पड्डीकल लगातार चार शतक लगाने वाले पहले भारतीय

कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल ने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में केरल के खिलाफ 101 रनों की पारी खेली। वे लगातार चार लिस्ट ए मैच में शतक बनाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी हैं। पिछले तीन मैचों में उन्होंने 145, 126, 152 रन बनाए थे। श्रीलंका के कुमार संगकारा और द. अफ्रीका के एल्विरो पीटरसन ही अब तक ऐसा कर पाए हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने 3 विकेट पर 338 रन बनाए। रविकुमार समर्थ ने 192 रनों की पारी खेली। यह टूर्नामेंट के नॉकआउट का सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में केरल की टीम 258 रनों पर आउट हो गई। रोनित मोरे ने 5 विकेट लिए।डिफेंडिंग चैंपियन कर्नाटक 80 रनों से मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गया है। एक अन्य क्वार्टर फाइनल में गुजरात ने आंध्रा को 117 रन से हराया। मैन ऑफ द मैच प्रियांक पंचाल के 134 रनों की मदद से गुजरात ने 299 रन बनाए। आंध्रा की पारी 42वें ओवर में 182 रनों पर सिमट गई। कप्तान विहारी खाता भी नहीं खोल पाए।

पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह का निधन

राजस्थान और गुजरात के राज्यपाल रहे अंशुमान सिंह का 85 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट में सुबह करीब 4 बजे अंतिम सांस ली। सिंह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने राजस्थान हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के रूप में सेवाएं दी थीं। उनके निधन की खबर मिलते ही उनके निवास पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लगा है। प्रयागराज में रसूलाबाद घाट पर बड़े बेटे ने चिता को मुखाग्नि दी है। रिटायर्ड जस्टिस अंशुमान के निधन पर राजस्थान में एक दिन का राजकीय अवकाश घोषित किया गया है। सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। सभी कोर्ट भी बंद रहे।

बजरंग पूनिया बने दुनिया के नंबर 1 पहलवान

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने आखिरी 30 सेकंड में दो अंक बनाकर माटियो पेलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरीज में गोल्ड मेडल जीता है। इससे उन्होंने अपने वजन वर्ग में फिर से नंबर एक रैंकिंग हासिल कर ली। मंगोलिया के तुल्गा तुमूर ओचिर के खिलाफ 65 किग्रा के फाइनल में बजरंग अंतिम क्षणों तक 0-2 से पीछे थे।

कोविड-19 राहत कोष में 81 लाख रुपए के चेक भेंट

सीएम अशोक गहलोत को हिन्दुस्तान जिंक वर्कर्स फेडरेशन (इन्टक) उदयपुर की ओर से सीएम सहायता कोष-कोविड-19 राहत कोष में 81 लाख 78 हजार 694 रूपए के चेक भेंट किए गए। फेडरेशन से संबद्ध हिन्दुस्तान जिंक के कार्मिकों ने अपने एक दिन के से एकत्र यह राशि कोविड-19 राहत कोष में सहयोग के लिए दी है।

आयुष्मान खुराना बोरोप्लस सोप और हैंड वॉशेस के ब्रांड एम्बेसेडर

कोलकाता स्थित एफएमसीजी कंपनी इमामी लिमिटेड ने बोरोप्लस सोप और हैंड वॉशेस के लिए बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है।

सरसों तेलों के लिए नहीं करना होगा बीटीटी टेस्ट

फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) ने सरसों समेत सभी तेल के लिए बीटीटी टेस्ट समाप्त कर दिया है। सरसों तेल उत्पादक संगठन लंबे समय से केन्द्र सरकार से बीटीटी मापदंड समाप्त करने की मांग कर रहे थे। नेशनल ऑयल्स एंड ट्रेड एसोसिएशन के सचिव डा. मनोज मुरारका ने बताया कि बीटीटी के लिए एफएसएसएआई के मापदंड उचित नहीं थे। इसको साबित करने के लिए एसोसिएशन ने देश के अनेक स्थानों से सरसों से तेल निकालकर उन नमूनों का अध्ययन किया था। बाद में केन्द्र सरकार एवं एफएसएसएआई ने भी इसको स्वीकार करते हुए सरसों तेल के साथ मूंगफली, तिल्ली, तारामीरा, बिनौला एवं अन्य तेलों के लिए बीटीटी टेस्ट को समाप्त कर दिया है। इस संबंध में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी केंद्र सरकार से आग्रह किया था। बीटीटी टेस्ट को समाप्त करने में एफएसएसएआई के सीईओ अरुण सिंघल की भूमिका रही।

