अर्जेंटीना में 140 मिलियन साल पुराने डायनासोर के जीवाश्म मिले

अर्जेंटीना के न्यूक्वेन शहर में 140 मिलियन साल पुराने डायनासोर के जीवाश्म मिले हैं। यह जीवाश्म डायनासोर समूह के सबसे पुराने-ज्ञात सदस्य टिटानोसौर के हैं। ये डायनासोर क्रेटेशियस काल के दौरान पृथ्वी पर रहते थे।
साइबेरिया के जंगलों की दुर्लभ चिड़िया लेसर वाइट फ्रंटिड गूज पहली बार जयपुर में दिखी

राजधानी के बाहरी इलाके चंदलाई बरखेड़ा के इलाके में दुर्लभ मानी जाने वाली और टुंड्रा वनों की मूलनिवासी एक बेहद खूबसूरत चिड़िया ‘लेसर वाइट फ्रंटिड गूज’ दिखाई दी है। जयपुर में तो यह पहली बार दिखाई दी है। प्रदेश में आम तौर पर यह शायद ही कहीं दिखाई देती हो। दस साल पहले यह चिड़िया एक बार तब चर्चा में आई थी, जब इसे सरिस्का बाघ परियोजना से लगती आबादी टहला के आसपास देखी गई थी। दरअसल, यह पक्षी ‘एग्रीमेंट ऑन दें कंजर्वेशन ऑव ऐफ्रिकन-यूरेशियन माइग्रेटरी वाटरबर्ड्स (एईडब्लूए)’ के तहत ‘क्रिटिकली एंडेंजर्ड’ श्रेणी में है।
इस दुर्लभ पक्षी को चंदलाई इलाके में पक्षियों की फोटोग्राफी कर रहे भरतसिंह नरूका ने देखा तो उन्होंने क्लिक किया। पक्षी और प्रकृतिविद राजपालसिंह शेखावत बताते हैं, यह वाकई दुर्लभ पक्षी है और यह जयपुर में पहली बार दिखाई दी है। यह यूरोप के जंगलों में ही अधिकतर रहती है और कभी-कभार बाहर आती है, लेकिन फिर भी भारत नहीं आती।
बसने के लिए देश के टॉप-49 शहरों में जयपुर 23वें पर, बेंगलुरू सबसे अच्छा

केंद्र सरकार 4 मार्च को ईज ऑफ लिविंग के लिहाज से शहरों की रैंकिंग जारी की। 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में बेंगलुरू और पुणे रहने के लिए सबसे बेहतर शहर माने गए। जबकि, श्रीनगर और धनबाद सबसे निचले पायदान पर रहे। ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स बनाने के लिए 111 शहरों के कुल 32 लाख लोगों से भी राय ली गई। इनमें 13 लाख लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए राय दी। शहरों के आकलन के लिए कुल 21 मानक तय किए गए थे, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा व्यवस्था, मनोरंजन और आर्थिक अवसर जैसे मानक प्रमुख हैं। इसी तरह नगर निकायों की परफॉर्मेंस के आधार पर भी शहरों की रैंकिंग की गई। इनमें इंदौर पहले, सूरत दूसरे और भोपाल तीसरे स्थान पर रहा। इसके मानक सर्विस, वित्तीय स्थिति, तकनीक, योजनाएं और प्रशासनिक व्यवस्था हैं। दो कैटेगरी में से 10 लाख से अधिक आबादी के शहरों में जयपुर, जोधपुर और कोटा को शामिल किया गया था। जबकि 10 लाख से कम आबादी के 62 शहरों वाली कैटेगरी में 2 शहर- उदयपुर और अजमेर शामिल थे। इनमें प्रदेश के हिसाब से जोधपुर सबसे अच्छा, दूसरे नंबर पर जयपुर और तीसरे नंबर पर कोटा माना गया है।
क्वालिटी बॉफ लाइफ में चेन्नई, आर्थिक अवसरों में दिल्ली अव्वल
क्वालिटी ऑफ लाइफ
1 चेन्नई 60.84
2 कोयम्बटूर 60.33
3 नवी मुंबई 59.93
4 इंदौर 59.86
5 वडोदरा 58.10चेन्नई इस सेग्मेंट में बेशक टॉप पर रहा, पर हेल्थ में उसे चौथी, एजुकेशन में 23वीं रैंक मिली।
क्वालिटी ऑफ एजुकेशन
1 चंडीगढ़ 83.27
2 इंदौर 81.35
3 बेंगलुरू 80.66
4 अमृतसर 80.53
5 जयपुर 79.80चौंकाने वाली बात यह है कि कोचिंग सिटी कहलाने वाले कोटा को 49वीं रैंक मिली है।
क्वालिटी ऑफ हेल्थ
1 औरंगाबाद 61.69
2 पिंपरी चिंचवाड़ 58.93
3 सोलापुर 58.59
4 चेन्नई 58.24
5 अमृतसर 56.88फरीदाबाद, भोपाल, कोटा, धनबाद, लखनऊ और आगरा सबसे निचले पायदान पर रहे हैं।
सुरक्षा व्यवस्था
1 कोयम्बटूर 98.06
2 मदुरई 97.41
3 वडोदरा 97.31
4 चेन्नई 97.07
5 हुबली धारवाड़ 96.92श्रीनगर, धनबाद, पटना, बरेली, मेरठ, गुवाहाटी, रांची सबसे निचले पायदान पर रहे।
मनोरंजन
1 कोयम्बटूर 56.10
2 नवी मुंबई 47.75
3 पुणे 34.41
4 भोपाल 30.50
5 लखनऊ 30.00बरेली, कानपुर, गाजियाबाद, मेरठ और दिल्ली को सबसे निचली रैंकिंग दी गई है।
आर्थिक अवसर
1 दिल्ली 100
2 बेंगलुरू 58.15
3 हैदराबाद 48.06
4 चेन्नई 45.11
5 पटना 40.22जयपुर, भोपाल, पुणे, ग्रेट मुंबई, अहमदाबाद भी अवसरों वाले टॉप-10 शहर में शामिल हैं।
भारत की बॉक्सर एमसी मैरीकॉम को चैम्पियंस एंड वेटरंस समिति का अध्यक्ष चुना गया

