अमेरिका में नर्स को लगा कोरोना का पहला टीका

अमेरिका में कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो गई है। फाइजर-बायोएनटेक का पहला टीका न्यूयॉर्क की नर्स सैंड्रा लिंडसे को लगाया गया। टीका लगने के बाद नर्स ने कहा कि मैं राहत महसूस कर रही हूं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी उसे बधाई दी। टीके के डोज को 150 केंद्रों पर पहुंचाए गए। अब अगले साल अप्रैल तक 10 करोड़ लोगों को टीका लगना है।
गूगल सप्ताह सिर्फ तीन दिन दफ्तर बुला सकता है

टेक कंपनी गूगल स्टाफ के दफ्तर लौटने के मामले में लचीला रुख जारी रखेगी। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक कंपनी अब कर्मचारियों को अगले साल सितंबर तक घर से काम करने की छूट देगी। सीईओ सुंदर पिचई ने स्टाफ को भेजे मेल में कहा है- हम ये भी सोच रहे हैं कि हालात सामान्य होने पर स्टाफ हफ्ते में तीन दिन दफ्तर से, बाकी दिन घर से ही काम निपटाए।
खाने-पीने की चीजें सस्ती होने से खुदरा महंगाई घटी

खाने-पीने की चीजें सस्ती होने से खुदरा महंगाई नवंबर में घटकर 6.93% पर आ गई। हालांकि, रिजर्व बैंक के मानक स्तर से यह अभी भी ऊपर है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा महंगाई गत अक्टूबर में 7.61% थी। उधर, थोक महंगाई नवंबर में बढ़कर 1.55% हो गई है, जबकि अक्टूबर में ये 1.48% पर थी।
भारत संचार निगम लिमिटेड ने सैटेलाइट आधारित इंटरनेट ऑफ थिंग्स सेवा शुरू की

भारत संचार निगम लिमिटेड ने सैटेलाइट आधारित इंटरनेट ऑफ थिंग्स सेवा शुरू की है। इससे बिना किसी मोबाइल टावर के समुद्री सीमा से फोन किया जा सकेगा। ये दुनिया का पहला उपग्रह आधारित आईओटी नेटवर्क है।
हिंद महासागर द्वीप खेल 2023 की मेजबानी मेडागास्कर करेगा

हिंद महासागर द्वीप खेल 2023 की मेजबानी मेडागास्कर करेगा। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 1977 में इन खेलों की शुरुआत की थी। श्रीलंका, कोमोरोस, मॉरीशस, सेशेल्स, मैयट, मेडागास्कर व मालदीव इनमें हिस्सा लेते हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को 2020 के लिए पर्सन ऑफ द ईयर चुना

टाइम मैगजीन ने नव-निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को 2020 के लिए पर्सन ऑफ द ईयर चुना है। 2019 में ग्रेटा थनबर्ग इसके लिए चुनी गई थीं।
संस्कृत विद्वान और कन्नड़ कवि विद्यावाचस्पति गोविंदाचार्य का निधन

विद्यावाचस्पति गोविंदाचार्य देश के जाने-माने संस्कृत विद्वान और कन्नड़ कवि थे, जिनका हाल ही में निधन हो गया। गोविंदाचार्य ने 150 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया। उन्हें 2009 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
पहली इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल किया

राजस्थान रोडवेज जल्द ही अपने बेड़े में लग्जरी इलेक्ट्रॉनिक बसों को शामिल करने जा रहा है। पहली इलेक्ट्रॉनिक बस का ट्रायल किया गया। इसमें रोडवेज के तकनीकी अफसर सवारी करने निकले। पहली इलेक्ट्रॉनिक बस जयपुर से अजमेर के लिए निकली। अफसरों ने बस को अलग-अलग स्पीड और मोड पर चला कर देखा। इसके फंक्शन, ऑपरेटिंग सिस्टम और सुविधाओं इलेक्ट्रॉनिक बस से मंगाई गई है जो कि अनुबंध के आधार पर रोडवेज बेड़े में शामिल होंगी। इलेक्ट्रॉनिक बस किए ट्रायल में रोडवेज के ईडी इंजीनियरिंग रवि सोनी, महा प्रबंधक क्वालिटी कंट्रोल ललित शर्मा और रोडवेज के स्टोर इंचार्ज खेम सिंह शामिल हुए। यह बस पहले अजमेर की और फिर वहां से जयपुर के लिए वापसी की। इसके बाद सफर करने वाली टीम ने सीएमडी को तकनीकी संबंधित समस्त जानकारियां दी।
डॉ. अपूर्वा बनीं जोधपुर की पहली गायनोकॉलोजिस्ट

