17 हजार साल पुराना सबसे बड़ा शंख

यह दुनिया का संभवत: सबसे बड़ा और पुराना शंख है। इसकी लंबाई 31 सेमी और चौड़ाई 18 सेमी है। कार्बन डेटिंग से पता लगा है कि यह करीब 17 हजार साल पुराना है। पाइरेनीस पर्वतश्रृंखला में मिले इस शंख की ध्वनि हासिल करने में पुरातत्वविदों को अब सफलता मिली है।
तेलंगाना की मानसा वाराणसी बनीं मिस इंडिया

तेलंगाना की 23 वर्षीय कंप्यूटर इंजीनियर मानसा वाराणसी 2020 की मिस इंडिया चुनी गई हैं। हरियाणा की मनिका श्योकंद को मिस ग्रांड इंडिया और यूपी की मान्या ओमप्रकाश सिंह को मिस इंडिया रनर अप का खिताब मिला। कोरोना के कारण मिस इंडिया ऑर्गनाइजेशन ने वर्चुअल पीजेंट का आयोजन किया था। इसका फिनाले मुंबई में हुआ था।
जल जीवन मिशन: प्रदेश में 2770 गांवों के 9 लाख घरों में मिलेगा नल से जल कनेक्शन

जल जीवन मिशन में प्रदेश के दो हजार 770 गांवों के 9 लाख 76 घरों में नल से जल कनेक्शन मिलेगा। जलदाय विभाग की राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति ने इसकी मंजूरी दे दी है। बैठक में जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद थे। इसमें सिंगल व मल्टी विलेज योजनाएं शामिल है। इसके अलावा ईसरदा प्रोजेक्ट के लिए 4058 करोड़, अलसीसर प्रोजेक्ट के लिए 138 करोड़, बीसलपुर दूदू प्रोजेक्ट के लिए 195 करोड़ और 1240 सोलर डी-फ्लोरिडेशन यूनिट लगाने के लिए 202 करोड़ की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति दी है
विष्णु टाक ने 1 साल में 215 हॉफ मैराथन करके बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

जयपुर के विष्णु टाक ने अपनी रनिंग के दम पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 2020 में 215 हॉफ मैराथन करके ये कीर्तिमान रचा है। इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड्स की तरफ से टाक को सर्टिफिकेट और मेडल दिया गया। विष्णु टाक ने जयपुर रनर तथा अल्ट्रा रनर का ख़िताब भी अपने नाम किया हुआ है। टाक अब तक 1000 से अधिक रनिंग चैलेंज और मैराथन में हिस्सा ले चुके हैं
फोर्ब्स सूची में शेफाली को जगह

फोर्ब्स इंडिया की ओर से हाल ही जारी अंडर 30 लिस्ट में जयपुर की शेफाली विजयवर्गीय का नाम एडवरटाइजिंग, मार्केटिंग और मीडिया श्रेणी में शामिल किया गया है। शेफाली अमूल में बतौर ब्रांड मैनेजर कार्यरत है।
5 साल में 60 गुना बढ़ा डेटा ट्रैफिक, स्मार्टफोन पर रोज बिताए 5 घंटे

डेटा खपत बढ़ने की रफ्तार के मामले में भारत दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल हो गया है। पिछले 5 वर्षों के दौरान यहां डेटा ट्रैफिक 60 गुना से अधिक बढ़ा है, जो वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक डेटा ट्रैफिक ग्रोथ में से एक है। नोकिया की ओर से जारी मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडिया ट्रैफिक (एमबिट) इंडेक्स, 2021 से यह जानकारी सामने आई।
एमबिट इंडेक्स के मुताबिक 4जी डेटा खपत बढ़ने के चलते वर्ष 2020 में डेटा ट्रैफिक सालाना 36 प्रतिशत बढ़ा। इस दौरान 10 करोड़ नए 4जी उपभोक्ताओं के जुड़ने से 4जी उपभोक्ताओं की संख्या 70 करोड़ से ऊपर निकल गई। देशभर में कुल डेटा ट्रैफिक में अकेले 4जी का योगदान 98.7 प्रतिशत रहा। देश में 4जी हैंडसेट रखने वालों की संख्या 60.7 करोड़ पार कर गई।
भार्गव को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड

कैड सेंटर भार्गव एसोसिएट के निदेशक राजीव भार्गव व मीता भार्गव को एमएसएमई क्षेत्र में बेहतर कार्यों के लिए सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया है। उनको यह अवार्ड दी एम्पलॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की ओर से दिया गया। वर्तमान में कंपनी कैड कैम ट्रेनिंग के अलावा रोबोटिक्स, थ्रीडी प्रिटिंग आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में कार्य कर रही है।
70 साल के फ्रैंक 4800 किमी अकेले रोइंग करने वाले सबसे उम्रदराज रोअर

ब्रिटेन के फ्रैंक रोथवेल ने अच्छे मकसद के लिए अटलांटिक महासागर में अकेले रोइंग की। 70 साल के रोथवेल इसके लिए दो महीने तक समंदर में रहे। अकेले 3 हजार मील (करीब 4828 किमी) रोइंग कर उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। वे अटलांटिक महासागर में इतनी लंबी दूरी तक अकेले रोइंग करने वाले सबसे उम्रदराज रोअर बन गए हैं। उन्होंने 7 लाख पाउंड (करीब 7.02 करोड़ रुपए) की चैरिटी भी जुटाई। वे यह राशि डिमेंशिया की रिसर्च के लिए अल्जाइमर रिसर्च यूके को देंगे। रोथवेल ने 12 दिसंबर को स्पेन के ला गोमेरा आइलैंड से रोइंग की शुरुआत की थी और एंटीगा में खत्म की। आइसलैंड के फूड्स चैरिटेबल फाउंडेशन ने करीब 5 करोड़ रुपए का डोनेशन उन्हें दिया।
कौशल बढ़ाने के लिए अब खिलौने व खेलों के जरिए भी होगी पढ़ाई

मंत्रालय ने देशभर में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध ऐसे खिलौनों व खेलों का एक मैप तैयार किया जो बच्चों के कौशल व अकादमिक क्षमता को बढ़ाते हैं। 27 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित हो रहे पहले इंडिया टॉय फेयर में यह मैप वर्चुअली लॉन्च होगा
इसके अलावा आंगनवाड़ियों में खिलौनों की मदद से साक्षरता बढ़ाने व बच्चों की शुरुआती पढ़ाई के लिए एनसीईआरटी की मदद से एक फाउंडेशन कोर्स तैयार किया जा रहा है। देश में एक क्षेत्र के लोकल खिलौनों को अन्य इलाकों तक पहुंचाने के लिए सरकार के छह मंत्रालय मिलकर टॉय फेयर का आयोजन कर रहे हैं। देश में लोकल खिलौनों कों प्रोत्साहित करने के लिए हो रहे चार दिवसीय इस खिलौना मेले में देशभर के खिलौना निर्माताओं व हाथ से खिलौना बनाने वाले कलाकारों को आमंत्रित किया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन के लिए एक वेबसाइट लॉन्च की गई। इससे पहले एक टॉयकोथॉन भी आयोजित किया, जिसमें देशभर के एक लाख 27 हजार छात्रों ने हिस्सा लिया।