भारत की बॉक्सर एमसी मैरीकॉम को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ की ‘चैंपियंस एंड वेटरंस’ समिति का अध्यक्ष चुना गया है। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ने पिछले वर्ष ही इस पैनल का गठन किया है। साल 2012 ओलंपिक में एमसी मैरीकॉम ने कांस्य पदक जीता था।
संसद टीवी के पहले सीईओ बने आईएएस रवि कपूर

संसद टीवी के लिए सेवानिवृत्त आईएएस रवि कपूर को सीईओ नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि लोकसभा और राज्यसभा टीवी को मिलाकर संसद टीवी बनाया जाएगा। रवि कपूर 1986 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
पंजाब के प्रसिद्ध संगीतकार बलदेव शरण नारंग का निधन

हाल ही में पंजाब के प्रसिद्ध संगीतकार बलदेव शरण नारंग का निधन हो गया। नारंग का संबंध शाम चौरासी घराने से था। उल्लेखनीय है कि मास्टर सलीम, बरकत सिद्धू, प्रसिद्ध गायक सुखविंदर सिंह व हंसराज हंस इनके प्रमुख शार्गिद रहे हैं।
विश्व पुस्तक मेला कल से, इस बार वर्चुअल होगा

विश्व पुस्तक मेला 6 से 9 मार्च तक आयोजित होगा। हर साल दिल्ली के प्रगति मैदान में लगने वाला मेला इस बार वर्चुअल होगा। नेशनल बुक ट्रस्ट ने बताया कि 5 मार्च को शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इसकी थीम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 है। लिंक nbtindia. gov.in/ndwbf21 से ऑनलाइन पुस्तकें खरीदी जा सकेंगी।
डॉ. माल्या को मिला लाइफटाइम एचीवमेंट सामर्थ्य ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2020

समाजसेवा व दिव्यागों के लिए कार्य कर रहे झालावाड़ के सामर्थ्य सेवा संस्थान की ओर से समर्पण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. दौलत राम माल्या को ‘लाइफटाइम एचीवमेंट सामर्थ्य ग्लोबल एक्सीलेन्स अवार्ड 2020’ से नवाजा गया। डॉ. माल्या को यह सम्मान जयपुर के आरएएस क्लब में आयोजित एक समारोह में समर्पण संस्था द्वारा मुख्य अतिथि नगर निगम भरतपुर के महापौर अभिजीत कुमार के साथ विशिष्ट अतिथि एवन टीवी चेयरपर्सन अनिल लोढ़ा अम्बेडकर वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव अनिल कुमार गोठवाल, सामर्थ्य सेवा संस्थान के संस्थापक चेयरमैन डॉ. रामजी चन्द्रवाल व अन्य अतिथियों ने दिया।
अब सूचना आयोग भी लगाएगा लोक अदालतें 23 अप्रैल से शुरू होगी

राजस्थान राज्य सूचना आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त डी.बी. गुप्ता ने बताया कि आयोग में लगभग 17 हजार से अधिक अपीलें लंबित है, जिनके त्वरित निस्तारण की दिशा में यह पहल की जा रही है। मुख्य सूचना आयुक्त ने बताया कि आगामी 23 अप्रेल को जयपुर विकास प्राधिकरण, 6, 7 एवं 8 मई को उदयपुर संभाग (जिला उदयपुर, चित्तौडगढ एवं बांसवाड़ा), एवं 27 और 28 मई को नगर निगम के लंबित प्रकरणों के लिए लोक अदालत आयोजित की जाएगी।
इंडिया ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुई डॉ. माथुर की उपलब्धि

वाइल्डलाइफ की दुनिया में जाने पहचाने नाम डॉ. अरविंद माथुर ने एक और बेहतरीन रिकार्ड अपने नाम किया है। डॉ. माथुर ने सर्वाधिक जंगली तेंदुओं को रेस्क्यू कर जंगल में रिहेबिलेट करने में सफलता हासिल की है। उनकी यह उपलब्धि इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हुई है, जिसका सर्टिफिकेट होने वाइल्डलाइफ डे के दिन मिला। इसमें दर्ज आंकड़ों के मुताबिक डॉ. माथुर ने प्रदेश के 14 जिलों में 59 तेंदुओं को रेस्क्यू किया है। यह काम उन्होंने मार्च 2008 से फरवरी 2021 के बीच किया है। जानकारी हो कि ये वन विभाग में सीनियर वेटनरी ऑफिसर के तौर पर काम कर रहे हैं। जयपुर सहित प्रदेश के जिलों में आए दिन निकलने वाले बघेरा की घटनाओं में माथुर को हमेशा लीड करते देखा जा सकता है।