मुकेश कुमार गोदारा – गंगानगर
(5) पुनीत सैनी – सीकर
(6) हरिराम महान – झुंझुनू
(7) अनिल दधीची – भीलवाड़ा
(8) राजेन्द्र कुमार – हनुमानगढ़
जयपुर पुलिस लाइन में जवानों के रहने के लिए एक आदर्श बैरक की शुरूआत की

जयपुर पुलिस लाइन में जवानों के रहने के लिए एक आदर्श बैरक की शुरूआत की गई। इस बैरक का उद्घाटन डीजीपी एमएल लाठर ने किया यह 144 बेड का आदर्श बैरक तैयार किया गया। पुलिसकर्मियों के छोटे बच्चों के लिए पुलिस लाइन में शिशु पालन गृह भी बनवाया गया है। पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान अपने बच्चों को छोड़कर जा सकते है।
फेम इंडिया एशिया पोस्ट के 50 जिलाधिकारी 2020 के सर्वे

फेम इंडिया एशिया पोस्ट के 50 जिलाधिकारी 2020 के सर्वे में लोकप्रियता, सक्रियता, दूरदर्शिता, कार्यशैली, जनता से सवाद जैसे पैरामीटर्स के आधार पर वडोदरा की जिलाधिकारी शालिनी अग्रवाल श्रेणी में प्रमुख स्थान पर रही। शालिनी का सम्बन्ध राजस्थान के जयपुर जिले से है।
उदयपुर में पहली बार आयोजित मेवाड़ महिला प्रीमियर लीग में उत्तराखंड की कोणार्क नाइट राइडर्स ने खिताब जीता

उदयपुर में पहली बार आयोजित मेवाड़ महिला प्रीमियर लीग में उत्तराखंड की कोणार्क नाइट राइडर्स ने खिताब जीता। सात दिवसीय इस प्रतियोगिता में देशभर की आठ टिमों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
(1) सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज – मनीषा कुंटल
(2) सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज – अंशिका वर्मा
(3) सर्वश्रेष्ठ फील्डर – याशिका वर्मा
(4) वुमन ऑफ द टूर्नामेंट – फराह
इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच यूपी रॉयल्स व उत्तराखंड की कोर्णाक नाइटराइडर्स के बीच खेला गया। इनका स्कोर क्रमशः 116 व 137 रहे।
स्टेस्टिशियन ओम प्रकाश शर्मा

राजस्थान क्रिकेट संघ के स्टेस्टिशियन ओम प्रकाश शर्मा को भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में 24 फरवरी होने वाले पिंक बॉल टेस्ट के लिए ऑल इंडिया रेडियो ने अपने कमेंट्री पैनल में शामिल किया।
जापान की नाओमी ओसाका ने दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीता

जापान की नाओमी ओसाका ने दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीता। ओसाका ने फाइनल में अमरिका की जेनिफर ब्रोडी को हराया। 2019 में भी ओसाका यह उपलब्धि हासिल कर चुकी है नोआमी ओसाका का चौथा ग्रैड स्लैम है।