जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं 63.93% कम

जम्मू-कश्मीर में घटनाओं में कमी आई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक 15 नवंबर 2020 तक जम्मूकश्मीर में 2019 की इसी अवधि की तुलना में आतंकी घटनाएं 63.93% घट गईं। इस दौरान विशेष बल कर्मियों के शहीद होने की संख्या में 29.11% और नागरिकों के हताहतों होने की संख्या में 14.28% कमी आई।
पहले फेज में प्रदेश के 4.5 लाख हैल्थ वर्कर्स को लगेगी वैक्सीन

देशभर में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन के मद्दनेजर केंद्र ने सोमवार को पुणे स्थित दवा निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को ‘कोविशील्ड’ के 1.1 करोड़ डोज का ऑर्डर दे दिया। अप्रैल तक सीरम को 4.5 करोड़ डोज के ऑर्डर और दिए जाएंगे। सीरम के अनुसार ‘कोविशील्ड’ की भारत में कीमत 200 रु. है। जीएसटी मिलाकर यह 210 रु. होगी। राजस्थान में 4.5 लाख हैल्थ वर्क्स को पहले फेज में लगाए जाने के लिए वैक्सीन की पहली खेप बुधवार शाम 4:45 बजे पुणे से जयपुर एयरपोर्ट पहुंच जाएगी। पहली खेप में 6,03,500 टीके आएंगे। इन्हें फिर कोल्ड स्टोरेज के लिए 3 वर्कर्स में बांटकर जोधपुर और उदयपुर भेजा जाएगा।
प्रदेश में 90% टीके सीरम, 10% भारत बायोटेक के लगेंगे
प्रदेश में सप्लाई का 10% हिस्सा भारत बायोटेक का होगा। 90 प्रतिशत सप्लाई सीरम इंस्टीट्यूट के टीके की होगी। कुल 6,03,500 में से 5,43,500 टीके सीरम इंस्टीट्यूट के और 60,000 टीके भारत बायोटेक के आ रहे हैं। दूसरी खेप 28 दिन में आएगी। बुधवार शाम जयपुर पहुंचते ही 2 से 8 डिग्री तापमान में रखने के लिए इन्हें बड़े फ्रीजर में रखा जाएगा। प्रदेश में 3056 सेंटर्स पर टीके लगेंगे।
एमपीयूएटी बनाएगा प्रदेश का पहला किसान एफएम

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि किसानों के लिए प्रदेश का पहला सामुदायिक रेडियो स्टेशन शुरू करने वाला है। इसकी अपनी फ्रीक्वेंसी रहेगी। इस पर रोजाना तीन घंटे कृषि से जुड़ी जानकारियां दी जाएगी।
भुवनेश्वर में भारत का पहला फायर पार्क बना

भुवनेश्वर में भारत का पहला फायर पार्क बनाया गया है। इसका मकसद आग से संबंधित दुर्घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करना है। यहां आग से बचने व बचाने के उपायों का प्रदर्शन विभिन्न डेमो के माध्यम से किया गया है।
इस वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी

गणतंत्र दिवस 2021 के राष्ट्रीय समारोह के लिए सुरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी को आमंत्रित किया गया है। पहले इस समारोह में ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन आने वाले थे लेकिन ब्रिटेन में कोविड के नए स्ट्रेन और बढ़ती महामारी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपनी भारत यात्रा रद्द कर दी थी।
शिवालिक मर्केटाइल को ऑपरेटिव बैंक को वाणिज्यिक बैंकिंग लाइसेंस की मंजूरी दी

शिवालिक मर्केटाइल कोऑपरेटिव बैंक देश का पहला सहकारी बैंक है जिसे रिजर्व बैंक ने वाणिज्यिक बैंकिंग लाइसेंस की मंजूरी दी है। अप्रैल 2021 से यह शिवालिक लघु वित्त बैंक के नाम से अपने काम की शुरुआत करेगा।
शराबबंदी वाले गुजरात में शराब पीने वाले पुरुष आधे, महिलाएं दोगुनी हुई

