पार्थिव पटेल का क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (35) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। पार्थिव ने 17 साल की उम्र में डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे इंटरनेशनल और दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने गुजरात के लिए 194 मैच खेले।

प्रख्यात कवि डबराल का कोरोना से निधन

जानेमाने कवि व वरिष्ठ पत्रकार मंगलेश डबराल (72) का कोरोना के चलते निधन हो गया। डबराल समकालीन हिन्दी कवियों में सबसे चर्चित नाम हैं। उनके काव्य संग्रह प्रकाशित हुए हैं। इनमें पहाड़ पर लालटेन, घर का रास्ता, हम जो देखते हैं काफी लोकप्रिय रहे। उन्हें 2000 में साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला।

आईएएस मल्लिक दिल्ली में सेंसस डायरेक्टर बने

राजस्थान कैडर के 2007 बेच के आईएएस बिष्णुचरण मल्लिक को डेपुटेशन पर दिल्ली बुलाया गया है। उन्हें होम कैडर में लौटे सावरमल की जगह केंद्र में प्रति नियुक्ति पर सेंसस डायरेक्टर एवं डायरेक्टर सिटीजन रजिस्ट्रेशन के पद पर लगाया है। उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है। केंद्रीय कार्मिक उप सचिव ने राज्य सरकार से मल्लिक को तुरंत प्रभाव से रिलीव करने को कहा है।

भारत के लिए फाइजर बना रही साधारण रेफ्रिजरेशन में स्टोर करने वी वैक्सीन

सभी ट्रायल पूरे कर यूके में कोरोना टीकाकरण शुरू कर चुकी दुनिया की पहली वैक्सीन कंपनी फाइजर अब भारत में संभावनाएं तलाश रही है। वह भारतीय नियामक में आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए अर्जी दे चुकी है। इसके लिए माइनस 70 डिग्री सेल्सियस तापमान की जरूरत है, लेकिन भारत की कोल्ड स्टोरेज सुविधाओं में इतना कम तापमान नहीं होता है। इससे निपटने के लिए कंपनी वैक्सीन का नया वर्जन तैयार कर रही है। फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बोरला ने कहा- हम नए फॉर्मूलेशन पर काम कर रहे हैं, जिसे माइनस 70 डिग्री पर स्टोर करने की जरूरत नहीं होगी। इसे सामान्य रेफ्रिजरेशन में रखा जा सकता है। इस बीच, कनाडा के स्वास्थ्य नियामक ने फाइजर के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।

देश में डिजिटल क्रांति को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने पीएम-पब्लिक वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस को मंजूरी दी

देश में डिजिटल क्रांति को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने पीएम-पब्लिक वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (पीएम-वाणी) को मंजूरी दी। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि पीएम वाणी के तहत पब्लिक डेटा ऑफिस (पीडीओ), पब्लिक डेटा ऑफिस एग्रीगेटर्स और एप प्रदाता शामिल रहेंगे। पीडीओ एक छोटी दुकान या साझा सेवा केंद्र (सीएससी) भी हो सकते हैं, जिनके लिए न तो लाइसेंस और न ही पंजीकरण की जरूरत होगी। साथ ही कोई शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि देशभर में एक करोड़ डेटा सेंटर खोले जाएंगे। सरकार कार दावा है कि इससे देश में वाई-फाई क्रांति आएगी।

हाथियों को कोविड कोष से राहत देगी सरकार

कोरोना संक्रमण के दौरान जयपुर के हाथी गांव में रह रहे महावतों और उनके परिवारों की आजीविका भी प्रभावित हुई है। राज्य सरकार ने इनकी आर्थिक मदद का निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत हाथियों की देखभाल पर किए जा रहे खर्च के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। इस संबंध में वन विभाग से प्राप्त प्रस्ताव को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वीकृति दी है। इसके लिए हाथी कल्याण कोष के माध्यम से 4.2 करोड़ रुपए की सहायता राशि ‘मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष’ से जारी की जाएगी। निर्णय के अनुसार, लगभग 95 हाथियों के भरण-पोषण एवं उन पर निर्भर परिवारों के सहयोग के लिए 17 मार्च, 2020 से 31 दिसम्बर, 2020 की अवधि के लिए सहायतार्थ राशि हाथी कल्याण संस्था को आवंटित की जाएगी।

