अंकिता ग्रैंड स्लैम खेलने वाली भारत की 5वीं महिला खिलाड़ी

साल का पहला टेनिस ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन 8 फरवरी से शुरू हो रहा है। भारत की अंकिता रैना ने मुख्य दौर के लिए क्वालिफाई किया। वे किसी ग्रैंड स्लैम में खेलने वाली ओपन एरा में 5वीं भारतीय महिला खिलाड़ी होंगी। वे सिंगल्स के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थीं। रैना महिला डबल्स में उतरेंगी। वे रोमानिया की मिहालया बुजारनेसू के साथ जोड़ी बनाएंगी। अंकिता 6 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सानिया के बाद दूसरी भारतीय हैं, जो महिला डबल्स में खेलेंगी। 28 साल की अंकिता सिंगल्स और डबल्स दोनों में देश की नंबर-1 खिलाड़ी हैं। वे आईटीएफ सर्किट में 11 सिंगल्स और 18 डबल्स टाइटल जीत चुकी हैं।

150 दिन लगातार विद्युत उत्पादन कर बनाया अनूठा रिकॉर्ड

मोतीपुरा थर्मल प्लांट की इकाइयां अनवरत विद्युत उत्पादन करने के नित नए रिकॉर्ड भी स्थापित कर रही है। परियोजना की ढाई सौ मेगावॉट क्षमता की इकाई संख्या 3 ने लगातार 150 दिन विद्युत उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मुख्य अभियंता ने बताया कि तृतीय इकाई 10 सितंबर 2020 से लगातार उत्पादन कर रही है। इससे पहले प्लांट की प्रथम इकाई ने 160 व द्वितीय इकाई ने 141 दिन विद्युत उत्पादन कर कीर्तिमान स्थापित किया था। वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 240 लाख यूनिट का विद्युत उत्पादन किया जा रहा है।

बिशप धर्मसभा को मिलीं महिला सचिव

पोप फ्रांसिस ने कैथोलिक परंपरा से परे जाकर पहली बार महिला को बिशप धर्मसभा का सचिव नियुक्त किया है। इस पद के लिए 52 वर्षीय सिस्टर नैथली बीक्वार्ट समेत दो जनों को नामित किया गया था। सिस्टर नैथली 2019 से धर्मसभा में सलाहकार हैं। वह सचिव बन चुकी हैं।

आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए एंटी फ्रॉड यूनिट रोकेगी

प्रत्येक पैकेज के लिए न्यूनतम दस्तावेज प्रोटोकॉल का प्रावधान, ताकि फर्जी दावों को रोका जा सके।
एंटी फ्रॉड यूनिट में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, आइटी विशेषज्ञों, डेटा एनालिस्ट एवं मेडिकल विशेषज्ञों की टीम शामिल होगी।
केन्द्र सरकार के सहयोग से मरीजों, डेस्क एवं हॉस्पिटल की ऑडिट होगी।

राज्य स्तर पर इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेंशन यूनिट (आइपीएमयू) और जिला स्तर पर जिला क्रियान्वयन इकाई।
पूर्व में देखने में आया कि विभिन्न अस्पतालों से उपचार के संबंध में एक ही डॉक्टर के नाम से क्लेम सबमिट किए गए। ये एक ही समय में अलग-अलग जिलों से प्रस्तुत हुए। इस बार प्रावधान किया गया है कि एक विशेषज्ञ अधिकतम तीन अस्पतालों में योजना अन्तर्गत कार्य कर सकता है।

रतलाम में बनेगा टैक्सटाइल रीजन

मध्य प्रदेश के रतलाम में मेगा इंटीग्रेटेड टैक्सटाइल रीजन विकसित किया जाएगा। मुंबई-रतलामदिल्ली एक्सप्रेस-वे पर 1800 हेक्टेयर क्षेत्र में मेगा इंटीग्रेटेड टैक्सटाइल रीजन विकसित होगा। रतलाम से मात्र पांच किलोमीटर दूरी से क्रियान्वित होने वाली इस परियोजना के विकास के लिए 1800 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

यंग इनोवेटर्स लैब की होगी स्थापना

आइटीसी के चेयरमैन संजीव पुरी ने एक यंग डिजिटल नेटिव्स इनोवेटर्स लैब की स्थापना किए जाने का ऐलान किया है, जिसमें तमाम क्षेत्र से युवा शामिल होकर ट्रांसफॉर्मेटिव डिजिटल रणनीतियों पर अपने विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। इसके साथ ही पुरी ने एक डिजिटल काउंसिल डिजिनेक्स्ट का भी गठन किया है।

‘फेस रीडिंग’ से खुलेंगे विधानसभा के दरवाजे

राजस्थान विधानसभा में अब कॉरिडोर के दरवाजे मंत्रियों-विधायकों और अधिकारियों की ‘फेस रीडिंग’ से ही खुलेंगे। ताकि अनधिकृत लोगों का प्रवेश न हो सके। इसके लिए विधानसभा गैलरी से मुख्य सदन में जाने के चारों दरवाजों पर फ्लैप बैरियर लगाया जा रहा है। विधायकों व मंत्रियों के चेहरे और हाथ के वेव करने से ही फ्लैप बैरियर खुलेगा। सभी विधायकों को 8 फरवरी से नए सिस्टम में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

सबसे बड़ा नीलम ‘स्टार ऑफ इंडिया’

अमेरिकन म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री में ‘स्टार ऑफ इंडिया’ नाम का रत्न नीलम प्रदर्शित किया गया है। दुनिया के इस सबसे बड़े नीलम का वजन 563 कैरेट है। यह नीलम करीब 200 करोड़ साल पुराना है।

ट्विटर इंडिया की चीफ महिमा ने दिया इस्तीफा

ट्विटर इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर महिमा कौल ने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा का कारण उन्होंने व्यक्तिगत बताया है। महिमा कौल ने 2015 में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ज्वाइन किया था। जानकारी के मुताबिक महिमा कौल ने जनवरी की शुरुआत में ही इस्तीफा दे दिया था। फिलहाल वे मार्च अंत तक ट्विटर के साथ जुड़ी रहेंगी।

कुचामन सिटीः प्रदेश में बना हाईब्रिड से पहला चेयरमैन

उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी के विधानसभा क्षेत्र नावां में आने वाली कुचामनसिटी नगर पालिका में 40 साल बाद कांग्रेस का बोर्ड बना है। यहां राजस्थान का पहला हाईब्रिड चेयरमैन बना है। भाजपा ने यहां से अपने चार बार के विधायक रहे हरिशचंद को प्रत्याशी बनाया था। हाईब्रिड को लेकर पायलट ने काफी विरोध किया था।

START DAILY QUIZ

Leave a Reply