74 साल बाद भारतीय ने डेब्यू पारी में 50+ रन बनाने, 3+ विकेट लिए

डेब्यू टेस्ट खेल रहे वाशिंगटन सुंदर (62) और शार्दुल ठाकुर (67) ने चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की वापसी कराई। दोनों ने 7 विकेट के लिए 123 रन जोड़े। टीम ने पहली पारी में 336 रन बनाए। सुंदर डेब्यू पारी में 50+ रन बनाने और 3+ विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने। इसके पहले 1947 में दत्तू फाडकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में यह कारनामा किया था।
ब्रिटेन में जी-7 समिट के लिए पीएम मोदी को न्योता

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने जून में जी-7 समिट के लिए पीएम मोदी को ब्रिटेन आमंत्रित किया है। समिट 11 से 13 जून तक होगी। जॉनसन समिट से पहले भारत आएंगे। वे बोले- यूएनएससी में भारत की स्थायी सीट का समर्थन करने वाला पहला पी 5 सदस्य, 2005 समिट में उसे आमंत्रित करने वाला पहला जी-7 देश ब्रिटेन था।
लता और आशा के गुरु रहे गुलाम मुस्तफा का निधन

भारतीय शास्त्रीय संगीतज्ञ व पद्म विभूषण से सम्मानित उस्ताद गुलाम मुस्तफा का रविवार को 89 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया। उन्हें 1991 में पद्म श्री, 2006 में पद्म भूषण और 2018 में पद्म विभूषण से नवाजा गया था।
तमिलनाडु में गांव को भोज पर बुलाते हैं जरूरतमंद और लोग आर्थिक मदद करते हैं, हर जिले में ऐसे आयोजनों से 250 करोड़ तक जुटते हैं

सूर्य के उत्तरायण के साथ तमिलनाडु के गांवों में उम्मीदों और मानवता की सदियों पुरानी पंरपरा मोई विरुधु का दौर शुरू हो गया है। यहां जरूरतमंद नया काम शुरू करने, बेटी की शादी के लिए पैसों की जरूरत आदि के लिए मोई विरुधु का आयोजन करते हैं। इसके तहत गांव के लोगों को खाने पर बुलाते हैं। भोज में पूरा गांव शामिल होता है और लौटते वक्त हर कोई अपनी क्षमता के हिसाब से मेजबान की आर्थिक मदद करता है। मददगार की मेजबान से एक ही आस होती है कि जब उसकी सुधरेगी तो वो इसी तरह दूसरे लोगों की मदद करेगा। ‘साथ खाएंगे, साथ निवेश करेंगे और साथ बढ़ेंगे’ की यह संस्कृति दुनिया में और कहीं देखने को नहीं मिलती है। इसके पीछे मूल भाव यह है कि अपने साथ दूसरों के आर्थिक और सामाजिक स्तर को बेहतर बनाना है। पुदुकोट्टई जिले के वडकडु गांव की माया थेवर बताती हैं, ‘मदद राशि को ‘मोई’ कहते हैं। जो ‘विरंधु’ आयोजित कर मदद मांगता है, उसे भी ऐसे ही पैसे लौटाने होते हैं। वह चाहे तो इसमें रकम बढ़ाकर लौटा सकता है, ताकि उसकी साख बढ़े। इस तरह एक पेमेंट साइकिल बन जाती है। एक व्यक्ति 5 साल में एक बार ही ऐसा आयोजन कर सकता है।
जगतपुरा में 4 एकड़ में बनेगा प्रदेश का सबसे ऊंचा 200 फीट का श्रीकृष्ण मंदिर

जगतपुरा में राजस्थान का सबसे ऊंचा 200 फीट का ठाकुर जी का मंदिर तैयार किया जा रहा है। 70 करोड़ रुपए की लागत से 4 एकड़ (करीब 4 लाख वर्ग फीट) में बन रहा यह मंदिर 2024 में श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा। फिलहाल 70% मंदिर तैयार हो चुका है। इस मंदिर में 100 फीट से अधिक चौड़ाई की विश्व की सबसे बड़ी कमान छतरियां भी बनाई जा रही हैं। 108 कलात्मक मयूरों से सुसज्जित राधा-कृष्ण-बलराम और गौर-निताई की प्रतिमा रहेगी, जबकि इसी के समीप सीता-राम-लक्ष्मण और हनुमानजी का विग्रह रहेगा। राजस्थानी और आधुनिक शिल्पकला के अनूठे मेल वाला यह मंदिर सांस्कृतिक और आध्यात्मिक ज्ञान का केंद्र भी होगा।
विवाह पंजीकरण प्रक्रिया आसान होगी, जन्म रजिस्ट्रीकरण की अवधि भी बढ़ेगी

