You are currently viewing 09 September 2021 Current Affair

पीएम मोदी ने विद्यांजलि पोर्टल लांच किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 सितंबर, 2021 को विद्यांजलि पोर्टल (Vidyanjali Portal) और शिक्षा क्षेत्र में कई अन्य पहलों को लांच किया। यह पहलें भारत के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। ‘शिक्षक पर्व’ के सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए यह पहलें लांच की गई। विद्यांजलि पोर्टल स्कूल विकास के लिए शिक्षा स्वयंसेवकों, दाताओं या CSR योगदानकर्ताओं की सुविधा के उद्देश्य से शुरू किया गया था। विद्यांजलि पोर्टल समुदाय या स्वयंसेवकों को उनकी पसंद के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों से सीधे जुड़कर योगदान करने में सक्षम बनाने के लिए लांच किया गया है।
शिक्षा पर्व-2021 को शिक्षा मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया था। इसका उत्सव 5 सितंबर को शुरू हुआ और 17 सितंबर, 2021 को समाप्त होगा। यह शिक्षकों के मूल्यवान योगदान को सम्मान देने और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को आगे ले जाने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिया इस्तीफा

बेबी रानी मौर्य दो दिन पहले नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलीं थीं। बेबी रानी के इस्तीफे के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उनको यूपी में बीजेपी कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। इस इस्तीफे के साथ ही राज्य का आठवें राज्यपाल को लेकर इंतजार बढ़ गया है। बेबी रानी मौर्य ने 26 अगस्त 2018 को उत्तराखंड के राज्यपाल पद की शपथ ली थी। उन्होंने तत्कालीन राज्यपाल केके पॉल की जगह ली थी। वे इससे पहले उत्तर प्रदेश के आगरा में मेयर भी रही हैं। दलित नेता बेबी रानी मौर्य 2007 में यूपी विधानसभा चुनाव में एतमादपुर सीट से लड़ी थीं और जीत भी दर्ज की थी।

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को ‘ईट राइट स्टेशन’ में मिला 5 स्टार

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन (सीआरएस) को यात्रियों को उच्च गुणवत्ता, पौष्टिक भोजन प्रदान करने के लिए 5-स्टार ‘ईट राइट स्टेशन’ प्रमाणन दिया गया। FSSAI- पैनल में शामिल तृतीय-पक्ष ऑडिट एजेंसी के निष्कर्ष पर भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण द्वारा प्रमाणीकरण प्रदान किया गया था। सीआरएस को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की तर्ज पर अपग्रेड करने के लिए चुना गया था।
प्रमाणीकरण ‘ईट राइट इंडिया’ अभियान का हिस्सा है- जो एफएसएसएआई द्वारा सभी भारतीयों के लिए सुरक्षित, स्वस्थ और टिकाऊ भोजन सुनिश्चित करने के लिए देश की खाद्य प्रणाली को बदलने के लिए बड़े पैमाने पर शुरू किया गया प्रयास है। आईआरएसडीसी के अनुसार, ईट राइट इंडिया यह सुनिश्चित करने के लिए नियामक, क्षमता निर्माण, सहयोगात्मक और सशक्तिकरण दृष्टिकोण का एक विवेकपूर्ण मिश्रण अपनाता है कि हमारा भोजन लोगों और ग्रह दोनों के लिए उपयुक्त है।

रीको को सर्वश्रेष्ठ एसआईआईडीसी का नेशनल अवार्ड

रीको को सर्वश्रेष्ठ एसआईआईडीसी (राज्य निवेश एवं औद्योगिक विकास निगम) का नेशनल अवार्ड मिला है। पड़चेरी में आयोजित समारोह में रीको की अधिशाषी निदेशक रूक्मणि रियार सिहाग ने पुडुचेरी के गृहमंत्री नमस्सिवयम से यह अवार्ड लिया। रीको को यह अवार्ड करने, निवेश आकर्षण करने, उद्योगों को श्रेष्ठ आधारभूत सुविधाएं विकसित भूखंड आवंटन ई-ऑक्शन व ई पहल को पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने पर दिया है।

दिल्ली सरकार ने लांच किया ‘बिजनेस ब्लास्टर्स’ कार्यक्रम

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 7 सितंबर, 2021 को ‘बिजनेस ब्लास्टर्स’ कार्यक्रम लांच किया। यह कार्यक्रम स्कूल स्तर पर युवा उद्यमियों को विकसित करने के उद्देश्य से छात्रों को व्यवसाय शुरू करने के लिए कुछ ‘बीज राशि’ प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इसे “उद्यमिता मानसिकता पाठ्यक्रम” के तहत दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में लागू किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत कक्षा 11 और 12 के छात्रों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए 2,000 रुपये की ‘बीज राशि’ प्रदान की जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खिचड़ीपुर में इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसमें 41 छात्रों के 9 ग्रुप बनाए गए और उन्हें 1,000 रुपये की बीज राशि प्रदान की गई। इसमें उन्हें भारी मुनाफा हुआ।