सूर्यनगरी की बेटी ने एक बार फिर जोधपुर का मान बढ़ाया है। ऑल इंडिया सुपरस्पेशलिटी एंट्रेस परीक्षा में डॉ. अपूर्वा टाक का चयन हुआ है। परीक्षा पास कर डॉ. अपूर्वा टाक जोधपुर से पहली गायानोकॉलोजिस्ट बनी है। डॉ. अपूर्वा के माता-पिता दोनों डॉ. एस.एन. मेडिकल कॉलेज जोधपुर में डॉक्टर है। पिता डॉ. एम.एल. टाक एनेस्थिसिया विभाग में सीनियर प्रोफेसर हैं और मां गायनी विभाग में सीनियर गायनोकॉलोजिस्ट हैं। डॉ. अपूर्वा की पढ़ाई जोधपुर में हुई। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस (2008-2014) करने के बाद गायनी में पीजी (2014-2017) आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर से किया। उसके बाद में डॉ. टाक ने डीएनबी (2018 ) किया, फिर एम्स जोधपुर में सीनियर रेजिडेंटशिप कर अभी गुवाहाटी में गायनोऑन्कोलॉजी में फैलोशिप कर रही हैं। डॉ. अपूर्वा ने बताया कि वे गायनोऑन्कोलॉजी में आगे की पढ़ाई करेंगी।
बीएसएफ की बैटल रिले -विजय दिवस के उपलक्ष्य में हुई रेस का समापन

भारत-पाक सरहद पर हाडकंपाऊ सर्दी धीरे-धीरे बढ़ रही है। बीएसएफ का जवान बैटल रिले रेस के तहत हौसले व जज्बे के साथ दौड़ रहा है, इसलिए नहीं कि उसे कोई मैडल जीतना है, बल्कि पाकिस्तान जवान को यह मालूम रहे कि बीएसएफ के जवानों में कितना दम है। विजय दिवस के उपलक्ष्य में बीएसएफ की कावेरी बीओपी से शुरू हुई बैटल रिले रेस का समापन अनूपगढ़ की कैलाश बीओपी पर हुआ। 180 किमी लंबी रेस में 900 से अधिक जवान घने कोहरे को चीरते हुए दौड़े तो देश का दुश्मन भी थर्रा गया। अनूपगढ़ के स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बैटन केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को सौंपा। बीएसएफ जवानों का सम्मान किया गया। डीआईजी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर, 104 बटालियन, 127वीं बटालियन, 114वीं बटालियन के 900 से अधिक बीएसएफ अधिकारियों-जवानों ने लगभग 11 घंटे में दौड़ को पूरा किया।
1971 युद्ध के असली हीरो भैंरूसिंह, शिव सिंह, पृथ्वी सिंह, गोकुल सिंह आदि को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह, बीएसएफ बीकानेर सेक्टर डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, आयुषमणि तिवारी (भा.पु.सेवा) महानिरीक्षक राजस्थान फ्रंटियर सहित बीएसएफ उच्चाधिकारियों ने प्रतीक चिन्ह व मैडल देकर सम्मानित किया।
दर्पण लिपि के लिए चेलसी का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज

जयपुर की बेटी चेलसी वर्मा में मात्र 8 साल की उम्र में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा लिया है। चेलसी ने यह रिकॉर्ड हिंदी और अंग्रेजी में दर्पण लिपि में बनाया है। चेलसी हिंदी, इंग्लिश और संस्कृत तीनों भाषाओं में दर्पण लिपि में बड़ी आसानी से लिख लेती हैं उसने शिव तांडव स्त्रोत और रावण कृत संस्कृत में लिखा है।
विभागों में फाइल ई-ट्रेकिंग सिस्टम लागू करने के आदेश

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने राजकार्य में पारदर्शिता, सुगमता, सरलता एवं समयबद्धता से पत्रावलियों की ट्रेकिंग के लिए सभी विभागों में फाइल ई-ट्रेकिंग सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए हैं। आर्य को सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी विभागों में फाइल ई-ट्रेकिंग सिस्टम लागू करने पर अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुसार ई-फाइल ट्रेकिंग सिस्टम से फाइलों एवं पत्रावलियों के चलने में पारदर्शिता एवं तेजी आएगी और कब, कहां, किसके पास कौनसी फाइल प्रक्रियाधीन है, यह जानना और जल्दी कार्यवाई करना भी आसान हो जाएगा।
भारत के पहले हिंद केसरी श्रीपति खंचनाले का निधन

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले भारत के पहले हिंद केसरी श्रीपति खंचनाले का निधन हो गया। वह नवंबर माह से बीमार चल रहे थे और कुछ दिनों पहले सिविल अस्पताल में एडमिट हुए थे। उन्होंने करतार पंजाबी, खड़क सिंह, सादिक पंजाबी, मंगला राय, टाइगर बच्चन सिंह, नजीर अहमद, मोती पंजाबी, गुलाब कादर जैसे कई नामी पहलवानों को हराया था।