टाइम मैगजीन के कवर पेज पर 2020 पर लगा रेड क्रॉस

दुनिया की प्रतिष्ठित मैगजीन ने दिसंबर 2020 के कवर पेज़ पर किसी बड़ी हस्ती की तस्वीर के बजाए 2020 को रेड क्रॉस ‘x’ से दर्शाया है। उसके नीचे लिखा- वर्स्ट ईयर ऑफ द एवर यानी अब तक का सबसे खराब साल। वहीं, अमेरिकी राजनीति में बदलाव के लिए अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन और वाइस प्रेसिडेंट इलेक्ट कमला हैरिस को मैगजीन ने पर्सन ऑफ द ईयर के तौर पर मैगजीन ने अपने कवर पेज पर जगह दी है। दोनों के फोटो के साथ लिखा- चेंजिंग अमेरिका’स स्टोरी यानी बदलते अमेरिका की कहानी। इस साल पर्सन ऑफ द ईयर की रेस में अमेरिकी फिजिशियन डॉक्टर एंथनी फौसी, रेसियल जस्टिस मूवमेंट और डोनाल्ड ट्रम्प भी थे। टाइम 1927 से पर्सन ऑफ द ईयर चुनती आ रही है। दूसरी ओर, मैगजीन ने कवर पर रेड क्रॉस लगाने का प्रयोग पहली बार नहीं किया। 93 साल पुरानी इस मैगजीन के इतिहास का यह पांचवां मौका है, जब कवर पेज पर रेड क्रॉस का इस्तेमाल किया गया है। 1975 में पहली बार जर्मनी के तानाशाह एडॉल्फ हिटलर की मौत को चिह्नित करने के लिए मैगजीन ने रेड क्रॉस का इस्तेमाल किया था। फिर इराक युद्ध के शुरुआत में मैगजीन ने रेड क्रॉस का प्रयोग किया था। 2006 में अमेरिकी सेना द्वारा इराक में अलकायदा के आतंकवादी अबू मौसम अल जरकावी की हत्या के बाद रेड क्रॉस का इस्तेमाल किया था। वहीं, 2011 में चौथी बार आतंकवादी ओसामा बिल लादेन की हत्या के बाद मैगजीन के कवर पेज पर क्रॉस का इस्तेमाल किया गया था। मालूम हो, टाइम ने गुरुवार देर रात बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर के तौर पर जूम एप के सीईओ एरिक यूआन को चुना। वहीं, एंटरटेनर ऑफ द ईयर का खिताब कोरियन बैंड बीटीएस को दिया।
नेशनल लोक अदालत में आज होगी सुनवाई

रालसा की ओर से प्रदेश की अधीनस्थ कोर्ट में केन्द्र व राज्य सरकार की कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए। नेशनल लोक अदालत लगेगी। इसमें ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके से पक्षकार अपना पक्ष रख सकेंगे। प्रिलिटिगेशन के 43584 व कोर्ट में लंबित 97330 मुकदमों सहित कुल 140914 केसों को चिन्हित कर सुनवाई के लिए रखा गया है। इनमें से अधिकतर केसों में राजीनामे के जरिए मुकदमे का निपटारा किया जाएगा। प्रिलिटिगेशन केसों में मुख्य तौर पर धन वसूली केस, टेलीफोन सहित नल व बिजली संबंधी केस सहित अन्य मुद्दों के मामलों को सुनवाई के लिए रखा है।
पहले चरण में पांच लाख लोगों को लगेगी वैक्सीन, 35 मिनट की होगी पूरी प्रक्रिया

कोरोना वैक्सीन किसे, कब, कहां और कैसे लगाई जाएगी, इसके लिए सरकार बड़े स्तर पर पर तैयारियां कर चुकी हैं। हर प्रदेश के हर शहर, जिला स्तर पर वैक्सीन लगाई जाएगी और इसकी पूरी प्रक्रिया में कम से कम 35 मिनट लगेंगे। मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सैटेलाइट अस्पतालों में वैक्सीनेशन का काम होगा और पहले चरण में पांच लाख हैल्थ वॉरियर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन लगाने का काम तीन कक्षों में होगा। पहले कक्ष में वेटिंग एरिया, दूसरे में वैक्सीनेशन और तीसरे में वैक्सीन के बाद लोगों को रखा जाएगा ताकि उनमें साइड इफेक्ट का तुरंत पता चल सके। इसके लिए पूरी मेडिकल टीम का गठन भी किया गया है जो कि वैक्सीन के हर इफेक्ट पर नजर रखेगी।
राज्यपाल ने मुख्य सूचना आयुक्त डीबी गुप्ता और आयुक्तों को शपथ दिलाई

राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को यहाँ राजभवन में डी.बी. गुप्ता को मुख्य सूचना आयुक्त तथा नारायण बारेठ और शीतल धनकड़ को राज्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ दिलाई। इन सभी ने ईश्वर के नाम पर हिन्दी भाषा में शपथ ली। कोरोना सुरक्षा नियमों एवं सावधानियों को दृष्टिगत रखते हुए राजभवन में आयोजित संक्षिप्त, सादगीपूर्ण समारोह में राज्यपाल मिश्र से आरम्भ में मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मुख्य सूचना आयुक्त और राज्य सूचना आयुक्तों को शपथ दिलाने के लिए आग्रह किया। राज्यपाल कलराज मिश्र ने गुप्ता को मुख्य सूचना आयुक्त तथा बारेठ व धनकड़ को राज्य सूचना आयुक्त बनने पर सर्वप्रथम बधाई दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्य मंत्री मण्डल के सदस्यगण, भारतीय प्रशासनिक एवं पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारीगण, राज्यपाल के सचिव सुबीर कुमार और प्रमुख विशेषाधिकारी गोविंद राम जायसवाल सहित कई नेता अफसर मौजूद थे।
राष्ट्रीय प्रेरणा पुरस्कार के लिए राजस्थान से पहुंची एक लाख प्रविष्ठियां

दिल्ली से अधिकारियों ने एक वीसी में कहा कि एनआईएफ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रेरणा अवार्डमानक के लिए इस बार सबसे ज्यादा 1 लाख से ज्यादा प्रविष्टि राजस्थान से प्राप्त हुईं जो की उपलब्धि है। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि राज्य के नव प्रवर्तनों को आगे बढ़ाया जाए। वे शुक्रवार को सचिवालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य नवाचार परिषद की प्रथम बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
अमेरिका के बास्केटबॉल खिलाड़ी लेबन जेम्स को टाइम मैगजीन ने एथलीट ऑफ द ईयर चुना

अमेरिका के बास्केटबॉल खिलाड़ी लेबन जेम्स को टाइम मैगजीन ने एथलीट ऑफ द ईयर चुना है। अमेरिका में इस साल नस्लभेद की कई घटनाओं के बाद लेबन ने ‘मोर देन ए वोट’ नाम से एक कैंपेन चलाया था। मैगजीन ने इसी को आधार बनाते हुए उन्हें अपने कवर पेज पर जगह दी है। वे एनबीए टीम लॉस एंजिलिस लेकर्स से खेलते हैं और पिछले दिनों टीम को टाइटल भी जिताया।
डाबर च्यवनप्राश के ब्रांड एंबेसडर बने अक्षय कुमार

डाबर इंडिया लिमिटेड ने बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को डाबर च्यवनप्राश का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। अक्षय के साथ इसका केम्पियन भी शुरू कर दिया गया है। डाबर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित मल्होत्रा ने कहा कि मौजूदा दौर में अधिक इम्युनिटी की जरूरत है। वहीं, अक्षय स्वास्थ्य व फिटनेस के प्रतीक है। इसके मद्देनजर अक्षय को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। अक्षय ने कहा कि डाबर ने आयुर्वेद विज्ञान के माध्यम से स्वास्थ्य व फिटनेस को प्रोत्साहित किया है।
हिंदुस्तान जिंक रेस्पोंसिबल बिज़नेस ऑफ द ईयर

हिंदुस्तान जिंक को जीटी सबेरा अवार्स 2020 में रेस्पोंसिबल बिजनेस आफ द ईयर से सम्मानित किया गया है। प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल समारोह में यह अवार्ड प्रदान किया गया। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण मिश्रा ने कहा कि हम समाज और राष्ट्र के प्रति उत्तरदायी एवं स्थानीय समुदाय के साथ मिलकर कार्यरत हैं।
निप्पॉन इंडिया पैसिव फ्लेक्सिकैप फंड निवेश के लिए खुला

निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड ने निप्पॉन इंडिया पैसिव फ्लेक्सिकैप फंड लॉन्च किया है। यह निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के ईटीएफ इंडेक्स फंड्स की इकाइयों में निवेश करने वाली ओपन एंडेड स्कीम है। इस फंड को निफ्टी 50 टीआरआई के साथ बेंचमार्क किया जाएगा। इस एनएफओ में 24 दिसंबर तक निवेश कर सकते हैं। निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के बिजनेस ऑफिसर सौगत चटर्जी ने कहा कि स्कीम में न्यूनतम 5,000 निवेश किया जा सकता है। इसके बाद 1 रुपए के गुणक में निवेश बढ़ाया जा सकता है।
दुनिया का सबसे बड़ा आइसबर्ग: यह सिंगापुर जैसे देश से छह गुना बड़ा है

ब्रिटिश रॉयल एयरफोर्स को दुनिया के सबसे बड़े आइसबर्ग ए68ए की तस्वीर जारी की है। 2017 में अंटार्कटिका से अलग हुआ यह आइसबर्ग दक्षिणी जॉर्जिया द्वीप से 150 किमी की दूरी पर है। यह आईसबर्ग 4200 वर्ग किमी लंबा है, जो सिंगापुर जैसे देश से छह गुना बड़ा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि यह दक्षिण जॉर्जिया से टकराता है तो वहां की लाखों पेंग्विन और समुद्री जीवों की प्रजातियां खतरे में पड़ जाएंगी।