Latest Current Affairs 2021 GOVT EXAM

ऑनलाइन बाढ़ रिपोर्टिंग प्रणाली अपनाने वाला प्रथम राज्य बना असम

ऑनलाइन बाढ़ रिपोर्टिंग प्रणाली अपनाने वाला प्रथम राज्य बना असम

8 मई, 2021 को असम के मुख्य सचिव जिष्णु बरुआ ने असम राज्य में एक डिजिटल रियलटाइम फ्लड रिपोर्टिंग और सूचना प्रबंधन प्रणाली (FIRMS) लॉन्च किया। नई प्रणाली 15 मई, 2021को शुरू होगी। FRIMS के शुभारंभ के साथ असम वास्तविक समय पर डिजिटल बाढ़ रिपोर्टिंग प्रणाली बनाने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया। ब्रह्मपुत्र नदी के बहाव के साथ असम हर साल भयंकर बाढ़ और कटाव का शिकार होता है।

जल जीवन मिशन के तहत पुडुचेरी के ग्रामीण क्षेत्रों में मिले 100 प्रतिशत नल कनेक्शन

जल जीवन मिशन के तहत पुडुचेरी के ग्रामीण क्षेत्रों में मिले 100 प्रतिशत नल कनेक्शन

जल शक्ति मंत्रालय ने 10 मई, 2021 को कहा कि पुडुचेरी ने जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 100 प्रतिशत पाइप कनेक्शन का लक्ष्य हासिल कर लिया है। पुडुचेरी ‘हर घर जल’ के लक्ष्य को प्राप्त करने वाला केंद्र शासित प्रदेश बन गया है क्योंकि यहां हर ग्रामीण घर में नल द्वारा पानी कनेक्शन सुनिश्चित कर दिया गया है। केंद्र सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम जल जीवन मिशन के तहत हर ग्रामीण घर तक पानी की आपूर्ति करने वाला पुडुचेरी चौथा राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। इससे पहले गोवा, तेलंगाना और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह इस लक्ष्य पर प्राप्त कर चुके हैं। पुडुचेरी के सभी 1.16 लाख ग्रामीण घरों में नल कनेक्शन से जल की आपूर्ति दी गई है।

13 May 2021 Current Affair

अटलांटिक को पार करने वाला दुनिया का पहला मानव रहित पोत होगा मेफ्लावर-400

अटलांटिक को पार करने वाला दुनिया का पहला मानव रहित पोत होगा मेफ्लावर-400

दुनिया का पहला मानव रहित पोत जिसका नाम मेफ्लावर-400 (Mayflower-400) है, को अटलांटिक के पार नेविगेट करने के लिए निर्धारित किया गया है। इसे IBM के सहयोग से समुद्री अनुसंधान संगठन ProMare द्वारा बनाया गया है। यह जलीय स्तनधारियों पर नज़र रखने, पानी में प्लास्टिक का विश्लेषण करने और समुद्री प्रदूषण का अध्ययन करने के लिए 15 मई, 2021 को अपनी ट्रान्स-अटलांटिक यात्रा शुरू करेगा। Mayflower 400 दुनिया का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जहाज है।

नेपाल के पीएम के. पी. शर्मा ओली ने संसद में खोया विश्वास मत

नेपाल के पीएम के. पी. शर्मा ओली ने संसद में खोया विश्वास मत

नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. ओली ने 10 मई, 2021 को संसद में विश्वास मत खो दिया है। नेपाल में बहुमत परीक्षण हुआ जिसमें ओली के पक्ष में सिर्फ 93 वोट पड़े, वहीं 123 सदस्यों ने उनके विरोध में मत दिया। 15 सदस्यों ने इसमें हिस्सा नहीं लिया। नेपाल में 271 सदस्यों वाले सदन में 232 सदस्य हैं। जो लोग मतदान नहीं कर सके या उपस्थित नही थे, उनमें कम्युनिस्ट पार्टी के 28 बागी सदस्य भी शामिल है। हाल ही में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ नेपाल (माओवादी सेंटर) ने नेपाल सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था। पार्टी के अनुसार ओली ने संविधान का उल्लंघन किया और नेपाल में लोकतंत्र के लिए खतरा है।

