धोनी सबसे ज्यादा IPL मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने

महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर खिलाड़ी IPL में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। धोनी सबसे ज्यादा IPL मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए है। इस मामले में उन्होंने अपनी आईपीएल टीम CSK के साथी खिलाड़ी सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है।
महेंद्र सिंह धोनी जैसे ही दुबई में हैदराबाद टीम के खिलाफ टॉस के लिए उतरे तो वे सुरेश रैना को पीछे छोड़कर आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। इस मैच से पहले धोनी ने IPL में कुल 193 मैच खेले थे और 4476 रन बनाए थे। सुरेश रैना ने अब तक कुल 193 मैच खेले है और 5368 रन बनाए है। सुरेश रैना भी IPL की शुरुआत से ही चेन्नई टीम के साथ रहे। 2016-2017 में वे गुजरात लॉयंस टीम में थे। चेन्नई सुपर किंग्स तीन बार (2010, 2011 और 2018) आईपीएल खिताब जीत चुकी है।
गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छ भारत पुरस्कार-2020 की घोषणा की

गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छ भारत पुरस्कार-2020 की घोषणा की गई। इन पुरस्कारों की घोषणा केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने की। इसमें गुजरात और उत्तर प्रदेश ने अपने प्रदर्शन से पूरे देश में अपनी श्रेष्ठता को सिद्ध किया है।
ये पुरस्कार राज्य, जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर दिए गये. राज्य स्तर पर पहला पुरस्कार गुजरात को दिया गया। तमिलनाडु के तिरुनलवेल्ली जिले को जिला स्तर पर स्वच्छता के लिए प्रथम पुरस्कार मिला। वहीं उज्जैन जिले के खाचरौद ब्लॉक को प्रथम पुरस्कार मिला तमिलनाडु के चिन्नानूर गांव को ग्राम पंचायत स्तर पर शीर्ष स्थान मिला।
सामुदायिक शौचालयों अभियान के तहत गुजरात और उत्तरप्रदेश को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले राज्यों का पुरस्कार मिला। उत्तरप्रदेश के बरेली और प्रयागराज को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिले का पुरस्कार मिला। गंदगी मुक्त भारत मिशन के तहत हरियाणा और तेलंगाना शीर्ष पर रहे।
रोहित शर्मा इसी के साथ आईपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने

रोहित शर्मा इसी के साथ आईपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले आरसीबी के विराट कोहली और चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना यह करिश्मा कर चुके हैं। विराट कोहली 180 मैचों में 37.19 की औसत से 5430 रन बनाकर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
वे 5 शतक और 36 अर्द्धशतक लगा चुके हैं। सुरेश रैना 193 मैचों में 33.34 की औसत से 5386 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 1 शतक और 38 अर्द्धशतक लगाए हैं। वे निजी कारणों से इस बार आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामरिक रूप से महत्वपूर्ण ‘अटल सुरंग’ का 03 अक्टूबर हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामरिक रूप से महत्वपूर्ण ‘अटल सुरंग’ का 03 अक्टूबर हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में उद्घाटन किया। यह दुनिया की सबसे बड़ी सुरंग (टनल) है. इस सुरंग की लंबाई 9.02 किलोमीटर है। इस सुरंग के कारण मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो गई। इससे पहले, हर साल भारी बर्फबारी के कारण घाटी लगभग 6 महीने तक कट जाती थी।
सुरंग को हिमालय के पीर पंजाल की पर्वत श्रृंखलाओं के बीच अत्याधुनिक विशिष्टताओं के साथ समुद्र तल से करीब तीन हजार मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है। अटल सुरंग को प्रति दिन 3,000 कारों की यातायात घनत्व और 80 किमी / घंटा की अधिकतम गति के साथ 1,500 ट्रक प्रति दिन के लिए डिज़ाइन किया गया है।
भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के नाम से नासा ने सिग्नस स्पेसशिप को लॉन्च किया

