जयपुर की हर्षिता इको इंटरनेशनल 2021 में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व

जयपुर की हर्षिता भम्भानी मिस इको इंडिया 18 मार्च से 6 अप्रैल 21 तक मिस्र (इजिप्ट) में होने वाले मिस इको इंटरनेशनल 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस प्रतियोगिता में 70 देशों की प्रतिनिधि हिस्सा लेंगी। फिनाले 4 अप्रैल को होगा। मेंटर आकाश चरण मिस्टर इंडिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता के प्रारंभ होने से लेकर अभी तक किसी भारतीय ने मिस इको इंटरनेशनल का खिताब नहीं जीता है। ऐसे में इस साल खिताब भारत के पक्ष में आए इसीलिए पूरी तैयारी की गई है। इसमें जीतने वाले प्रतियोगी को 1 साल के लिए यूनाइटेड नेशंस का गुडविल एंबेसेडर बनाया जाएगा।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का राज्य स्तरीय आयोजन उदयपुर में होगा

सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) कार्यक्रम का राज्य स्तरीय आयोजन उदयपुर में होगा। मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में सचिवालय में सम्पन्न राज्य स्तरीय समिति की बैठक में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर निर्णय किया। मुख्य सचिव ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को जिला उपखण्ड एवं पंचायत स्तर पर करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि इस दौरान सभी राजकीय नी जि शैक्षणिक संस्थानों में योग विषयक सांस्कृतिक कार्यक्रम, निबन्ध लेखन और योग गतिविधियों का व्यापक संचालन करना सुनिश्चित किया जाये। आयुर्वेद विभाग के ओ.एस.डी मनोहर पारीक ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल और व्यापक आयोजन के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करना होगा।
जयपुर, दौसा सहित 12 जिलों में 17 नई नगर पालिकाओं के गठन को कैबिनेट की मंजूरी

सीएम गहलोत की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट व मंत्रिपरिषद की बैठक में जयपुर सहित 12 जिलों में 17 नई नगर पालिकाओं के गणन के लिए अधिसूचना के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। पिछले साल बजट में इन पालिकाओं के गठन की घोषणा की गई थी।
कहां कितनी पालिकाएं
करौली : सपोटरा
जयपुर : बस्सी, पावटा-प्रागपुरा
बारां : अटरू
भरतपुर : उच्चैन, सीकरी
अलवर : बानसूर, रामगढ़, लक्ष्मणगढ़
जोधपुर : भोपालगढ़
श्रीगंगानगर : लालगढ़-जाटान
धौलपुर: बसेड़ी, सरमथुरा
कोटा : सुल्तानपुर
सराेही : जावाल
दौसा : मंडावरी
स.माधोपुर : बामनवास।
रेलवे कर्मचारियों को भी मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का फायदा

रेलवे के सेवानिवृत या सेवारत कर्मचारी को इलाज के दौरान आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाला लाभ भी मिलेगा।
पीएम स्ट्रीट वेंडर्स योजना में 3800 को दिया लोन

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत जिले में 3800 वेंडर्स को बैंकों के माध्यम से 10 हजार रुपए कार्यशील पूंजी के लिए लोन दिया गया है। प्रदेश में सबसे अधिक इस योजना का लाभ जयपुर में शहरी वेंडर्स को मिला है। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना 1 जुलाई 2020 से प्रारंभ की गई थी। योजना में 7 प्रतिशत ब्याज की छूट के साथ लोन उपलब्ध करवाया जा रहा है। कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य कोरोना काल में फुटपाथ पर बैठकर सामान बेचने वाले प्रभावित वेंडर्स को आर्थिक सहायता पहुंचाना है। बैंकों ने आवेदनकर्ताओं की पात्रता की जांच कर 3800 से अधिक वेंडर्स को लोन उपलब्ध करवाया है। बैंकों ने 3 करोड़ 80 लाख से अधिक का लोन दिया।
‘टैकलिंग प्लास्टिक पॉल्यूशन’ थीम पर मनाया विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस

अवेयर कंज्यूमर्स रिसर्च डवलपमेंट सोसायटी, राजस्थान की ओर से विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर रामप्रताप स्मृति सभागार में ‘टैकलिंग प्लास्टिक पॉल्यूशन’ थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि अवेयर कंज्यूमर्स के महाप्रबंधक सुरेश प्रजापति ने कहा प्लास्टिक उपभोग मानव जीवन व पर्यावरण के लिए अभिशाप बन गया है। प्लास्टिक की समस्याओं को निपटाने के लिए भारत सरकार व राज्य सरकारों द्वारा प्लास्टिक अपशिष्ट को नष्ट करने लिए ठोस प्रबंधन व जरूरी कानून बनाकर लागू करना चाहिए। सोसायटी के महासचिव भगवान सहाय सैनी ने भी विचार रखे। विशिष्ट अतिथि महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रेखा राजोरिया रहीं। अध्यक्षता सूरज सैनी ने की। समाजसेवी सत्यप्रकाश दाधीच, ग्रामीण उपभोक्ता जन जागृति संस्थान के अध्यक्ष भरत गडूडा, इंडिया इंटरनेशनल टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष पवन सुईवाल ने भी विचार व्यक्त किए। मंच संचालन महेश सैनी ने किया।
खुदाई में मिला 10वीं सदी का तांबे का सिक्का, पुराविदों का दावा- 1000 साल पहले नाडोल में प्रचलन में थी मुद्रा

ऐतिहासिक नाडोल कस्बे का पूरा इतिहास अब जल्द ही सामने आएगा क्योंकि पुरातत्व विभाग द्वारा जूनाखेड़ा प्राचीन स्थल की खुदाई के शुरुआत में ही 10वीं शताब्दी का तांबा का सिक्का सहित अन्य अवशेष मिले हैं। इसके बाद पुरातत्व टीम की उम्मीद बढ़ गई है कि खुदाई गहरी होने के बाद जूनाखेड़ा स्थल से कई प्राचीन अवशेषों के साथ नाडोल का इतिहास भी मिल सकता है। इसको लेकर धीरे-धीरे छोटे औजारों से श्रमिकों के साथ टीम के सदस्य खुदाई कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जूनाखेडा पुरास्थल नाडोल 10-11वीं शताब्दी ई. में चौहान वंशीय शासकों की राजधानी था। इनका साम्राज्य बाड़मेर और जालोर तक फैला हुआ था। यह प्राचीन स्थल वर्ष 1990 में चर्चा में आया था।
रूस और चीन के बीच अंतरराष्ट्रीय चंद्र अनुसंधान स्टेशन निर्माण का समझौता

रूस और चीन ने चंद्रमा की सतह या कक्षा में अंतर्राष्ट्रीय चंद्र अनुसंधान स्टेशन के निर्माण के लिए समझौता किया है। रूस की स्पेस एजेंसी रोस्कोसमोस और चाइन नेशनल स्पेश एमिनिस्ट्रेशन के बीच यह करार हुआ है। रूस ने इससे पहले मीर नाम के अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की स्थापना की थी।
तेलंगाना में भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट बनाया जा रहा है

तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले के रामागुंडम में उत्पादन क्षमता के मामले में भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट बनाया जा रहा है। इसका निर्माण नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड कर रहा है।
उषा-आशा को ब्रिक्स सीसीआई अवार्ड से सम्मानित किया

सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन की अध्यक्ष उषा चौमार और ग्रामीण उद्यमी आशा झा को ब्रिक्स सीसीआई वूमेन फॉर आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन में ब्रिक्स सीसीआई डब्ल्यूई ग्रामीण वुमेन एम्पावरमेंट अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है।