पुणे में शुरू किया गया भारत का पहला कृषि-निर्यात सुविधा केंद्र

15 मई, 2021 को नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) के सहयोग से महरत्ता चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर (MCCIA) ने पुणे (महाराष्ट्र) में भारत का पहला कृषि निर्यात सुविधा केंद्र (Agricultural Export Facilitation centre) शुरू किया है ताकि इस क्षेत्र से कृषि निर्यात को बढ़ावा दिया जा सके और वैश्विक मानकों का पालन किया जा सके। यह सुविधा केंद्र कृषि क्षेत्र में निर्यातकों के लिए वन-स्टॉपशॉप के रूप में काम करेगा।

10 वर्षों में 186 हाथियों की रेल पटरियों पर हुई हत्या

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MOEFCC) के अनुसार, 2009-10 और 2020-21 के मध्य पूरे भारत में ट्रेनों की चपेट में आने से कुल 186 हाथियों की मौत हुई है। मंत्रालय के प्रोजेक्ट एलिफेंट डिवीजन द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार असम में रेल की पटरियों पर सर्वाधिक संख्या (62) में हाथियों की मौत हुई है, इसके बाद पश्चिम बंगाल (57) और ओडिशा (27) का स्थान है। उत्तर प्रदेश में एक हाथी की मौत हुई थी।

NOTES

कोरोना मरीजों के इलाज से हटाई गई प्लाज्मा थेरेपी

केंद्र सरकार ने हाल ही में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए क्लिनिकल परामर्श में संशोधन किया है। सरकार ने 17 मई, 2021 को मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी के इस्तेमाल को नैदानिक प्रबंधन दिशा-निर्देश से हटा दिया। रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने पाया कि कोरोना मरीजों के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी गंभीर बीमारी को दूर करने और मौत के मामलों में कमी लाने में मददगार साबित नहीं हुई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से बताया गया है कि कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए प्लाज्मा थेरेपी के उपयोग को नैदानिक प्रबंधन दिशा-निर्देश से हटाया गया है।

पश्चिमी घाट में मिली स्किंक की नई प्रजाति

हाल ही में पर्यावरणवादियों ने पश्चिमी घाट (Western Ghats) की नीलगिरि की पहाड़ियों से स्किंक (Skink) की नई प्रजाति का पता लगाया है। स्किंक (Skink) की इस नई प्रजाति को ‘सबडॉलूसेप्स नीलगिरिएन्सिस’ (Subdoluseps nilgiriensis) नाम दिया गया है। स्किंक की इस नई प्रजाति के नाम में ‘नीलगिरिएन्सिस’ शब्द नीलगिरि की पहाड़ियों के कारण दिया गया है। स्किंक की इस नई प्रजाति का शरीर लगभग 7 सेमी पतला है और यह रेतीले भूरे (sandy brown) रंग की है।

कोरोना संक्रमण रहित गांव बनाने के लिए पंजाब ने ‘कोरोना मुक्त पिंड अभियान’ की शुरुआत

16 मई 2021 को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए ‘कोरोना मुक्त पिंड अभियान’ (कोरोना मुक्त गाँव अभियान) के हिस्से ‘कोविड फतेह’ नामक प्रोग्राम को शुरू किया। इस अभियान के तहत 100% टीकाकरण लक्ष्य प्राप्त करने वाले सभी गाँवों को राज्य सरकार द्वारा 10 लाख रुपये के विशेष विकास अनुदान देने की की घोषणा की। इस प्रोग्राम का उद्देश्य लोगों में महामारी से बचने संबंधी जागरुकता फैलाना और ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिग और टीकाकरण को यकीनी बनाना है।

सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप, बच्चों के लिए बेहद खतरनाक

18 मई, 2021 को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिंगापुर में मिले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को लेकर केंद्र सरकार को चेताया और यह भी कहा कि यह वैरिएंट भारत में संक्रमण के तीसरी लहर का कारण हो सकती है। केजरीवाल ने वायरस को बेहद खतरनाक बताता हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार से अपील की है कि वह सिंगापुर से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाए और देश में बच्चों के टीकाकरण को भी प्रमुखता दे।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. के.के. अग्रवाल का हुआ निधन

17 मई, 2021 को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के पूर्व अध्यक्ष और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ. के.के. अग्रवाल का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली। कोरोना से लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार वे जिंदगी की जंग हार गए। डॉक्टर अग्रवाल 62 साल के थे जो पिछले कई दिनों से भर्ती थे। यह जानकारी अग्रवाल के आधिकारिक ट्विटर अकांउट पर एक बयान में दी गई। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के.के. अग्रवाल को पिछले सप्ताह एम्स में भर्ती कराया गया था और वह वेंटिलेटर पर थे। बयान के मुताबिक, कोविड-19 से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद 17 मई, 2021 को देर रात साढ़े 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका निधन चिकित्सा जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है।

SUBJECT QUIZ

Reliance Jio बना रही है समुद्र में दुनिया का सबसे बड़ा केबल सिस्टम

17 मई, 2021 को देश की प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जियो ने भारत के आसपास सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय सब्मरीन केबल सिस्टम के निर्माण करने की घोषणा की है। जियो इस अंतरराष्ट्रीय सम्मरीन केबल सिस्टम को लगाने के लिए मुख्य वैश्विक पार्टनर्स और सब्मरीन केबल सप्लायर कंपनी “सबकॉम’ (Subcom) के साथ समझौता कर रही है। इस अंतरराष्ट्रीय सब्मरीन केबल दो सबमरीन केबल डालने की योजना है। इसमें एक प्रणाली भारत को सिंगापुर, थाईलैंड और मलेशिया तथा दूसरी इटली और पश्चिम एशिया तथा उत्तरी अफ्रीका क्षेत्रों के रास्ते एशिया प्रशांत बाजारों से जोड़ेगी।

ईरान ने सिमोर्ग नाम से अपना सुपर कंप्यूटर किया लॉन्च

16 मई, 2021 को ईरान ने सिमोर्ग (Simurgh) नाम से अपना सुपर कंप्यूटर लॉन्च किया है। यह सुपर कंप्यूटर पिछले ईरानी सुपर कंप्यूटरों से 100 गुना अधिक शक्तिशाली है। ईरान ने अपने इस के नाम पर रखा गया है जिसे सिमोर्ग (Simurgh) कहा जाता है। सिमोर्ग सुपर कंप्यूटर ईरान की राजधानी तेहरान में अमीरकबीर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Amirkabir University of Technology) द्वारा विकसित किया गया है। यह ईरानी हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग रिसर्च सेंटर (Iranian High Performance Computing Research Centre) में स्थित है

ONE LINER QUESTION ANSWER

Leave a Reply