बैटरी और बिजली से चलेगा ‘ग्रीन’ इंजन

भारतीय रेलवे ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ग्रीन इंजन बनाया है। डुअल मोड का यह इंजनबैटरी और बिजली दोनों सेचल सकेगा। बैटरी इंजन बिजली की खपत को कम “करके रेलवे के खर्च को बचाने व पर्यावरण में कार्बन फुटप्रिंट कम करने में मदद करेगा। दक्षिण रेलवे का कहना है, पसुमई 2.0 इंजन रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को ईको-फ्रेंडली बनाने में सहायक होगा।
2019-20 में राज्यों का जीएसटी कलेक्शन महाराष्ट्र पहले, कर्नाटक दूसरे और गुजरात तीसरे स्थान पर

कोरोना के दौर में हजारों करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाले राज्य-
जम्मू कश्मीर 4,010 चंडीगढ़ 1,988
पंजाब 15,235 हरियाणा 59,560
राजस्थान 32,821 गुजरात 78,923
दमन एवं दीव 1,155 गोवा 4,280
कर्नाटक 84,408 लक्षद्वीप 20
केरल 19,234 तमिलनाडु 74,430
पुड्डुचेरी 1,871 आंध्र प्रदेश 27,108
तेलंगाना 39,820 छत्तीसगढ़ 24,160
ओडिशा 29,677 झारखंड 22,847
प. बंगाल 43,184 मेघालय 1,522
त्रिपुरा 680 मिजोरम 296
मणिपुर 435 नगालैंड 317
अरुणाचल प्रदेश 581 असम 10,423
सिक्किम 2,248 बिहार 12,640
उत्तर प्रदेश 65,281 दिल्ली 44,161
उत्तराखंड 14,722 हिमाचल प्रदेश 7,960
मध्य प्रदेश 28,354 महाराष्ट्र 1.85 लाख
अंडमान निकोबार द्वीप समूह 361
Not:- लद्दाख को छोड़ सभी का डेटा जारी
चतरू ने भोपाल में फेडरेशन कप में अंडर-20 की 3000 मीटर रेस 9ः45.57 मिनट में पूरी की

चतरू बाड़मेर जिले की बायतू तहसील के लापला तला का कोसरिया गांव। यह ऐसी जगह है जहां से लड़कियां घर से बाहर नहीं निकलतीं। लेकिन एक घर ऐसा है जहां कि लड़की पिछले पांच साल से जयपुर में रह रही है। एथलीट है। कई राष्ट्रीय मेडल जीत चुकी है। तीन दिन पहले भोपाल में आयोजित फेडरेशन कप में अंडर-20 की 3000 मीटर रेस में 9:45.57 मिनट के समय निकाल कर मीट रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था।
प्रदेश में रीको अब युवा उद्योगपतियों के लिए खोलेगा इंडस्ट्रियल एरिया, फैक्ट्रियों के लिए दी जाएगी जमीन

प्रदेश में रीको अब युवा उद्योगपतियों को बढ़ावा देने के लिए इण्डस्ट्रियल एरिया खोल रहा है। जयपुर के मंडा इण्डस्ट्रियल एरिया में युवाओं के लिए द्वितीय फेज बना कर शुरुआत की है। यहां पर युवा उद्यमियों को फैक्ट्री के लिए 211 भूखंडों का ई-ऑक्शन से आवंटन दिया जा रहा है। इसके लिए अलावा युवा उद्योगपतियों के लिए अलावा 9 इण्डस्ट्रियल एरिया में 133 फैक्ट्रियां का ई-ऑक्शन होगा। उद्योग विभाग व रीको अब युवा उद्यमिता प्रोत्साहान योजना में इन युवा उद्यमियों को कम ब्याज व सरल शर्तों पर लोन दिलाने का साथ ही सरकारी प्रक्रिया में सहयोग करेगा।
रीको के रीजनल मैनेजर मनोज सोगानी का कहना है कि युवा उद्यमितयों को फैक्ट्री के लिए लोन आरएफसी से लोन दिलवाया जाएगा। लोन में 6 फीसदी की सब्सिडी मिलेगी। इससे युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। यह क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट स्कीम है। इसके तहत युवा उद्यमियों को कुछ गिरवी नहीं रखना पड़ेगा।
नोबेल शांति पुरस्कार के लिए ट्रम्प, ग्रेटा और नवेलनी का नाम

