शेखावाटी उत्सव 2021 को भव्य रूप से आयोजित

शेखावाटी उत्सव 2021 को भव्य रूप से आयोजित करना सुनिश्चित करें : जिला कलेक्टर चतुर्वेदी विभागीय अधिकारियों को मेले के आयोजन के संबंध में सौंपी जिम्मेदारी लक्ष्मणगढ़ में 20 से 22 मार्च तक आयोजित होगा तीन शेखावाटी उत्सव मेला पारम्परिक खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताओं सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन सीकर 8 मार्च। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि लक्ष्मणगढ़ में 20 से 22 मार्च तक आयोजित होने वाले शेखावाटी उत्सव 2021 को सफल बनाने एवं उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी को समयबद्धता से पूर्ण करें ताकी देशी-विदेशी पर्यटकों सहित आमजन की सक्रिय भागीदारी हो सके।

राजस्थान में हाइब्रिड एनर्जी प्रोजेक्ट में होगा 30 हजार करोड़ रुपए का निवेश

प्रदेश में हाइब्रिड एनर्जी प्रोजेक्ट में 30 हजार करोड़ का निवेश होगा। प्रोजेक्ट में 3600 मेगावाट सोलर, 900 मेगावाट विंड और 2520 मेगावाट पंप हाइड्रो स्टोरेज प्लांट की स्थापना होगी। बारां जिले के शाहपुर में हाइड्रो स्टोरेज प्लांट, पाली में सोलर और जैसलमेर में विंड प्रोजेक्ट लगेंगे। इसमें एनर्जी उत्पादन के लिए सोलर, विंड व पंप किए गए जल भंडारण का उपयोग किया जाएगा। जिसमें ऊर्जा उत्पादन के लिए सौर, पवन ऊर्जा और पंप किए गए जल भंडारण का उपयोग किया जाएगा।
नई टेक्नोलॉजी वाला यह देश का पहला प्रोजेक्ट होगा। यह प्रोजेक्ट 2023-24 तक पूरा हो जाएगा। बारां जिले के शाहपुर में जल स्टोरेज परियोजना को 11 हजार 882 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया जाएगा। स्टोरेज सुविधा 2520 मेगावाट की एक स्टैंडअलोन पंप स्टोरेज परियोजना होगी। सरकार ने 2024-25 तक प्रोजेक्ट में 30 हजार मेगावाट सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट का टारगेट रखा है।

भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर के बोर्ड में क्रिकेटर कपिल देव को शामिल किया

भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) ने अपने बोर्ड में भारत के पूर्व कप्तान और क्रिकेटर कपिल देव को शामिल किया है। पीजीटीआई भारत में प्रोफेशनल गोल्फ को नियंत्रित करने वाली संस्था है। इसे 2006 में बनाया गया था।

भारत का दूसरा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता देश अमेरिका बना

सऊदी अरब के साथ कच्चे तेल के आयात में की गई कटौती के कारण अब अमेरिका भारत का दूसरा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता बन गया है। भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक और उपभोक्ता है।

लक्ष्मण पाई का निधन

लक्ष्मण पाई जिनका हाल ही में निधन हो गया, भारत के प्रख्यात चित्रकार थे। उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण और पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। पाई को भारतीय रागों पर आधारित अपने अमूर्त चित्रों की रागमाला के लिए जाना जाता था।

अमेरिकी फार्मा कंपनी मॉडर्ना ने बच्चों के लिए कोविड वैक्सीन विकसित की

अमेरिकी फार्मा कंपनी मॉडर्ना ने बच्चों के लिए कोविड वैक्सीन विकसित करने के लिए परीक्षण शुरू कर दिया है। फिलहाल जो वैक्सीन बाजार में उपलब्ध हैं वे उम्रदराज लोगों के लिए ही उपयोगी हैं।