नकवी को यूनाइटेड नेशन रेस्क्यू ने दी मानद उपाधि

नर्सिंग एवं सामाजिक सेवा के लिए अब्दुल रब नकवी जयपुर को यूनाइटेड नेशन रेस्क्यू सर्विसेज नाइजीरिया (अफ्रीका) की ओर से मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। यह उपाधि दो दर्जनों से अधिक देशों के लगभग 200 लोगों को 17 अक्टूबर 2020 को ऑनलाइन कन्वोकेशन प्रोग्राम में प्रदान की गई। वर्तमान में नकवी सवाई मानसिंह चिकित्सालय मे नर्सिंग मैनेजमेंट के रूप में सुपरवाइजर का कार्य संपादित कर रहे है।

पैरलल लिट फेस्ट का नाम अब पीपुल्स लिटरेचर फेस्टिवल

राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ की ओर से पीएलएफ के नाम से आयोजित किए जाने वाले साहित्य उत्सव के चौथे संस्करण का आयोजन फरवरी में ऑनलाइन होगा। इसका नाम भी बदलकर अब पीपुल्स लिटरेचर फेस्टिवल यानी जन साहित्य उत्सव कर दिया गया है। पहले यह पैरेलल लिटरेचर फेस्टिवल यानी समानांतर साहित्य उत्सव के नाम से आयोजित होता था। राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ के महासचिव ईशमधु तलवार ने बताया कि साहित्य के बाजारीकरण के प्रतिरोध में हिंदी और भारतीय भाषाओं को समर्पित यह साहित्य उत्सव कोरोनाकाल की बदली हुई परिस्थितियों के चलते अब ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है, जो 6 दिन का होगा। फरवरी के चारों रविवार के साथ ही पहले और चौथे शनिवार को इसमें विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसके कार्यक्रम सोशल मीडिया वेबसाइट के जरिए देखे जा सकते हैं। 7, 13, 14, 21, 27 और 28 फरवरी को आयोजित होने वाले पीएलएफ में रोजाना चार सत्र होंगे। कुल 24 सत्र आयोजित किए जाएंगे।

अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस : 9 दिसंबर

भ्रष्टाचार विरोध के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 9 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन 31 अक्टूबर 2003 को संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन अगेंस्ट करप्शन के पारित होने के बाद से प्रतिवर्ष मनाया जाता है।
अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार-विरोधी दिवस 2020 का विषय: ‘RECOVER with INTEGRITY’ है। यह विषय भ्रष्टाचार शमन के माध्यम से रिकवरी पर केंद्रित है और इस बात पर जोर देता है कि समावेशी COVID-19 रिकवरी केवल ईमानदारी और निष्ठा से ही प्राप्त की जा सकती है।
कुछ ही समय पहले दुनिया के देशों में फैले भ्रष्टाचार के ऊपर ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट आई थी। इसमें डेनमार्क इससे पूरी तरह से मुक्त देश था। इसके बाद फिनलैंड नंबर 3 पर , स्वीडन और स्विटजरलैंड नंबर 4 पर , नॉर्वे नंबर 7 पर , नीदरलैंड 8 और जर्मनी 9 नंबर पर था।

अरुणाचल प्रदेश के कीवी को जैविक प्रमाण पत्र दिया गया

अरुणाचल प्रदेश ने कीवी लिए जैविक प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया है। ऐसा करने वाला अरुणाचल पहला राज्य है। जैविक प्रमाण पत्र तब दिया जाता है जब किसी फल या सब्जी या कृषि उत्पाद को उगाने में किसी भी स्तर पर रासायनिक खादों और कीटनाशक का प्रयोग न किया गया हो।

START DAILY QUIZ

Leave a Reply