मापक यंत्र एवं पैमाने

महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए प्रयोग किया जाता है – सोनार का

सोनार प्रयोग में लाया जाता है – नौसंचालकों द्वारा

सोनार (SONAR) में हम उपयोग करते हैं – पराश्रव्य तरंगों का

ध्वनि की तीव्रता को मापने वाला यंत्र है – ऑडियोमीटर

एनीमोमीटर से मापन किया जाता है – पवन वेग का

बैरोमीटर, एनीमोमीटर, हाइड्रोमीटर तथा विण्डवेन में से वायु की गति  नापी जाती है – एनीमोमीटर द्वारा

सुमेलित है

एमीटर – विद्युत धारा

टैकियोमीटर – क्षैतिज दूरियों, लंबवत उन्नयनों एवं दिशाओं का मापन

पाइरोमीटर प्रयोग किया जाता है – उच्च ताप के मापन में

ताप विद्युत-तापमापी, विकिरण तापमापी, गैस – तापमापी तथा द्रव-तापमापी  में से पाइरोमीटर कहा जाता है –  किरण-तापमापी को

वह थर्मामीटर, जो 2000°C मापने हेतु उपयुक्त हो, वह है – पूर्ण विकिरण पाइरोमीटर

पाइरहिलियोमीटर का प्रयोग किया जाता है –  सोलर रेडिएशन को नापने के लिए

मनोमीटर के द्वारा की जाती है   – गैसों के दाब की माप

पारिस्थितिक दबाव (Atmospheric Pressure) की इकाई है – बार (Bar)

1 किग्रा./– दाब समतुल्य है – 1.0 बार के

 तेल का एक ‘बैरेल’ होता है – लगभग 159 लीटर

लंबाई की न्यूनतम इकाई है – फर्मीमीटर

सुमेलित है

क्यूसेक – प्रवाह की दर

बाइट – कंप्यूटर

रिक्टर – भूकंप की तीव्रता

बार – दाब

क्यूसेक में मापा जाता है। –  जल का बहाव

 नॉट, डॉब्सन, प्वॉज तथा मैक्सवेल में से वायुमंडल के ओजोन परत की मोटाई नापने वाली इकाई है –  डॉन्सन

सुमेलित है

उपकरण/यंत्र – मापन की राशि

हाइग्रोमीटर – सापेक्ष आर्द्रता

स्प्रिंग तुला – भार

सुमेलित है

ओडोमीटर – वाहनों के पहियों द्वारा तय की गई दूरी मापने का यंत्र

ओन्डोमीटर – विद्युत-चुंबकीय तरंगों की आवृत्ति मापने का यंत्र

ऑडियोमीटर – ध्वनि-तीव्रता मापक युक्ति

वायुमंडलीय दाब को मापने में उपयोग किया जाता है – बैरोमीटर का

साधारणतः बैरोमीटर में प्रयोग होता है –  पारे का

दूध का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात किया जा सकता है – लैक्टोमीटर से

थर्मोरेसिस्टर एक उपकरण है, जो कार्य करता है  – इलेक्ट्रॉनिक थर्मामीटर की भांति

सही सुमेलित है-

स्टेथोस्कोप – हृदय की ध्वनि सुनने के लिए

स्फिग्नोमैनोमीटर – रक्त चाप मापने के लिए

कैरेटोमीटर – सोने की शुद्धता पता लगाने के लिए

लक्समीटर – प्रकाश की तीव्रता मापने के लिए

रक्त दाब नापने के यंत्र का नाम है – स्फिग्नर्नामैनोमीटर

राडार उपयोग में आता है – रेडियो तरंगों द्वारा वस्तुओं की स्थिति ज्ञात करने में

सुमेलित है

 मैनोमीटर – दाब

काब्युरेटर – आंतरिक दहन इंजन

कार्डियोग्राम – हृदय गति

सीस्मोमीटर – भूकंप तरंगों की तीव्रता

फोनोमीटर का उपयोग किया जाता है – ध्वनि की तीव्रता एवं स्पंदन आवृत्ति के मापन में

झूठ का पता लगाने वाला यंत्र है –  पोलीग्राफ

हिमनदी की चाल, जनसंख्या वृद्धि, भूकंप की तीव्रता तथा पृथ्वी के अंदर का तापमान में से रिक्टर पैमाने पर मापी जाती है  – भूकंप की तीव्रता

रिक्टर पैमाना मापने के लिए प्रयोग होता है – भूकंपीय लहरों का आयाम

वह सुमेलित है

सेल्सियस    ताप

किलोवॉट आवर    – विद्युत

आर एच गुणक – रक्त

रिक्टर पैमाना – भूकंप

भूकंपमापी यंत्र है  – सीस्मोग्राफ

‘सीस्मोग्राफ रिकॉर्ड करता है –  भूचाल

सुमेलित है

भूकंप – सीस्मोग्राफ

ऊंचाई – अल्टीमीटर

Leave a Reply