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के नाम से नासा ने सिग्नस स्पेसशिप को लॉन्च कर दिया है। कल्पना चावला को मानव अंतरिक्ष यान में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए अंतरिक्ष में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय महिला के तौर पर सम्मान देते हुए नासा ने यह नाम दिया है।
जिनका वर्ष 2003 में दुघर्टना के चलते मौत हो गई थी। अमेरिका की एयरोस्पेस कंपनी नार्थरोप ग्रुमैन के इस कार्गो स्पेसशिप को लॉन्च किया है। एनजी -14 मिशन पर एस.एस. कल्पना चावला स्पेसशिप अंतरिक्ष स्टेशन पर लगभग 3,630 किलोग्राम सामान पहुंचाएगी।
अमेरिका ने 30 सितंबर को युद्धग्रस्त सीरिया पर नए प्रतिबंधों की घोषणा की

अमेरिका ने 30 सितंबर को युद्धग्रस्त सीरिया पर नए प्रतिबंधों की घोषणा की। इन प्रतिबंधों के लिए सूचीबद्ध मुख्य संस्थानें दूरसंचार,पर्यटन, प्रौद्योगिकी उद्योगों और सीरियाई सेना के कुछ भाग में काम कर रही सीरियाई कंपनियां है।
इसने सीरियाई सेंट्रल बैंक के गवर्नर, हज़ेम युनूस करफौल और सीरियाई जनरल इंटेलिजेंस निदेशालय के प्रमुख हुसम मोहम्मद लुका जैसे लोगों को निशाना बनाया है।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन 2025 में शुक्र ग्रह से संबंधित अपने मिशन को अंजाम देगा

अंतरिक्ष खोज क्षेत्र में फ्रांस शुक्र ग्रह से संबंधित इसरो के मिशन में शामिल होगा, जिसका 2025 में प्रक्षेपण निर्धारित है। सीएनईएस फ्रांसीसी योगदान की तैयारी और समन्वय करेगा। यह पहली बार है जब भारत के अन्वेषण मिशन में किसी फ्रांसीसी उपकरण का इस्तेमाल होगा।’
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने COVID-19 के कुशल प्रबंधन के लिए ओडिशा सरकार की प्रशंसा की

भारत ने औषधियों में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल सेफ्ट्रिजोन सोडियम स्टेराइल की चीन से कथित डंपिंग की जांच शुरू की

भारत ने औषधियों में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल सेफ्ट्रिजोन सोडियम स्टेराइल की चीन से कथित डंपिंग की जांच शुरू की है। यह कदम घरेलू विनिर्माताओं की शिकायत पर उठाया गया है। नेक्टर लाइफ साइंसेस एंड स्टेरिल इंडिया ने वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) के समक्ष आवेदन देकर डंपिंग की जांच शुरू किये जाने का आग्रह किया था। सेफ्ट्रिजोन सोडियम स्टेराइल रसायन या कच्चा माल है जिसका उपयोग पेटों के अंदर संक्रमण, त्वचा संक्रमण और श्वसन संबंधी संक्रमण जैसी बीमारियों के इलाज में किया जाता है।
शिक्षक दिवस : 5 सितम्बर

भारत में शिक्षक दिवस जहां 5 सितम्बर को मनाया जाता है वहीं ज्यादातर देशों में 5 अक्टूबर को। इंडिया में 5 सितम्बर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में शिक्षक दिवस मनाया जाता है जिसका मकसद शिक्षकों के महत्व को बढ़ावा देना है जबकि विश्व शिक्षक दिवस दुनियाभर में शिक्षक के साथ शिक्षा का महत्व को बताना और बढ़ावा देना होता है। विश्व शिक्षक दिवस की शुरुआत साल 1994 में हुई थी। संयुक्त राष्ट्र ने विश्व शिक्षक दिवस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाने के लिए साल 1994 में यूनेस्को की सिफारिश पर लगभग 100 देशों के समर्थन देने के बाद इस बिल को पारित किया था। जिसके बाद से हर साल 05 अक्टूबर को इसके मनाए जाने की शुरुआत हो गई। विश्व शिक्षक दिवस 2020 की थीम ‘टीचर्सः लीडिंग इन क्राइसिस, रीइमेजनिंग द फ्यूचर’ है।