प्रदेश में विवाहों के पंजीकरण तथा जन्म रजिस्ट्रीकरण की प्रक्रिया आसान बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए राजस्थान विवाहों का अनिवार्य रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 2009 और राजस्थान जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण नियम, 2000 में आवश्यक संशोधन करने के प्रस्तावों को स्वीकृति दी है। इससे राजस्थान में विवाह अधिनियम तथा जन्म पंजीकरण के नियमों की प्रभावी पालना सुनिश्चित की जा सकेगी। आयोजना एवं सांख्यिकी विभाग के प्रस्ताव के अनुसार, राजस्थान विवाहों का अनिवार्य रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 2009 में प्रस्तावित संशोधन कर राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों में जिला विवाह रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के साथ-साथ आवश्यकतानुसार अतिरिक्त जिला विवाह रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और ब्लाक विवाह रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे।
यशपाल शर्मा होंगे ‘कॉमन मैन इन सिनेमा अवार्ड से सम्मानित

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का सातवां संस्करण 20 से 24 मार्च तक जयपुर और जोधपुर में एक हाइब्रिड प्रारूप में ‘सिनेमा में संगीत’ थीम पर आयोजित किया जाएगा। रिफ के संस्थापक सोमेंद्र हर्ष ने बताया कि ओम पुरी की याद में विशेष ‘कॉमन मैन इन सिनेमा’ अवॉर्ड उनकी पत्नी नंदिता पुरी और बेटे ईशान पुरी की उपस्थिति में दिया जाएगा। 2021 संस्करण में यह अवार्ड अभिनेता यशपाल शर्मा को दिया जाएगा। ओपनिंग सेरेमनी 20 मार्च को जयपुर में होगी। चार दिनों में फिल्म स्क्रीनिंग, ओपन फोरम, टॉक शो और फिल्म एग्जीबिशन का आयोजन होगा।
शाकाहारी और ओ ब्लड ग्रुप वालों को संक्रमण का खतरा कम

वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआइआर) की ओर से करीब 40 संस्थानों में किए गए राष्ट्रीय स्तर के सीरोसर्वे में शाकाहारी लोगों में कम सीरो पॉजिटिविटी पाई गई। मतलब ऐसे लोगों को कोरोना से संक्रमित होने का खतरा कम हो सकता है। सर्वे में पाया कि ओ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को संक्रमण का खतरा कम जबकि बी और एबी ब्लड ग्रुप वाले लोगों को संक्रमण का खतरा अधिक हो सकता है। सीएसआइआर ने कोरोना वायरस के प्रति एंटीबॉडी की मौजूदगी पर अध्ययन के लिए अपनी प्रयोगशालाओं में काम करने वाले 10,427 वयस्क व्यक्तियों और उनके परिवार के सदस्यों के स्वैच्छिक आधार पर नमूने लिए। अध्ययन सीएसआइआर-इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी, दिल्ली की ओर से किया गया। इसमें सामने आया कि 10,427 व्यक्तियों में से 1,058 यानी 10.14 प्रतिशत में कोरोना वायरस के प्रति एंटीबॉडी थी। अध्ययन में यह भी कहा गया है कि धूमपान करनेवालों के सीरो पॉजिटिव होने की संभावना कम है। अध्ययन में फ्रांस, इटली, न्यूयॉर्क और चीन की रिपोर्ट का हवाला है।
शपथ दिलाएंगी पहली लैटिन अमेरिकी जज

अमरीका की नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस शपथ ग्रहण करेंगी। पहली अश्वेत, दक्षिण एशियाई महिला उप राष्ट्रपति को उच्चतम न्यायालय की न्यायाधीश सोनिया सोटोमायोर, जो कि पहली लैटिन अमरीकी न्यायाधीश है शपथ दिलवाएंगी। सूत्रों के अनुसार सोटोमायोर का चयन हैरिस ने किया है। दोनों ने साथ में वकालत की थी। शपथ ग्रहण में दो बाइबल का भी उपयोग होगा जिनमें से एक उच्चतम न्यायालय के पहले अश्वेत न्यायाधीश थरगुड मार्शल की होगी।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा हर साल जनवरी के दूसरे सप्ताह में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष, 2021 में सरकार ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की जगह राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाने का निर्णय किया है। सड़क सुरक्षा माह 2021 अभियान के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु आम-जन मानस को यातायात नियमों के प्रति अधिकाधिक जागरूक किया जाएगा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 18 जनवरी से 17 फरवरी एक माह तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा