भारतीय नौसेना की तीसरी स्कॉर्पीन पनडुब्बी इस पनडुब्बी को प्रोजेक्ट 75 के तहत निर्माण किया

भारतीय नौसेना की तीसरी स्कॉर्पीन पनडुब्बी इस पनडुब्बी को प्रोजेक्ट 75 के तहत निर्माण किया गया। प्रोजेक्ट 75 के तहत भारतीय नौसेना को कुल 6 पनडुब्बी निर्मित करके दी जायेगी। इससे पहले प्राप्त हो पनडुब्बियों को INS खंडरी और कलवरी नाम दिया गया है। चौथी पनडुब्बी को INS वेला नाम दिया गया है।
राष्ट्रीय प्राणी मित्र पुरस्कार 2021

भारत सरकार की ओर से पशु कल्याण के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिये जाने वाले ‘जीव जंतु कल्याण एवं सुरक्षा पुरस्कार 2021 दिया जाता है। राजस्थान के वन्यजीव विशेषज्ञ वर्ल्ड संगठन के निर्देशक एवं एनिमल वेलकयर बॉर्ड ऑफ इंडिया के राज्य पशु कल्याण अधिकारी ‘मनीष सक्सेना’ को ट्रॉफी देकर राष्ट्रीय प्राणी मित्र पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया। सर्वेच्य न्यायलय के पूर्व मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय चयन समिति ने ‘मनीष सक्सेना’ को प्राणी मित्र पुरस्कार 2021 के लिए चयनित किया।
संदीप गुप्ता

प्रिवहन विभाग राजस्थान सरकार की ओर से कर सलाहाकार संदीप गुप्ता सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया।
राजस्थान डिजिटल इपिक कार्ड डाउनलोड करने में प्रथम स्थान पर रहा

डिजिटल इपिक कार्ड – भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी डिजिटल मतदाता फोटो पहचान पत्र है। राजस्थान में सर्वाधिक डाउनलोड जयपुर में हुए है। e-EPIC-Electronic Electoral Photo Identity
मूल सिंह भाटी को अतिरिक्त राजकीय अधिवक्ता एवं अपर लोक नियोजक नियुक्त किया

राज्य सरकार ने आदेश जारी करके मूल सिंह भाटी को अतिरिक्त राजकीय अधिवक्ता एवं अपर लोक नियोजक नियुक्त किया है। श्री भाटी राजस्थान उच्च न्यायलय जोधपुर में फौजदारी प्रकरणों में सरकार की तरफ से पैरवी करेंगे। भाटी महाधिवक्ता और राजकीय अधिवक्ता कम अतिरिक्त महाधिवक्ता, जोधपुर के निर्देशानुसार कार्य करेंगे।
आईआरएस ओम प्रकाश दाधीच को CBIC के मेंबर पद पर नियुक्त किया

राजस्थान के अजमेर जिले से सम्बन्ध रखने वाले आईआरएस ओम प्रकाश दाधीच (वस्तु एवं सेवा कर आसूचना महानिदेशालय) डीजीजीआई के प्रधान महानिदेशक को केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के मेंबर पद पर नियुक्त किया गया है।
ई-छावनी पोर्टल

हाल ही में जारी ई-छावनी पोर्टल के जरिये देश भर में 62 छावनी बोर्डों में रहने वाले 20 लाख से अधिक नागरिकों की जरूरी सेवाऐं दी जायेगी। यह पोर्टल मूल रूप से ऑनलाइन नगरपालिका सेवाऐं प्रदान करेगा।
भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर नमन ओझा ने संन्यास की घोषणा की

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर नमन ओझा ने संन्यास की घोषणा की। ओझा रणजी ट्राफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अपना वनडे डेब्यू किया था।
टाटा मोटर्स लिमिटेड ने मार्क लिस्टोसेला को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी निदेशक नियुक्त किया

टाटा मोटर्स लिमिटेड ने मार्क लिस्टोसेला को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी निदेशक नियुक्त किया है। मार्क लिस्टोसेला, टाटा मोटर्स लिमिटेड के वर्तमान सीईओ और एमडी, गुंटर बुचके की जगह लेंगे। लिस्टोसेला फ्युसो ट्रक और बस कार्य के पूर्व अध्यक्ष और एशिया में डेमलर ट्रको के प्रमुख है।
23वीं जूनियर मिस्टर राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का आयोजन 21 फरवरी से

आबुरोड में आयोजन स्थल ओपेरा सिटी मॉल होगा इस प्रतियोगिता में 7 भार वर्ग रखे गये है। साथ में मेन फिजिक, मास्टर हैंडीकैप प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।