नौ साल बाद इस्तांबुल से इस्लामाबाद तक 4 मार्च से फिर शुरू होगी ट्रेन सेवा

पाकिस्तान, ईरान और तुर्की के बीच 9 साल बाद फिर मालवाहक रेल सेवा शुरू हो रही है।
ट्रेन 4 मार्च को इस्तांबुल से शुरू होगी और 12 दिन बाद इस्लामाबाद पहुंचेगी।
16 मार्च को इस्लामाबाद में रेल का स्वागत करेंगे।
इस्लामाबाद से इस्तांबुल के लिए पहली रेल 14 अगस्त 2009 में शुरू हुई थी।
इसका नाम ईको ट्रेन रखा गया है।
यह ट्रेन हर महिने के पहले सप्ताह में गुरुवार को चलेगी।

पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को अपना मुख्य सलाहाकार बनाया

पंजाब के सीएम अमरिदर सिंह ने चुनावी रणनीतिकार प्रशान्त किशोर को अपना मुख्य सलाहाकार बनाया है। सरकार ने उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है । किशोर ने वर्ष 2017 में पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के चुनाव अभियान की कमान संभाली थी। वर्तमान में किशोर की कंपनी, इंडियन पालिटिकल एक्शन कमेटी ( आई-पीएसी) पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की मदद कर रही है। किशोर ने वर्ष 2014 के आम चुनाव में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के लिए अभियान की कमान संभाली थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली एम्स में टीका लगवाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस टीके की पहली डोज लगवा ली है। टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण का आगाज 1 मार्च से हुआ है। को-वैक्सीन ICMR व भारत बायोटेक द्वारा विकसित डोज लगाई गई।

प्रदेश का पहला ‘देहदान स्मारक’ उदयपुर में बनेगा

लोगों में देहदान की अलख जगाने के लिए प्रदेश का पहला ‘देहदान स्मारक’ उदयपुर में बनेगा।
यह स्मारक RNT मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थापित हो जायेगा।
इसकी आकृति बहुबहु वटवृक्ष की तरह होती है।
इस 10 फीट ऊंचे पेड़ के टहनियों-पत्तों पर अब तक देहदान करने वाले मेवाड़ के 125 लोगों के नाम लिखे जायेंगे।
इससे पहले जयपुर में भी ऐसा स्मारक स्थापित किया जा चुका है।

जयपुर के अशोक असरानी का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज

जयपुर के अशोक असरानी का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया। उन्हें एक विशेष प्रकार का आइसोलेटेड पंलंग विद स्ट्रक्चर तैयार करने के लिए यह उपलब्धि मिली।

आथुन इनिशिएटिव को बेस्ट अल्टरनेटिव लाइवलीहुड इनिशिएटिव कैटेगरी में सिल्वर अवार्ड मिला

कोरोना काल में राजस्थान के लोक कलाकारों को मंच उपलब्ध करवाने और उन्हें आर्थिक संबल प्रदान के लिए शुरू हुए आथुन इनिशिएटिव को ओडिसा में आयोजित हुए समारोह में आउटलुक के बेस्ट अल्टरनेटिव लाइवलीहुड इनिशिएटिव कैटेगरी में सिल्वर अवार्ड मिला।

विजय सांपला को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष बनाया

विजय सांपला ने 24 फरवरी, 2021 को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है। वे वर्ष, 2014-2019 में पूर्व केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रह चुके हैं।
केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, NCSC के पूर्व अध्यक्ष, भाजपा सांसद हंस राज हंस के साथ-साथ आयोग के अन्य सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे। भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किए जाने के बाद विजय सांपला ने NCSC के अध्यक्ष का पद संभाला।

जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छाता विभाग ने स्वच्छ मशहुर स्थलों की सूची जारी की

जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग ने स्वच्छ मशहुर स्थलों के चौथे चरण के तहत् 12 महत्वपूर्ण स्थलों का चूना है। इनमें राजस्थान से कुम्भलगढ़ व जैसलमेर किला और रामदेवरा को चुना गया है।

राज्य तलवारबाजी प्रतियोगिता

जयपुर में शुरू हुई राज्य तलवार बाजी प्रतियोगिता के ईपी सीनियर वर्ग में चुरू के अमन चैम्पियन बने।
ईपी में अलग-अलग जिलों के 24 तलवार बाजों ने हिस्सा लिया।

राजस्थान राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैम्पियनशिप

उदयपुर के राजकीय फतेह स्कूल मैदान पर शुरू हुई राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में महिला व पुरुष दोनो वर्गों के हुए अलग-अलग मुकाबलों में जीत की जद्दोजहद खूब चली।
पुरूष व महिला वर्ग में जयपुर की टीम चैम्पियन रही।
पुरूष वर्ग में बीकानेर और महिला वर्ग में जोधपुर तीसरे स्थान पर रहा।

START DAILY QUIZ

Leave a Reply