NOTES

ग्लोबल प्राइम रेजिडेंशियल इंडेक्स-2021 में 32वें स्थान पर रहा नई दिल्ली

ग्लोबल प्राइम रेजिडेंशियल इंडेक्स-2021 में 32वें स्थान पर रहा नई दिल्ली

हाल ही में लंदन में स्थित संपत्ति सलाहकार संस्था नाइट फ्रैंक (Knight Frank) ने ग्लोबल प्राइम रेजिडेंशियल इंडेक्स-2021 जारी किया। इस सूचकांक में विश्व में रहने योग्य स्थानों में कीमतों के आधार पर रैंकिंग जारी की जाती है। प्राइम ग्लोबल सिटीज़ इंडेक्स नाइट फ्रैंक के वैश्विक अनुसंधान नेटवर्क का उपयोग करके दुनिया भर में 45 से अधिक शहरों में स्थानीय मुद्रा में प्रमुख आवासीय कीमतों में एक मूल्यांकन-आधारित सूचकांक जारी करता है।

12 May 2021 Current Affair

हमास ने 130 से ज्यादा रॉकेट इजरायल पर दागे, नेतन्याहू ने घोषित की इमरजेंसी

हमास ने 130 से ज्यादा रॉकेट इजरायल पर दागे, नेतन्याहू ने घोषित की इमरजेंसी

इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन (palestine) के बीच 11-12 मई की रात को संघर्ष (Israel-Hamas-conflict) और तेज हो गया है। फिलिस्तीन (palestine) की सत्ता पर काबिज आतंकवादी संगठन हमास (Hamas) ने इजरायल के हवाई हमलों (Israeli air strike) के ताजा जवाब में उस पर 130 से ज्यादा रॉकेट यहूदी देश की राजधानी तेल अवीव पर (Tel Aviv) दागे हैं। इन हमलों में गाजा मे एक भारतीय महिला की भी मौत हो गई है। वहीं, इजरायल के लोद में प्रमुख झड़पें होने के बाद बेंजामिन नेतन्याहू ने आपातकाल (State emergency) की घोषणा कर दी।

बांग्लादेश ने चीन को सुनाई दो टूक, भारत वाले गुट पर दी थी धमकी

बांग्लादेश ने चीन को सुनाई दो टूक, भारत वाले गुट पर दी थी धमकी

10 मई, 2021 को बांग्लादेश में चीन के राजदूत ली जिमिंग ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर बांग्लादेश ‘चीन विरोधी’ गुट क्वॉड में शामिल होता है तो द्विपक्षीय रिश्ते बुरी तरह प्रभावित होंगे। चीनी राजदूत की इस टिप्पणी पर बांग्लादेश ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ अब्दुल मोमेन ने 11 मई, 2021 को कहा कि बांग्लादेश की विदेश नीति गुट-निरपेक्ष और संतुलनवादी सिद्धांत पर आधारित है और हम इसी के हिसाब से आगे बढ़ते हैं।

Online Examination Form

केरल की सबसे पुरानी MLA तथा पहली राजस्व मंत्री के.आर. गौरी अम्मा का हुआ निधन

केरल की सबसे पुरानी MLA तथा पहली राजस्व मंत्री के.आर. गौरी अम्मा का हुआ निधन

11 मई, 2021 को केरल की सबसे वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता के.आर. गौरी अम्मा (KR Gouri Amma), जो साल 1957 में राज्य के पहले कम्युनिस्ट मंत्रालय में पहली राजस्व मंत्री थी, का आयु संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया है। वह 102 वर्ष की थी। वह केरल विधानसभा में दूसरी सबसे लंबे समय तक सेवा में रहने वाली विधायक थीं और पहली केरल सरकार की अंतिम जीवित सदस्य भी थीं। साल 1964 में कम्युनिस्ट पार्टी के विभाजन के बाद, के. आर. गौरी, नवगठित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) में शामिल हो गए। उसने CPI (M) से अपने पद से हटने के बाद साल 1994 में राजनीतिक पार्टी जनतिपथ्य संरक्षण समिति (Janathipathya Samrakshana Samithi-JSS) का गठन और नेतृत्व किया। वह केरल में ऐतिहासिक भूमि सुधार विधेयक के पीछे प्रेरक शक्ति थी। उन्होंने कुल 17 विधानसभा चुनाव में भाग लिया था, जिसमें से 13 विधानसभा चुनाव जीते।

SUBJECT QUIZ

ONE LINER QUESTION ANSWER

Leave a Reply