कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट से 5000 तक का ट्रांजेक्शन

अब कॉन्टैक्टलेस कार्ड ट्रांजेक्शन की लिमिट बढ़ाकर 5000 रु. प्रति ट्रांजेक्शन करने का फैसला किया गया है। अभी यह लिमिट 2000 रु. है। ग्राहक 1 जनवरी 2021 से इस माध्यम से 2000 रु. के बजाय 5000 रु. तक का ट्रांजेक्शन एक बार में कर सकेंगे। इसी के साथ आरटीजीएस की 24 घंटे की सुविधा 14 दिसंबर से चालू हो जाएगी।
पूर्व मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को नया मुख्य सूचना आयुक्त बनाया

पूर्व मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को नया मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है। यह पद दो साल से खाली पड़ा था। राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी। गुप्ता इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार पद पर कार्यरत थे। चीफ सेक्रेटरी के रूप में लंबे समय तक सेवा देने वाले गुप्ता भाजपा और कांग्रेस दोनों सरकारों में मुख्य सचिव पद पर रहे। हालांकि, करीब 6 माह पहले सरकार ने उन्हें आधी रात को अचानक मुख्य सचिव के पद से हटाकर सीएम का सलाहकार नियुक्त किया था। राज्यपाल कलराज मिश्र ने इसके साथ ही वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारेठ तथा शीतल धनकड को सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्ति प्रदान करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं।
उदयशंकर उद्योग संगठन फिक्की के चेयरमैन बने

स्टार इंडिया के पूर्व चेयरमैन व वॉल्ट डिजनी कंपनी फॉर एशिया पैसिफिक के प्रेसीडेंट उदय शंकर फिक्की के चेयरमैनइलेक्ट बनाए गए हैं। उनका कार्यकाल एक साल का होगा। वे संगीता रेड्डी की जगह लेंगे। मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से फिक्की के चेयरमैन बनने वाले उदय पहले शख्स हैं
गिरः पहली महिला गार्ड ने खींचा तेंदुए का फोटो

तेंदुओं की यह फोटो किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर ने नहीं, बल्कि गुजरात में गिर के जंगलों की पहली महिला गार्ड रसिला वाढेर ने खींची है। उन्होंने अब तक जंगल में 1000 से भी ज्यादा जानवरों की रक्षा की है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर उनकी प्रशंसा की है।
पल्स पोलियो से बड़ा अभियान होगा कोरोना वैक्सीन

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कोरोना वैक्सीन लगाने की योजना पल्स पोलियो अभियान से भी बड़ी होगी। इस अभियान में बड़ी संख्या में कर्मचारियों को शामिल किया : जाएगा। इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के लिए लिस्ट : तैयार करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया चिकित्सा विभाग से वैक्सीनेशन में कितने कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ेगी इसकी जानकारी मांगी गई है ताकि वैक्सीनेशन का कार्यक्रम सुचारू VANI रूप से किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिले के सभी उपखंड व तहसील स्तर पर स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और आंगनबाड़ी केंद्रों को भी इस बारे में अवगत कराया गया है। वे अपने यहां पर वैक्सीनेशन की तैयारी रखें। उन्होंने बताया कि वैक्सीन को रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज की तैयारी करने के भी निर्देश दिए गए हैं । वैक्सीन को उपखंड स्तर पर किस तरह से पहुंचाने के बाद रखने और वाहनों की व्यवस्था के लिए न: सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
कोरोना काल में 9000 ऑनलाइन क्लासें, 4 फसलाें की किस्में और 4 तकनीकें पेटेंट कराई, चमका हमारा प्रताप

आईसीएआर रैंकिंग में देश में एकाएक 30 रैंक के सुधार और प्रदेश में फर्श से अर्श (छठे से पहले स्थान) पर आए एमपीयूएटी ने कोरोना काल में 9 हजार ऑनलाइन कक्षाएं लगाने के साथ फसलों की चार किस्में रिलीज की, चार नई तकनीक के पेटेंट कराए और रेवेन्यू 5 करोड़ रुपए से 11.75 करोड़ रुपए पहुंचाई है। दरअसल, आईसीएआर एकेडमिक, रिसर्च, एक्सटेंशन, अवार्ड और रेवेन्यू जनरेशन के आधार पर रैंकिंग जारी करती है। जिस विवि की रैंकिंग 50 से ज्यादा होती है, उसे आईसीएआर से वर्ष की मिलने वाली करीब 5 करोड़ रुपए की ग्रांट जारी नहीं होती है। अब विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि अगले साल के लिए देश के टॉप-10 संस्थानों में जगह बनाने का लक्ष्य है।
भारतीय स्टेट बैंक का सशस्त्र सेना कोष में 10 करोड़ का योगदान

भारतीय स्टेट बैंक ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में 10 करोड़ रुपए का योगदान करने का निर्णय लिया है। 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर बैंक सैनिक बोर्ड के साथ इसके लिए समझौता करेगा। इस व्यवस्था के तहत 8,333 आश्रित बालिकाओं को एक वर्ष तक 1000 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। इस पहल का मकसद बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना है। एसबीआई के चेयरमैन दिनेशखारा ने कहा कि हमारे प्रयास से युद्ध के दिग्गज और उनके परिवारों के जीवन में बदलाव आएगा।
चीन की कंपनियां अमेरिका वाशिंगटन

अमेरिका ने सुरक्षा का हवाला देते हुए चीन की सबसे बड़ी प्रोसेसर चिप बनाने वाली कंपनी और एक सरकारी तेल कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। ये कंपनियां अमेरिका से टेक्नोलॉजी और निवेश हासिल नहीं कर पाएंगी। पेंटागन ने गुरुवार रात 4 कंपनियों को काली सूची में डाल दिया, जिनमें सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग इंटरनेशनल कॉरपोरेशन और चाइना नेशनल ऑफशोर ऑयल कॉरपोरेशन शामिल हैं।
बांग्लादेशः 1600 को बंगाल की खाड़ी के द्वीप पर बसने के लिए भेजा

ढाका बांग्लादेश सरकार ने मानवाधिकार संगठनों का आग्रह न मानते हुए करीब 1600 रोहिंग्या शरणार्थियों को जहाज से बंगाल की खाड़ी के भासन चार द्वीप भेज दिया है। सरकार का दावा है कि इस द्वीप पर एक लाख लोगों के रहने की व्यवस्था है। जबकि संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि पहले शरणार्थियों से अनुमति लेनी चाहिए थी। ये लोग म्यामांर में उत्पीड़न से बचने के लिए बांग्लादेश आए थे।
भारतीय टीम के मुख्य कोच बने नायर

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने राधाकृष्णनन नायर को भारत का नया मुख्य कोच बनाया है। नायर, बहादुर सिंह के सहायकथेलेकिन जुलाई में बहादुर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। नायर तब से कार्यकारी कोच के तौर पर काम कर रहे थे।