दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में भारतीय सेना चौथे नंबर पर

दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में भारतीय सेना चौथे नंबर पर है। इसमें तीसरे स्थान पर रूस, दूसरे स्थान पर अमरीका और पहले स्थान पर चीन की सेना है। यह खुलासा रक्षा मामलों की वेबसाइट मिलिट्री डायरेक्ट की जारी अल्टीमेट मिलिट्री स्टेंथ इंडेक्स स्टडी में हुआ है। दुनिया का सबसे बड़ा सैन्य बजट होने के बावजूद अमरीका 100 में से 74 पॉइंट हासिल कर सका है, जबकि भारत को 61 प्वाइंट मिले हैं।

सीएसआईओ ने तैयार किया पारदर्शी मास्क

सेंट्रल साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट्स ऑर्गनाइजेशन (सीएसआईओ) ने पारदर्शी मास्क तैयार किया है। बैक्टीरिया व वायरस से बचाने के लिए बनाया गया यह मास्क सामान्य कपड़े की तरह दोबारा धोकर इस्तेमाल किया जा सकेगा। बायो पॉलिमर होने से यह पर्यावरण को नुकसान भी नहीं पहुंचाएगा।

विश्व जल दिवस : 22 मार्च

दुनियाभर के लोगों को पानी के महत्व को समझाने और स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस (World Water Day) मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कैच द रेन यानी वर्षा जल संचय अभियान का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शुभारंभ करेंगे। यह अभियान देशभर में चलाया जाएगा, चाहे वो ग्रामीण इलाके हों या शहरी क्षेत्र। इस अभियान का नारा होगा-‘जहां भी गिरे और जब भी गिरे, वर्षा का पानी इकट्ठा करें।’

मोदी आज से शुरू करेंगे पानी बचाने की मुहिम

पीएम मोदी ‘जल शक्ति अभियानः कैच द रैन’ अभियान शुरू करेंगे। 30 नवंबर तक चलेगा। इसका नारा ‘जहां भी गिरे और जब भी गिरे, वर्षा का पानी इकट्ठा करें’ है।

ऑपरेशन क्लीन स्वीप

• दिनांक 23/10/2019 से प्रारंभ।
• जयपुर पुलिस कमिश्नर द्वारा प्रारम्भ उद्देश्य।
• शहर में नशा तस्करों के कारोबार को ध्वस्त करने के लिए।
• नशा मुक्ति के लिए चलाया समझाइश अभियान प्रारम्भ में इस अभियान के तहत एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) में 250 से अधिक मामले दर्ज कर 317 आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा तथा ताबड़तोड़ कार्रवाइयों से ड्रग तस्करों में खौफ का माहौल पैदा कर दिया।
• किन्तु lockdown के बाद अधिकांश पुलिस बल कोरोना नियंत्रण निगरानी में व्यस्त है अत: इसकी गति थोड़ी धीमी हो गयी थी।

अजमेर रेलवे मंडल फिर चौथी बार रहा अव्वल

राजस्थान को देश में नई पहचान एक बार फिर रेलवे के अजमेर मंडल ने दिलाई है। प्रदेश के 90 फीसदी क्षेत्र में फैले अजमेर मंडल ने की -परफॉमेंस इंडेक्स यानी केपीआई रैंकिंग में लगातार चौथे महीने पूरे देश में फर्स्ट रैंक हासिल की है। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार बोर्ड ने यह रैंकिंग देश के 68 मंडलों के कामों को देखते हुए हर महीने जारी की जाती है। रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने पूरे मंडल को बधाई दी है।