शॉटगन डबल ट्रैप स्पर्धा में विनय प्रताप सिंह ने सीनियर और जूनियर दोनों वर्गों में गोल्ड जीता

राजस्थान स्टेट निशानेबाजी चैंपियनशिप की शॉटगन डबल ट्रैप स्पर्धा में विनय प्रताप सिंह ने सीनियर और जूनियर दोनों वर्गों में गोल्ड जीता। विनय ने 51 के स्कोर के साथ यह सफलता हासिल की। सीनियर में दिव्यरतन सिंह 46 के स्कोर के साथ सिल्वर और अली अमन इलाही भी 46 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज जीतने में सफल रहे।
जूनियर में सिल्वर मेडल आदित्य भारद्वाज ने 50 के स्कोर के साथ और अब्बाद सईदी ने ब्रॉन्ज 48 के स्कोर के साथ जीता।
महिला सीनियर कैटेगरी में हिमांगनी राठौड़ ने गोल्ड, अनुष्का सिंह भाटी ने सिल्वर और मानवी सोनी ने ब्रॉन्ज मेडल जीते।
जूनियर में मानवी सोनी ने गोल्ड, हर्षिता चंद्रावत ने सिल्वर और कोमल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
8 मार्च को आयोजित मेडल सेरेमनी में राजस्थान राइफल संघ के अध्यक्ष यज्ञमित्र सिंह देव ने विजेताओं को मेडल दिए। यह जानकारी संघ के सचिव शशांक कोरानी ने दी।

महिला क्रिकेटः 2023 से 2031 तक के इवेंट की घोषणा

महिला दिवस के मौके पर आईसीसी ने 2023 से 2031 के बीच होने वाले वीमेंस इवेंट्स की घोषणा कर दी है। 2027 और 2031 में टी20 चैंपियंस कप होगा। इस नए टूर्नामेंट में 6 टीमों के बीच 16-16 मुकाबले खेले जाएंगे। 2025 और 2029 में 50 ओवर का वर्ल्ड कप होगा। 2025 में 8 टीमें 31 मैच खेलेंगी। 2029 में होने वाले टूर्नामेंट में टीमों की संख्या 10 होगी और 48 मैच खेले जाएंगे। 2024, 2026, 2028 और 2030 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। 2024 में वर्तमान फॉर्मेट में ही टूर्नामेंट खेला जाएगा। जिसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी। 2026 से 12 टीमों के बीच 33 मैच खेले जाएंगे। आईसीसी ने कहा कि खेल को वैश्विक स्तर पर और स्थायी रूप से बढ़ाने के यह फैसला लिया गया है।

वसुंधरा को एसआई पद पर नियुक्ति

हार्डकोर अपराधी को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाने आए बदमाशों से टक्कर लेकर उनकी साजिश नाकाम करने वाली धौलपुर की वसुंधरा को पुलिस उप निरीक्षक बनाया जाएगा। सीएम अशोक गहलोत ने अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इसे मंजूरी दी।

5-जी की राह पर राजस्थान

राजस्थान को 5-जी मोबाइल तकनीक से लैस करने के लिए अब दूरसंचार मंत्रालय और राजस्थान सरकार मिलकर काम करेगी। मंत्रालय की दखल के बाद राज्य में मुख्य सचिव के नेतृत्व में एक कमेटी बन गई है जो मुख्य तौर पर लेटेंसी (मोबाइल डेटा को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने पर लगने वाला समय) को कम करने के लिए काम करेगी।
इसके लिए हर मोबाइल टावर को फाइबर से जोड़ने का काम होगा। उसके बाद लेटेंसी 10 मिली सैकंड से घटकर 1 मिली सैकंड हो जाएगी। यानी इंटरनेट स्पीड इतनी तेज होगी कि सब कुछ रियल टाइम होगा। अभी राज्य में केवल 27 प्रतिशत टावर ही फाइबर केबल से जुड़े हैं, जबकि इसे इसी साल 70 प्रतिशत तक पहुंचाना है।
बढ़ाई जाएगी बैंडविथः बैंडविथ जितनी ज्यादा होगी, इंटरनेट उतना तेज चलेगा। मौजूदा 2-जी, 3-जी व 4-जी के मुकाबले 5-जी में ज्यादा बैंडविथ उपलब्ध होगी। हालांकि, ज्यादा बैंडविथ के लिए कई गुना ज्यादा मोबाइल टावरों की जरूरत होगी।

START DAILY QUIZ

Leave a Reply