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस: 08 सितंबर

विश्व साक्षरता दिवस के दिन लोग एक-दूसरे को इस खास दिन की बधाई देते हैं। इस दिन शिक्षा और उसकी भूमिका के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है कि कैसे यह व्यक्ति, समुदाय और समाज को लाभान्वित कर सकता है। यह दिवस बदलती शिक्षा के दौर में शिक्षकों की भूमिका को सबसे आगे लाने की कोशिश करता है। साक्षरता दिवस का मुख्‍य मकसद लोगों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना है। कोरोना महामारी के कारण बदले वैश्विक परिदृश्‍य में ऑनलाइन एजुकेशन जैसी नई चीज सामने आई है। हालांकि समाज का एक वर्ग ऐसा भी है, जिसके लिए वर्चुअल एजुकेशन हासिल कर पाना कई कारणों से मुश्किल है। इस बार अंतरराष्‍ट्रीय साक्षरता दिवस की थीम ‘मानव-केंद्रित पुनर्प्राप्ति के लिए साक्षरता: डिजिटल विभाजन को कम करना’ है।

कछुआ संरक्षण में भारतीय जीवविज्ञानी शैलेंद्र सिंह ने जीता ग्लोबल अवार्ड

भारतीय जीवविज्ञानी शैलेंद्र सिंह को तीन अति लुप्तप्राय कछुए संरक्षण प्रजातियों को विलुप्त होने के कगार से वापस लाने के लिए बहलर कछुआ संरक्षण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। शैलेंद्र सिंह को टर्टल सर्वाइवल एलायंस / वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन सोसाइटी इंडिया टर्टल प्रोग्राम का नेतृत्व करने के लिए नामित किया गया था। यह पुरस्कार कछुआ संरक्षण में शामिल कई वैश्विक निकायों जैसे कछुआ जीवन रक्षा गठबंधन, आईयूसीएन/एसएससी कछुआ और मीठे पानी के कछुए विशेषज्ञ समूह, कछुआ संरक्षण और कछुआ संरक्षण कोष द्वारा प्रदान किया गया है। बहलर कछुआ संरक्षण पुरस्कार 2006 में अंतरराष्ट्रीय कछुआ संरक्षण और जीव विज्ञान में उत्कृष्ट उपलब्धियों, योगदान और नेतृत्व उत्कृष्टता को पहचानने के लिए शुरू किया गया था।

इकराम राजस्थानी बने सूफी कल्चरल विंग के प्रेसिडेंट

सूफी इस्लामिक बोर्ड मुंबई के अध्यक्ष मंसूर खान ने शायर, गीतकार और विद्वान इकराम राजस्थानी को सूफी कल्चरल विंग का प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। इकराम सूफी विचारधारा को जनसाधारण तक पहुंचाने का कार्य, अपनी वाणी, लेखन और शायरी के माध्यम से करेंगे। सूफी मत के अनुयायी सारे समाज में, शान्ति, स्नेह, सद्भाव का सेतुबंध बनाने का कार्य सदियों से करते रहे हैं।

भूपेंद्र यादव ने ‘प्राण’ पोर्टल लॉन्च किया

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने 7 सितंबर, 2021 को ‘प्राण’ नामक एक पोर्टल लॉन्च किया। ‘प्राण’ पोर्टल का उपयोग राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम की प्रगति को ट्रैक करने के लिए किया जाएगा ताकि सभी को स्वच्छ हवा और नीला आसमान सुनिश्चित करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता का पालन किया जा सके। इस पोर्टल को गैर-प्राप्ति शहरों में ‘International Day of Clean Air for Blue Skies’ के अवसर पर लॉन्च किया गया था। गैर-प्राप्ति वाले शहर वे शहर हैं जो 5 साल की अवधि में राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता मानकों को पूरा करने में विफल रहे। भारत के प्रयासों से 2019 में 86 शहरों ने बेहतर वायु गुणवत्ता दिखाई और 2020 में यह बढ़कर 104 शहरों तक पहुंच गई। भारत का लक्ष्य पर्यावरण मंत्रालय और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) 2024 तक भारत में पार्टिकुलेट मैटर (PM10 के साथ-साथ PM2.5) सांद्रता में 20-30% की कमी हासिल करना चाहता है।

BBC हिंदी की पहली न्यूज़ ब्रॉडकास्टर रजनी कौल का निधन

बीबीसी हिंदी की पहली न्यूज़ ब्रॉडकास्टर रजनी कौल का हरियाणा के फरीदाबाद में निधन हो गया। वह 93 वर्ष की थीं। वह न केवल बीबीसी हिंदी में एक स्टाफ सदस्य के रूप में शामिल होने वाली पहली महिला थीं, बल्कि वह 1961 में नेटवर्क पर हिंदी में समाचार बुलेटिन पढ़ने वाली पहली महिला भी बनीं। वह अपने कार्यक्रम इंद्रधनुष के लिए प्रसिद्ध थीं।

ONE LINER QUESTION ANSWER

राजस्थान की कला एवं संस्कृति

राजस्थान का सामान्य ज्ञान

Latest Govt Job

राजस्थान का भूगोल

SUBJECT QUIZ

Current Affairs

Leave a Reply