दादूपंथ का 18 मार्च से आठ दिवसीय दादू मेला शुरू

दादूपंथ का 18 मार्च से आठ दिवसीय दादू मेला शुरू होगा। कोविड-19 के कारण दादूपीठ के अनुयायियों को इस बार मेले में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा। मेले में राजस्थान के अलावा देश के कोने-कोने से संत महात्मा व दादू पंथ अनुयायी आस्था की डोर में बंधे हजारों की संख्या में यहां पहुंचेंगे। दादू मठ के अलावा विशाल मैदान में संत-महात्मा अपने अलग-अलग आश्रम लगाकर भक्ति में लीन नजर आते हैं। दादू मठ के चारों और विशेष रोशनी व्यवस्था की गई है। जानकारी के अनुसार पंथ के संस्थापक दादूदयालजी ने करडाला रूपनगढ़ तहसील (अजमेर) में साधना की। सांभरलेक, आमेर में प्रवास किया।

अंतरराष्ट्रीय पब्लिकेशन के साथ जुड़ेंगे सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दो प्रोफेसर

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान के हिस्से एक और अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि आई है। अब यहां दो प्रोफेसर्स को दुनिया के मशहूर दो पब्लिशर्स की किताबों को संपादन करने का मौका मिला है। बायोकैमेस्ट्री के प्रोफेसर प्रदीप वर्मा स्प्रिंगर और पर्यावरण विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर लक्ष्मीकांत शर्मा यूके के विली ब्लैकवेल के साथ काम करेंगे।
शर्मा, प्रेमसी पांडे के साथ यूके की विली ब्लैकवेल की किताब एडवांस इन रिमोट सेंसिंग फॉर नेचुरल रिसोर्स मॉनिटरिंग की एडिटिंग करेंगे। इस किताब में रिमोट सेंसिंग से संबंधित सारी जानकारी दी गई है। जिसमें प्राकृतिक संसाधनों और उनके परिवर्तनों में छोटे बदलावों को रिकॉर्ड करने, मापने और मॉनिटर करने के लिए विद्युत चुम्बकीय सेंसर डिवाइस जैसे बिंदुओं को भी शामिल किया गया है।

इस बार सीखें तितलियों को अपने घर बुलाने की कला

’24वां इंडियन बर्डिंग फेयर’ इस साल एक माह देरी से 20 मार्च को आयोजित होगा। जल महल की बजाय इस बार ये फेयर ‘बटरफ्लाई कंजर्वेशन कैंपेन- एन इंडिया अपील’ के नाम से शाम 4 से 6 बजे तक स्मृति वन में आयोजित किया जाएगा। इस राष्ट्रीय कैंपेन के जरिए लोगों से तितलियों के संरक्षण की अपील की जाएगी। अपने घर के गार्डन में तितलियों को कैसे बुलाया जा सकता है, इसके बारे में एक्सपर्ट की ओर से विस्तार से बताया जाएगा। वहीं बटरफ्लाई वॉक आयोजित की जाएगी। इस मौके पर वन एवं पर्यावरण विभा की प्रिंसिपल सेक्रेटरी श्रेया गुहा, जंगलात महकमे की पीसीसीएफ हॉफ श्रुति शर्मा और सीसीएफ वाइल्डलाइफ के.सी. मीना भी मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि हर साल यह फेयर फरवरी के मध्य तक जलमहल की पाल पर आयोजित किया जाता था। फेयर को झील पर परमिशन नहीं मिल पाने के कारण पहली बार इसका वेन्यू बदला गया है। हर साल इस फेयर की थीम पर्यावरण से जुड़े मुद्दों को समर्पित होती है। अब तक खेजड़ी, मोर, टाइगर आदि को समर्पित किया जा चुका है, इस साल बटरफ्लाई को समर्पित किया जा रहा है।

रोलबॉल : दोनों वर्गों में राजस्थान को ब्रॉन्ज

टाटानगर, झारखंड में आयोजित सीनियर नेशनल रोलबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान ने पुरुष और महिला दोनों वर्गों में ब्रॉन्ज मेडल जीते।

Leave a Reply