रूस के विपक्षी नेता अलेक्सी नवेलनी और पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को इस साल के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। नॉर्वे के सांसदों की समिति ने इनके नाम प्रस्तावित किए हैं। इस समिति के पास सबसे ज्यादा विजेता चुनने का रिकॉर्ड है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और गरीब देशों में कोरोना वायरस से बचाव का टीका मुहैया कराने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम कोवैक्स को भी नामित किया गया है। नोबेल अकादमी में उम्मीदवारों को नामांकित करने का 31 जनवरी आखिरी दिन था।
डॉ. अनुला को इंटरनेशनल एजुकेशन अवार्ड से नवाजा

जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अनुला मौर्य को वर्ष 2020 के लिए इंटरनेशनल सिंपोजियम एंड एजुकेशन अवॉर्ड दिया गया है। स्विटजरलैंड की स्मार्ट-सर्किट की ओर से प्रतिवर्ष उच्च शिक्षा के विभिन्न के आयामों में दिए जाने वाले पुरस्कारों में डॉ. मौर्य का चयन इनोवटिव इंफ्रास्टक्चर और लर्निंग एनवायर्नमेंट में किए महत्वपूर्ण कार्य के लिए दिया गया है। डॉ. मौर्य को महिला कुलपति के तौर पर किए गए नवाचार पर विचार करते हुए इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।
चौरी चौरा कांड पर जारी होगा डाक टिकट

चौरी चौरा घटना के शताब्दी वर्ष पर नरेंद्र मोदी डाक टिकट जारी करेंगे। घटना का शताब्दी वर्ष समारोह चार फरवरी को मनाया जाएगा। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। चौरी चौरा शहीद स्मारक समेत रेलवेव पुलिस स्टेशन और बाजार को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट: जयपुर ने सीइएससी राजस्थान ट्रॉफी जीती

सादुल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित सीइएससी राजस्थान के वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट में जयपुर की टीम ने बीकानेर ए को आठ विकेट से हराकर ट्रॉफी जीत ली। टूनामेंट में बीकानेर, जयपुर और भरतपुर की टीमों ने हिस्सा लिया। पहले मैच में बीकानेर ने भरतपुर को 10 रन से हराया। दूसरे मैच में जयपुर ने बीकानेर बी टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में बीकानेर ए और ‘जयपुर के बीच फाइनल मैच हुआ जिसमें जयपुर ने बाजी मारी। जयपुर की ओर से जसोदीप्तो सर्वाधिक 98 रन और 5 विकेट ले मेन ऑफ द सीरीज रहे।
एयर मार्शल कुमार को नया जिम्मा

एयर मार्शल राजेश कुमार ने स्ट्रैटेजिक फोर्स कमांड के नए प्रमुख का पदभार संभाल लिया। उन्होंने एयर मार्शल एन.एस. ढिल्लन की जगह ली, जो 31 जनवरी को रिटायर हो गए।
कोर सेक्टर के उत्पादन में तीसरे महीने गिरावट

कोर सेक्टर के उत्पादन में एक बार फिर गिरावट आई है। यह लगातार तीसरा महीना है, जब देश के कोर सेक्टर का उत्पादन गिरा है। दिसंबर (2020) में कोर सेक्टर का उत्पादन 1.3 फीसदी गिर गया। कोर सेक्टर के आठ उद्योगों में से छह के उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई है। सिर्फ कोयला और बिजली सेक्टर का उत्पादन बढ़ा है।
यह लगातार तीसरा महीना है, जब कोर सेक्टर के उत्पादन में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। कोर सेक्टर के उत्पादन में अक्टूबर के दौरान 0.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। पहले इसमें 2.5 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया गया था। नवंबर में कोर सेक्टर में 1.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि इसमें 2.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। दिसंबर में 1.3 फीसदी की गिरावट आई।