यूपी के अयोध्या में बाबरी की जगह बनने वाली नई मस्जिद का आकार अंडाकार होगा

यूपी के अयोध्या में बाबरी की जगह बनने वाली नई मस्जिद का आकार अंडाकार होगा। इसकी छत गुंबद आकार में पारदर्शी होगी। मस्जिद में सोलर पैनल भी लगेंगे। यहां करीब 2,000 लोग एक साथ नमाज पढ़ सकेंगे। इसकी रूपरेखा इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट ने बनाई है। अयोध्या के नजदीक धन्नीपुर गांव में यह लगभग 15 हजार वर्गफीट क्षेत्र पर बन रही है। मस्जिद के साथ अस्पताल, इंडो-इस्लामिक रिसर्च सेंटर व एक सामुदायिक रसोईघर को भी आकार दिया जा रहा है। जामिया मिलिया इस्लामिया के प्रोफेसर एसएम अख्तर इसका डिजाइन तैयार कर रहे हैं। वे यहां वास्तुकला विभाग के अध्यक्ष हैं।
आईएएस रोहित व आईपीएस नीना सिंह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाएंगी मंजूरी के लिए सीएम को भेजी गई फाइल

जयपुर 1989 बैच के आईएएस रोहित सिंह व इसी बैच की आईपीएस नीना सिंह ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाने के लिए आवेदन किया है। जुलाई में ही रोहित को एसीएस, हैल्थ के पद से हटाकर एसीएस होम पर लगाया गया था। मगर डेढ़ माह में ही वहां से हटाकर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की कमान दे दी गई। एक नवंबर से उन्हीं के बैचमेट निरंजन आर्य को राज्य सरकार ने मुख्य सचिव बना दिया। सूत्रों का कहना है कि इससे रोहित असहज महसूस कर रहे थे। केंद्र रोहित सिंह और उनकी पत्नी नीना को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर लेने को तैयार है। मंजूरी के लिए उनकी फाइल सीएम गहलोत के पास भेज दी गई है।
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्टः काम जारी रखने पर कोर्ट ने नाराजगी जताई केंद्र सरकार : फैसला आने तक काम शुरू नहीं किया जाएगा

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्टः काम जारी रखने पर कोर्ट ने नाराजगी जताई केंद्र सरकार : फैसला आने तक काम शुरू नहीं किया जाएगा नई दिल्ली | दिल्ली में नए संसद भवन के निर्माण और इससे लगती सरकारी इमारतों के नवीनीकरण जुड़े सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर अभी कोई काम नहीं हो सकेगा। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को यह रोक लगाई। हालांकि उसने सरकार से आश्वासन मिलने के बाद 10 दिसंबर को नए संसद भवन के निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम को जरूर मंजूरी दी है। जस्टिस एएम खानविलकर के नेतृत्व वाली पीठ ने प्रोजेक्ट का काम जारी रखने पर केंद्र से नाराजगी जताई। कोर्ट ने कहा, ‘हमारे पास सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की वैधता का मुद्दा लंबित है। हमने नहीं सोचा था कि आप इतनी तेजी से निर्माण का काम शुरू करेंगे।
कोरोना काल में जयपुर में पहला ऑफिशियल पोलो टूर्नामेंट सम्पन्न

कोरोना काल में जयपुर में पहला ऑफिशियल पोलो टूर्नामेंट सम्पन्न हो गया। आर्मी कमांडर पोलो कप (8 गोल) अचीवर्स ओन ने जीता। फाइनल में अचीवर्स ने सोना पोलो टीम को रोमांचक मुकाबले में 10-8 से हराया। अचीवर्स की ओर से छह गोल के खिलाड़ी सिमरन शेरगिल ने 4 और राजस्थान सरकार में खेलमंत्री अशोक चांदना ने 3 गोल किए।
2020 भी सबसे गर्म साल बनने की ओर, वैज्ञानिक बोले- ला नीना का कूलिंग इफेक्ट भी असरदार नहीं

