टी20 इंटरनेशनल में 3000 रन पूरे करने वाले पहले क्रिकेटर बने विराट कोहली

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन पूरे कर लिए। यह करने वाले वे दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। यह रिकॉर्ड बनाने के लिए उन्होंने 86 मैच खेले।
दादी रतन मोहिनी अब ब्रह्माकुमारी संस्था की आध्यात्मिक मुखिया

ब्रह्मकुमारी संस्थान ने दादी हृदयमोहिनी के निधन के बाद 16 मार्च को 96 वर्षीय राजयोगिनी दादी रत्न मोहिनी को संस्थान के अंतरराष्ट्रीय स्पीचुअल आर्गेनाइजेशन की आध्यात्मिक मुखिया नियुक्त किया है। मंगलवार को मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। दादी रत्न मोहिनी अब विश्व के 5500 से ज्यादा सेवा केंद्रों व सभी शहरों से लेकर गांव-ढाणियों में संचालित होने वाले 30 हजार से अधिक पाठशालाओं की आध्यात्मिक मुखिया भी होंगी। इससे पहले उनके पास संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका का दायित्व था। रत्न मोहिनी का जन्म 25 मार्च, 1925 को हैदराबाद सिंध में हुआ। वे 11 साल की उम्र में ब्रह्माकुमारी संस्थान के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के सम्पर्क में आई थी। तब से करीब 70 हजार किमी से अधिक की यात्रा कर चुकी हैं। इसके अलावा देश के 4600 से अधिक सेवा केंद्रों की 46 हजार बहनों को प्रशिक्षण दे चुकी हैं। ब्रह्माकुमारी संस्थान की सूचना निदेशक बीके करुणा के अनुसार राजयोगिनी ईशू दादी एडिशनल स्पीचुअल चीफ तथा बीके डॉ. निर्मला ज्ञान सरोवर एकेडेमी में जॉइंट स्पीचुअल चीफ का प्रभार देखेंगी।
घर बैठे मिलेगी सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की हार्ड कॉपी

सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की प्रमाणित हार्ड कॉपी अब सीधे घर पर मिलेगी। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को ई-कॉपिइंग सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है। इसकी मदद से लोग फैसले की प्रमाणित कॉपी ऑनलाइन आवेदन कर मंगवा सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर इस नए सॉफ्टवेयर का लिंक दिया है। हालांकि फैसलों की प्रति वही प्राप्त कर सकेगा जो पात्र होगा। अर्थात संबंधित अदालती फैसले या कार्यवाही में पक्षकार होगा। यह केस से संबंध न रखने वाले लोगों के लिए नहीं है। नया सॉफ्टवेयर सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही व अन्य दस्तावेजों की ई-प्रमाणित प्रति की सुविधा भी देगा।
गर्भपात की सीमा 20 से बढ़ाकर 24 हफ्ते करने का विधेयक पास

कानूनी रूप से गर्भपात 20 के बजाय 24 सप्ताह तक कराने की अनुमति देने संबंधी मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (संशोधन) विधेयक-2020 को राज्यसभा ने पारित कर दिया। यह बिल लोकसभा से पिछले साल पारित हो चुका है। यह कानून बनने के बाद दुष्कर्म पीड़ित और नाबालिगों को काफी मदद मिलेगी। विशेषज्ञों की मानें तो 20 हफ्ते में गर्भपात पर मां की जान जाने के कई मामले आए हैं। ऐसे में 24 सप्ताह में गर्भपात तुलनात्मक रूप से सुरक्षित होगा।
पीएम के मुख्य सलाहकार पीके सिन्हा का इस्तीफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य सलाहकार पीके सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया है। वजह स्वास्थ्य बताया गया है। उत्तर प्रदेश कैडर के 1977 बैच के भारतीय प्रशासनिक अधिकारी सिन्हा को सितंबर 2019 को प्रधानमंत्री का मुख्य सलाहकार बनाया गया था। इसके एक महीने पहले ही पीएमओ में ओएसडी बनाए गए थे।
नंदा खरे को साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित

उद्या उपन्यास की रचना मराठी लेखिका नंदा खरे ने की। हाल ही में इस उपन्यास के लिए उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया जिसे स्वीकार करने से उन्होंने इंकार कर दिया है। यह उपन्यास पूंजीवादी और मशीन चालित मानव जीवन के दुष्परिणामों की ओर इशारा करता है।
चेमनचेरी कुनिरामन नायर का निधन

चेमनचेरी कुनिरामन नायर जिनका हाल ही में निधन हो गया, एक कथकली कलाकार थे। 105 वर्ष की उम्र में भी वे परफॉर्म किया करते थे। 2017 में नायर को पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाज़ा गया था। 1945 में उन्होंने केरल में पहले नृत्य स्कूल भारतीय नाट्यकलाम की स्थापना की।
भारत के हथियार आयात में 33 प्रतिशत की गिरावट

सिप्री नामक संगठन जो दुनिया भर में हथियारों की खरीद फरोख्त के आंकड़े जारी करता है ने बताया है कि भारत के हथियार आयात में 33 प्रतिशत की गिरावट आई है। भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हथियार आयातक है। सऊदी अरब पहले स्थान पर है।
फैकल्टी की कमी दूर करने के लिए लाएंगे विद्या संबलन योजना

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि उच्च शिक्षा को लेकर राज्य सरकार का ध्यान छह बिन्दुओं पर है। इनमें शिक्षा की गुणवत्ता, प्रभावी और सुदृढ़ शिक्षण एवं सेवा, शिक्षा तक सबकी पहुंच, संस्थाओं में संसाधन व्यवस्था, विद्यार्थियों को शिक्षा के साथसाथ रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण और ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था शामिल हैं।
भाटी विधानसभा में अनुदान मांगों पर बहस का जवाब दे रहे थे। मंत्री ने बताया कि सत्र 2020-21 में नव सृजित राजकीय महाविद्यालयों में अध्यापन व्यवस्था के लिए विद्या संबलन योजना प्रारंभ की जा रही है। इस योजना के तहत सत्र 201819 से 2020-21 तक नव सृजित राजकीय महाविद्यालयों में यूजीसी द्वारा निर्धारित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को गेस्ट फैकल्टी के तौर पर आमंत्रित किया जाएगा। भाटी ने कहा कि सहायक आचार्य के 918 पदों की भर्ती प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि 23 नवीन राजकीय महाविद्यालयों के भवन निर्माण डीएमएफटी फंड से किये जाने हैं। इसी क्रम में 10 कॉलेज प्रधानमंत्री जन-विकास कार्यक्रम योजनांतर्गत बनाए जाने हैं। इनमें से एक निर्माणाधीन है और 9 महाविद्यालयों के लिए अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा शीघ्र ही राशि जारी की जाएगी।
गोडावण का किया जाए संरक्षण

सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेट इंडियन बस्टर्ड (गोडावण) के संरक्षण के लिए राजस्थान और गुजरात में कम वोल्टेज वाली ट्रांसमिशन लाइनों को अंडर ग्राउंड करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइनों के मामले में बर्ड डायवर्टर की नियुक्ति पर विचार करने पर जोर दिया है।