स्टेट साइक्लिंग में कपिल, आयुष, दिनेश और देवेंद्र को गोल्ड मेडल

राजस्थान साइक्लिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 72वीं राजस्थान ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप एसएमएस स्टेडियम में सम्पन्न हुई है। चैंपियनशिप के दूसरे व अंतिम दिन 5 गोल्ड मेडल दांव पर थे। दूसरे दिन भी बीकानेर के साइक्लिस्टों का दबदबा रहा। 2 हजार मीटर इंडिविजुअल परस्यूट बॉयज अंडर-16 में कपिल, खेताराम व सुनील जाट, 10 किमी स्क्रैच रेस, बॉयज अंडर-18 में आयुष झाकर, दिनेश व परमाराम, 10 किमी स्क्रैच रेस मेंस में दिनेश तार्ड, राजेश जाट व प्रवीण, 1000 मीटर इंडिविजुअल टाइम ट्रायल मेंस में देवेंद्र, रामदयाल व मनीराज, 500 मीटर इंडिविजुअल टाइम ट्रायल बॉयज अंडर-14 में दिनेश, सागर जाट व सूरज गहलोत को क्रमशः गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल मिला। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और एसीएस होम अभय कुमार सिंह थे। विशिष्ट अतिथि विधायक रफीक खान थे। इस चैंपियनशिप में विभिन्न आयु वर्गों में पहले दो स्थानों पर रहने वाले साइक्लिस्टों को लेकर राजस्थान की टीम का चयन किया जाएगा। यह टीम 27 मार्च से तेलंगाना में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। आयोजन सचिव डॉ. जीएल शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय इस चैंपियनशिप में करीब 150 साइक्लिस्टों ने भाग लिया। पहले दिन 6 में से 4 गोल्ड मेडल बीकानेर के खाते में गए थे। 2 गोल्ड जयपुर के साइक्लिस्ट को मिले थे।

आईएसएसएफ वर्ल्ड कप: शूटिंग में महिला टीम ने पोलैंड और पुरुष टीम ने वियतनाम को हराकर गोल्ड मेडल जीता

आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में भारत के पिस्टल शूटर का दबदबा तीसरे दिन भी कायम रहा। 10 मी एयर पिस्टल में भारत की महिला और पुरुष दोनों टीमों ने गोल्ड जीते। यशस्वनी सिंह देशवाल, मनु भाकर, श्रीनिवेता की तिकड़ी ने पोलैंड की टीम को 16-8 से हराया। यह यशस्वनी का टूर्नामेंट में दूसरा गोल्ड है। उन्होंने इंडिविजुअल में भी गोल्ड जीता था। उस इवेंट में मनु ने सिल्वर अपने नाम किया था। वहीं, सौरभ चौधरी, अभिषेक वर्मा, शाहजार रिजवी ने वियतनाम को 17-11 से मात दी। भारत 3 गोल्ड, तीन सिल्वर, तीन ब्रॉन्ज सहित कुल 9 मेडल जीतकर पहले पर है। इस बीच, भारत को 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम ने सिल्वर दिलाया। ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, दीपक कुमार, पंकज कुमार की टीम अमेरिकी टीम से 14-16 से हार गई। वहीं, 20 साल की गनेमत ने महिला स्कीट में ब्रॉन्ज अपने नाम किया। यह स्कीट इवेंट में भारत का पहला वर्ल्ड कप मेडल है।

आठ शहरों में नाइट कर्फ्यू

कोरोना संक्रमण दूसरी लहर की आशंका को देखते हुए राज य सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना के निर्देश दिए हैं। साथ ही 22 मार्च से जयपुर-जोधपुर सहित 8 शहरों में रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कपर्दू का ऐलान किया है। वहीं, राजस्थान आने वाले सभी यात्रियों के लिए 25 मार्च से आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है। शहरी क्षेत्रों में बाजार रात 10 बजे बंद करना अनिवार्य किया है। गृह विभाग ने 31 मार्च तक के लिए इस संबंध में गाइडलाइन जारी की है।

2024 के लोकसभा चुनाव तक रिमोट वोटिंग प्रणाली

चुनाव आयोग रिमोट वोटिंग की तैयारी कर रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने उम्मीद जताई है कि लोकसभा चुनाव 2024 में रिमोट वोटिंग (दूरस्थ मतदान) की व्यवस्था शुरू की जा सकती है। इसके पायलट प्रोजेक्ट पर आयोग दो-तीन महीने में काम शुरू कर सकता है। उन्होंने कहा कि देश के बड़े तकनीकी संस्थानों के साथ रिमोट वोटिंग के रिसर्च प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया गया था। इसमें आइआइटी मद्रास समेत अन्य संस्थान शामिल थे। अरोड़ा ने कहा, इस प्रोजेक्ट पर हमारी समर्पित टीम लगी है। उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव 2024 तक हमारी यह योजना, मूर्तरूप ले लेगी।
क्या है रिमोट वोटिंग मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि यदि कोई मतदाता किसी कारण से मतदान केंद्र तक नहीं पहुंचता है, तो वह रिमोट वोटिंग के जरिए मतदान कर सकता है। यह इंटरनेट आधारित मतदान नहीं है।

START DAILY QUIZ

Leave a Reply