भारत में सर्दियों की शुरुआत के लिए पहचाना जाने वाला नवंबर वैश्विक रूप से सबसे गर्म नवंबर के रूप में दर्ज हो गया है। यूरोपीय संघ की उपग्रह निगरानी सेवा कोपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस के वैज्ञानिकों ने सोमवार को जारी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि नवंबर 2020 में वैश्विक तापमान नवंबर 2016 और नवंबर 2019 से 0.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। यह 1981 से 2010 के 30 साल के औसत से भी 0.8 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा है।
50 करोड़ का पहला ‘वाइल्ड लाइफ सर्विलेंस एंड एंटी पोचिंग सिस्टम’ फेल

बीजेपी सरकार में प्रदेश के नेशनल पार्क और टाइगर-लेपर्ड रिजर्व में लगे ‘वाइल्ड लाइफ सर्विलेंस एंड एंटी पोचिंग सिस्टम’ फेल हो रहा है। डीओआईटी और वन विभाग ने बड़े जोर-शोर से इस स्कीम के फायदे गिनाते हुए 50 करोड़ के प्रोजेक्ट को खड़ा किया था, लेकिन कहीं टेक्नोलॉजी कमजोर रही तो रहीसही कसर ‘पुअर गवर्नेस’ ने निकाल दी। डीओआईटी में लगातार बदलती अफसरशाही से पुराने काम की वेल्यू नहीं दिखी तो वन विभाग ने मुफ्त में आई सर्विस की कभी वेल्यू ही नहीं की। यही कारण है कि अब जंगलों में खड़े ये टावर शो-पीस बने हुए हैं। जंगलों में ज्यादातर अपराध रात में ही ‘घटित होते हैं, लेकिन इन थर्मल कैमरा का नाइट विजन क्लियर नहीं बताया जा रहा। दूसरा, लंबे-चौड़े एरिया वाली जगहों पर गिने-चुने कैमरा लगाए गए हैं, जिससे अपराधियों पर अंकुश संभव नहीं। रही सही कसर कमजोर मेंटिनेंस ने निकाल दी। क्योंकि हमेशा रणथंभौर-सरिस्का जैसी जगहों पर ही कैमरे खराब रहते हैं।
साइबर अपराध अनुसंधान इकाई का गठन, तकनीकी सहायता उपलब्ध कराएगी टीम

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कमिश्नरेट में साइबर अपराध अनुसंधान ईकाई का गठन किया गया है। यह टीमथानों में दर्ज साइबर अपराध संबंधी मामलों में जांच अधिकारियों को परामर्श व तकनीकी सहायता उपलब्ध कराएगी। साथ ही कमिश्नरेट ने साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए साइबर जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया है। इसमें लोगों को साइबर अपराध संबंधी जानकारी तथा इन अपराधों से कैसे बचा जाए, इस बारे में बताया जाएगा।
10 दिसंबर : मानवाधिकार दिवस

10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य आमजन में मानवाधिकारों को लेकर जागरूकता जगाना है। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा इसकी शुरुआत 10 दिसंबर 1948 को संयुक्त राष्ट्र असेंबली’ ने विश्व मानवाधिकार घोषणा पत्र जारी करने पर की थी।
न्यूजीलैंड ने जलवायु आपातकाल की घोषणा की

न्यूजीलैंड ने जलवायु आपातकाल की घोषणा की है। न्यूजीलैंड ने स्वयं को 2025 तक कार्बन न्यूट्रल होने का लक्ष्य निर्धारित किया है। सरकार इससे पहले सदन में जीरो कार्बन विधेयक भी पारित कर चुकी है।
प्रतीक भंसाली को मिला विवेकानंद राष्ट्रीय पुरस्कार

जयपुर के युवा लेखक व शिक्षाविद सीएस प्रतीक भंसाली को शक्ति फिल्म्स तथा हेल्पिंग इंडिया की ओर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में विवेकानंद राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मान से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उनकी लेखन कला के लिए दिया गया है। पुरस्कार के लिए 1000 से ज्यादा नॉमिनेशन आए थे, जिनमें 150 लोगों को सम्मान दिया गया।