गुजरात से एक हैरान कर देने वाले आंकड़े सामने आए हैं। बीते पांच वर्षों में शराबबंदी वाले गुजरात में महिलाओं के शराब पीने की संख्या दोगुनी हुई है। वहीं पुरुषों के शराब पीने के मामले घटकर आधे रह गए हैं। यह हाल ही में जारी राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) 2019-20 की रिपोर्ट में सामने आया है। गुजरात में कुल 33,343 महिलाओं और 5,351 पुरुषों का सर्वेक्षण किया गया था। इनमें से 200 महिलाओं (0.6%) और 310 पुरुषों (5.8%) ने दावा किया कि वह शराब पीते हैं। वहीं 2015 के एनएफएचएस सर्वे में 68 महिलाओं (0.3%) और 668 पुरुषों (11.1%) ने शराब पीने की बात मानी थी। 2015 में 6,018 पुरुषों और 22,932 महिलाओं का सर्वेक्षण किया गया था।
दोनों आंकड़ों की तुलना करने से पता चलता है कि 2015 में सिर्फ 0.1 फीसदी शहरी महिलाओं ने कहा कि वह शराब पीती हैं। वहीं 2020 के सर्वेक्षण में पाया गया कि 0.3 फीसदी महिलाओं ने शराब का सेवन किया। 2015 में शराब पीने वाले पुरुषों के मामले 10.6 फीसदी थे, जबकि 2020 में यह घटकर 4.6 फीसदी हो गया। ग्रामीण क्षेत्रों में, शराब का सेवन करने वाली महिलाओं का प्रतिशत 2015 में 0.4 फीसदी से बढ़कर 2020 में 0.8 फीसदी हो गया। शराब पीने वाले पुरुषों की संख्या 2015 में 11.4 फीसदी से घटकर 2020 में 6.8 फीसदी हो गई है।
तेजस्विनी 50 मीटर राइफल-3 पोजिशन के ट्रायल में टॉप पर

सीनियर महिला शूटर तेजस्विनी सावंत 50 मीटर राइफल-3 पोजिशन के पहले ट्रायल में टॉप’ पर रहीं। उन्होंने पंजाब की अंजुम मुदगिल को पीछे छोड़ा। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन महाराष्ट्र की तेजस्विनी ने 1171 के स्कोर के साथ क्वालिफाई किया। फाइनल में उन्होंने 458.7 का स्कोर किया। अंजुम फाइनल में 457.8 स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर रहीं। क्वालिफायर में अंजुम 1167 का स्कोर बनाकर तीसरे पर रही थीं। मप्र की सुनिधि चौहान क्वालिफायर में 1168 के साथ दूसरे पर थीं। हरियाणा की निश्चल फाइनल राउंड में तीसरे पर रहीं। उन्होंने सीनियर खिलाड़ी लज्जा गोस्वामी को पीछे छोड़ा।
अमेरिका का भारत से परिचय कराने वाले लेखक वेद मेहता नहीं रहे

ख्यात भारतवंशी लेखक वेद मेहता का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। तीन वर्ष की उम्र में आंखों की रोशनी गंवाने वाले मेहता ने दृष्टिहीनता को कभी कमजोरी नहीं बनने दिया। वे 20वीं शताब्दी के मशहूर लेखक के तौर पर चर्चित हुए। उन्होंने अपनी रचनाओं से अमेरिकी लोगों का भारत और भारत के लोगों से परिचय कराया।
आधुनिक भारत के इतिहास और दृष्टिहीनता की वजह से उनके प्रारंभिक संघर्ष पर आधारित 12 अंकों वाला उनका संस्मरण कॉन्टीनेंट्स ऑफ एक्जाइल बहुत प्रसिद्ध हुआ था। इसका पहला अंक डैडी जी पूरी दुनिया में काफी लोकप्रिय हुआ। उन्होंने कुल दो दर्जन से ज्यादा किताबें लिखीं। इनमें भारत पर रिपोर्ताज भी शामिल है। उनकी मशहूर कृतियों में ‘वॉकिंग द इंडियन स्ट्रीट्स’ (1960), ‘पोर्टेट ऑफ इंडिया’ (1970) और ‘महात्मा गांधी एंड हिज अपासल’ (1977) शामिल हैं।
भविष्य का शहरः यहां न सडकें होंगी, न कारें, प्रदूषण भी शून्य; 20 मिनट में मिलेगी मंजिल

एक ऐसा शहर, जहां न सड़क होगी और न ही कार। प्रदूषण भी शून्य होगा। अल्ट्रा हाई स्पीड ट्रांजिट सिस्टम, इनेबल्ड ट्रांसपोर्ट और नेक्स्ट जनरेशन फ्रेट सेवा का संचालन होगा। इससे यात्री एक छोर से दूसरे छोर तक महज 20 मिनट में पहुंच सकेंगे। यह सुनने में अजीब है, लेकिन सच है। दरअसल, 3.40 करोड़ की आबादी वाला सऊदी अरब बिना तेल का भविष्य तलाश रहा है। सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने एक प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। उन्होंने 170 किमी लंबे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट को ‘द लाइन’ का नाम दिया। यह 500 अरब डॉलर (करीब 36.75 लाख करोड़ रु.) में बनने वाले प्रोजेक्ट नियोम का हिस्सा है। नियोम में करीब 10 लाख लोग रह सकेंगे। नियोम के जरिए 2030 तक 3.80 लाख नौकरियां पैदा होंगी। शहर के बुनियादी ढांचे की लागत 200 बिलियन डॉलर (करीब 14.70 लाख करोड़ रु.) होगी। आगामी दो महीने में काम शुरू होगा और 2025 तक शहर बनकर तैयार हो जाएगा।