दो साल में 335 धार्मिक ग्रंथों को किया डिजिटल

धार्मिक पुस्तकों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर गीता प्रेस में काम कर चुके मेघ सिंह चौहान पिछले दो साल में 335 धार्मिक ग्रंथ और किताबें डिजिटल कर चुके हैं। जोधपुर के मूल निवासी मेघ सिंह चौहान 25 साल तक गीता प्रेस गोरखपुर में असिस्टेंट मैनेजर रहे। कुछ साल पहले उन्होंने गीता प्रेस की किताबों को ई-बुक में तब्दील करने की ठानी।
2017 में नौकरी छोड़ शुरू किया काम
संस्थान में नौकरी करते हुए यह संभव नहीं हुआ तो इसके लिए उन्होंने 2017 में गीता प्रेस की नौकरी छोड़ दी। नौकरी छोड़ने के बाद भी उन्हें कई जगहों से लाखों रुपए महीने के पैकेज का ऑफर मिला, लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया। उद्देश्य एक ही था कि युवाओं के हाथ में मोबाइल है तो इस मोबाइल में युवा पीढ़ी को संस्कार लाने वाली कुछ चीजें को भी उपलब्ध करवाना चाहिए। जोधपुर लौटकर 2018 से उन्होंने गीता प्रेस की किताबों को डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने के लिए काम शुरू किया।
इसके लिए गीता सेवा ट्रस्ट एप बनाने के अलावा वेबसाइट, इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप पर लाने के लिए काम शुरू किया। इसके लिए लोगों की मदद से गीता सेवा ट्रस्ट बनाया और मात्र दो साल में धर्म ग्रंथों की 335 पुस्तकों को हिंदी-अंग्रेजी की ई-बुक में बदल दिया।
मनी ट्रांसफरः आरटीजीएस कल से 24 घंटे कर सकेंगे

रिजर्व बैंक ने 1 दिसंबर 2020 से 24 घंटे आरटीजीएस सेवा शुरू करने का फैसला किया है। अभी यह सुविधा सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कार्यदिवस पर मिलती है।
‘आयुष-64’ औषधि एक एंटीवायरल दवा

‘आयुष-64’ औषधि एक एंटीवायरल दवा है – सप्तपर्ण, कुटकी, चिरायता और कुबेराक्ष से तैयार आयुष-64 मलेरिया में काम में आने वाली दवा है। जिसे एंटीवायरल के नाम से जाना जाता है। सैन्ट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंसेज (सीसीआरए) ने दवा तैयार की है। जिसका राजस्थान समेत गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल में ट्रायल चल रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार सप्तपर्ण, कुटकी, चिरायता और कुबेराक्ष से तैयार औषधि से वायरस को कम समय में खत्म कर देता है।
अतुल कुमार व छाया पंडया दिव्यांग रेल 2020 से सम्मानित होंगे

उम्मीद हेल्पलाइन फाउंडेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मान दिव्यांग रत्न 2020 के लिए अतुल कुमार पंड्या एवं छाया पांड्या का चयन किया गया है। फाउंडेशन के अध्यक्ष उत्तम जैन उम्मीद ने बताया कि विश्व विकलांग दिवस पर 3 दिसंबर को यह सम्मान दिया जाएगा। जैन ने बताया कि पूरे देश से 600 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से चयन समिति ने 111 व्यक्तियों का राष्ट्रीय सम्मान दिव्यांग रत्न 2020 के लिए चयन किया है।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 34 किलोमीटर लंबे ढिगावड़ा बांदीकुई रेलवे ट्रैक का उद्घाटन किया

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 34 किलोमीटर लंबे ढिगावड़ा बांदीकुई रेलवे ट्रैक का उद्घाटन किया। इस मौके पर ढिगावड़ा रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में रेल मंत्री ने कहा कि राजस्थान में रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण के 9 प्रोजेक्ट में 13 हजार करोड़ रुपए तथा गेज कन्वर्जन के तीन प्रोजेक्ट में 4 हजार करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। 950 किलोमीटर लंबी सात नई रेल लाइन डालने के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि पहले स्टेशनों पर कुल्हड़ में चाय मिलती थी, 2014 में केंद्र में मोदी सरकार आने से पहले स्टेशनों से कुल्हड़ गायब हो गए और प्लास्टिक के गिलासों में चाय मिलने लगी। अभी देश के 400 रेलवे स्टेशनों पर मिट्टी के कुल्हड़ में चाय मिलती है, आने वाले दिनों में सभी स्टेशनों पर कुल्हाड़ों में चाय मिलेगी, इससे पर्यावरण संरक्षण होगा, वहीं लाखों लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
दो आईटईीज ने पहली बार शुरू किया ज्वाइंट प्रोग्राम

देश की दो आईआईटीज ने मिलकर पहली बार ज्वॉइंट डॉक्टोरल प्रोग्राम शुरू किया है। इसके लिए आईआईटी गुवाहटी और आईआईटी बीएचयू के बीच करार हुआ है। संस्थान को टॉवर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में प्रतिष्ठित नहीं करते हुए नेटवर्क ऑफ एक्सीलेंस के रूप में प्रतिष्ठित करेगा। इस शैक्षणिक सहयोग से दोनों संस्थान उच्च स्तरीय अनुसंधान में महत्वपूर्ण विकास कर पाएंगे। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में भी इंटर डिसीप्लीनिरी रिसर्च के साथ ही दो संस्थानों के साथ में काम करने पर जोर दिया गया है।
बीसीसीआई ने घरेलू टूर्नामेंट के लिए राज्य संघ को चार विकल्प दिए

बीसीसीआई ने कोरोना के बीच घरेलू सीजन शुरू करने के लिए राज्य संघ को चार विकल्प दिए हैं। पहला सिर्फ रणजी ट्रॉफी का आयोजन, दूसरा सिर्फ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, तीसरा रणजी और मुश्ताक अली ट्रॉफी दोनों जबकि चौथा विकल्प सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी दोनों के आयोजन का है। बोर्ड घरेलू मैचों के लिए देश भर में 6 बायो-सिक्योर । बबल बनाएगी। इसमें 3 डिजिटल व फ्रेंडली वेन्यू पर बनाए जाएंगे। घरेलू सीजन दिसंबर से शुरू हो सकता है।
येहुआला बनी दिल्ली हाफ मैराथन चैंपियन, यह देश में पहला ग्लोबल इवेंट

दिल्ली हाफ मैराथन से देश में ग्लोबल इवेंट की वापसी हो गई। इथोपिया के एमेडेवर्क वालेलेग्न और यलेमजर्फ येहुआला क्रमशः पुरुष व महिला वर्ग में कोर्स रिकॉर्ड के साथ चैंपियन बने। बायो-सिक्योर माहौल में हुई दौड़ में वालेलेग्न (58.53 मिनट) ने गत चैंपियन एंडमलेक बेलिहु को हराकर गोल्ड जीता। वालेलेग्न ने गुए एडोला (59.06 मिनट) का 2014 में बनाया रिकॉर्ड तोड़ा। बेलिहु ने सिल्वर व युगांडा के स्टीफन कीसा ने ब्रॉन्ज जीता। भारतीयों में टोक्यो ओलिंपिक के लिए 3 हजार मी. स्टीपलचेज में क्वालिफाई कर चुके अविनाश साबले विजेता रहे। महिला वर्ग में येहुआला ने 1:04.46 घंटे का समय लिया। सेहे गेमेचु का रिकॉर्ड तोड़ा। भारतीय वर्ग में पारुल चौधरी विजेता बनीं।
शोधगंगाः थीसिस अपलोड करने में बीकानेर विवि नबंर-1

विश्वविद्यालयों की पहचान रिसर्च से होती है। शोधगंगा की कितनी यूनिवर्सिटीज इनका इस्तेमाल कर रही है जानें इस इंफोग्राफिक्स से।
थीसिस देने में संस्थानों की स्थिति
महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर टॉप पर (2208)
एमएल एसयू उदयपुर (413)
यूनि. ऑफ राज. (311)
यूनि. ऑफ कोटा (96)
सेंट्रल यूनि. राज. (73)
एमडीएस विवि अजमेर (44)
राजस्थान टेक्नकल यूनि. (43)
राजस्थान आयुर्वेद विवि (31)
कोटा ओपन यूनि. (11)
देश में थीसिस अपलोड करने में टॉप 3 विवि
यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास (12,316)
यूनि. ऑफ कोलकाता (11,906)
सावित्रीबाई फुले, पुणे (10,561)
शोधगंगा फुल स्टेटस – 2,88,643 फुल टेक्सट थीसिस
सिनोप्सिस एमआरमी, पीडीएफ (7873)
कुल यूनिवर्सिटीज (463)
एमओयू (538)
2020 में बढ़ती संख्या
जून (2021)
जुलाई (2141)
अगस्त (3297)
सितंबर (4730)
कैमेस्ट्री (24,625)
इंजीनियरिंग (16,278)
एजुकेशन से संबंधित थीसिस अपलोड हुई है।
पीएम की वैक्सीन यात्रा

कोरोना वैक्सीन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैक्सीन यात्रा की। मोदी ने देश में तैयार हो रही कोरोना वैक्सीन का लेटेस्ट अपडेट लिया. प्रधानमंत्री देश में वैक्सीन तैयार होने वाले तीन केंद्र पर पहुंचे।
- अहमदाबाद जायडस बायोेटेक जायकोव-डी
- पूणे सीरम इस्टीट्यूट काविशील्ड
- हैदराबाद भारत बायोटेक कोवैक्सिन